Advertisement

UPI का जलवा! अगस्त में बना बड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ट्रांजेक्शन 10 अरब पार

होटल्स से लेकर सब्जी बेचने वाले तक अब यूपीआई के जरिए पेमेंट लेने लगे हैं. इस वजह से लगातार यूपीआई का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. अगस्त के महीने में बड़ा रिकॉर्ड बना है. UPI के जरिए पहली बार लेनदेन का आंकड़ा 10 अरब के पार पहुंच गया है.

अगस्त में UPI के जरिए हुआ जमकर ट्रांजेक्शन. अगस्त में UPI के जरिए हुआ जमकर ट्रांजेक्शन.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) से ट्रांजेक्शन के मामले में अगस्त में जबरदस्त रिकॉर्ड बना है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कहा कि UPI के जरिए पहली बार अगस्त में लेनदेन का आंकड़ा 10 अरब के पार पहुंच गया है.  UPI भारत में सभी रिटेल पेमेंट सिस्टम के लिए एक प्रमुख संगठन NPCI द्वारा विकसित एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है. NPCI के आंकड़े के अनुसार, यूपीआई के जरिए मंथली ट्रांजेक्शन का आंकड़ा 10 अरब को पार कर गया है. रिपोर्ट के अनुसार, 30 अगस्त तक यूपीआई से मंथली ट्रांजेक्शन का आंकड़ा 10.24 अरब पर पहुंच गया था. 

Advertisement

बढ़ रहा UPI का दायरा

अगर वैल्यू के हिसाब से देखें, तो कुल लेनदेन का आंकड़ा 15,33,645.20 करोड़ रुपये रहा. जुलाई में यूपीआई लेनदेन का आंकड़ा 9.96 अरब (996.4 करोड़) था और जून में ये आंकड़ा 9.33 अरब रहा था. यूपीआई से पेमेंट का चलन देश में बेहद तेजी से बढ़ा है. होटल्स से लेकर सब्जी बेचने वाले तक अब यूपीआई के जरिए पेमेंट लेने लगे हैं. इस वजह से लगातार यूपीआई का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. 

विदेशों में भी बजा है यूपीआई का डंका

यूपीआई के स्वीकार्याता अब विदेशों में भी बढ़ने लगी है. कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दौरे पर गए थे. वहां, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) के बीच हुई मुलाकात के बाद दोनों देशों में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI को लेकर डील हुई थी. इसके बास फ्रांस में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा. यानी भारतीय पर्यटक फ्रांस में भी यूपीआई के जरिए पेमेंट करने में सक्षम होंगे.

Advertisement

ऑफलाइन पेमेंट जल्द

इस महीने MPC की बैठक के बाद रिजर्व बैंक के गवर्नर ने  UPI को लेकर बड़ा ऐलान किया था. गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि जल्द ही यूपीआई के जरिए ऑफलाइन पेमेंट किया जा सकेगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर ने UPI भुगतान को बढ़ावा देने के लिए उपायों की घोषणा करते हुए कहा कि यूपीआई लाइट (UPI Lite) पर लेनदेन की सीमा 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये किया जाएगा.

शक्तिकांत दास ने यह भी कहा था कि केंद्रीय बैंक UPILite के जरिए नियर फील्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए यूपीआई में ऑफलाइन पेमेंट शुरू करने की तैयारी कर रहा है. इसके अलावा यूपीआई प्लेटफॉर्म पर कन्वर्सेशनल पेमेट्स (Conversational Payment) सक्षम किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement