Advertisement

LIC के लिए आज बड़ा दिन... शेयर पहली बार लिस्टिंग प्राइस के पार, 900 रुपये तक पहुंचा भाव

LIC Share Cross Listing Price : मंगलवार को Share Market में कारोबार शुरू होने के साथ LIC Share सुबह 9.15 बजे पर 855.95 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था, लेकिन घंटेभर के कारोबार के बाद ही इसने रॉकेट की रफ्तार से भागते हुए 900 रुपये का हाई लेवल छू लिया.

17 मई 2022 को शेयर बाजार में डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था एलआईसी का शेयर 17 मई 2022 को शेयर बाजार में डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था एलआईसी का शेयर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) के लिए मंगलवार को दिन मंगलमय साबित हुआ. दरअसल, शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद एलआईसी का शेयर जोरदार तेजी लेते हुए बंद हुआ. यही नहीं पहली बार LIC Stock अपने लिस्टिंग प्राइस के पार पहुंचते हुए 900 रुपये का स्तर छू लिया. बता दें कि मई 2022 में एलआईसी के शेयर Stock Market में लिस्ट हुए थे और बीएसई पर इनका लिस्टिंग प्राइस 867 रुपये था. 

Advertisement

छह महीने में 44% चढ़ा शेयर का भाव
LIC के शेयरों में बीते कुछ समय से लगातार तेजी का सिलसिला देखने को मिल रहा है. इसका अंदाजा कंपनी में निवेशकों को मिले रिटर्न का आंकड़ा देखकर लगाया जा सकता है. बीते एक साल में एलआईसी इन्वेस्टर्स (LIC Investors) को 27 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है, तो वहीं बीते छह महीने में LIC Share की कीमत में 44 फीसदी का उछाल आया है. पिछले एक महीने में ये 11 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है और पांच दिनों में इसमें 7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. 

ऑल टाइम हाई पर LIC स्टॉक
मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार शुरू होने के साथ LIC Share सुबह 9.15 बजे पर 855.95 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था और घंटे भर लगभग इसी स्तर पर कारोबार किया. लेकिन सुबह 10.15 बजे के बाद शेयर ने रफ्तार पकड़नी शुरू की और ये मार्केट में कारोबार आगे बढ़ने के साथ और भी तेज होती गई. इस दौरान LIC का शेयर 900 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. हालांकि, शेयर मार्केट बंद होते-होते इसमें मामूली गिरावट आई, लेकिन इसके बावजूद ये 4.53 फीसदी की तेजी के साथ 893.50 रुपये पर पहुंचकर क्लोज हुआ. 

Advertisement

867 रुपये पर हुई थी बीएसई पर लिस्टिंग
गौरतलब है कि LIC के शेयरों की लिस्टिंग 17 मई 2022 को हुई थी और शेयर मार्केट में ये डिस्काउंट पर लिस्ट हुए थे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर एलआईसी के शेयर की लिस्टिंग 81.80 रुपये या 8.62 फीसदी डिस्काउंट पर 867.20 रुपये पर हुई थी. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ये स्टॉक 872 रुपये पर लिस्ट हुआ था. हालांकि, डिस्काउंट पर लिस्ट होने के बाद भी उस समय इसका मार्केट कैप (LIC MCap) 5.6 लाख करोड़ रुपये था और इस हिसाब से ये देश की पांचवीं बड़ी कंपनी बन गई थी. 

देश का सबसे बड़ा IPO लाई थी एलआईसी
एलआईसी ने देश के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ (LIC IPO) पेश किया था. इसका साइज 21,000 करोड़ रुपये था. इस आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के लिए 4 मई 2022 को ओपन किया गया था और निवेशकों ने 9 मई तक इसमें पैसे लगाए थे. ये इश्यू 2.94 गुना सब्सक्राइब्ड होकर बंद हुआ था. आईपीओ के तहत इसके शेयरों का प्राइस बैंड 902-949 रुपये निर्धारित किया गया था. यहां बता दें कि इस आईपीओ के जरिए सरकार ने कंपनी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement