Advertisement

'बिहार में सेमीकंडक्टर की कंपनी खोलकर पछता रहे हैं...' CEO का पोस्ट वायरल, फिर जागा प्रशासन!

चंदन राज ने बिहार की पहली सेमीकंडक्टर कंपनी सुरेश चिप्स एंड सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड शुरू की थी, चंदन राज इस सेमीकंडक्टर कंपनी के फाउंडर और CEO हैं, लेकिन वो अब व्यवस्था से दुखी होकर लिख रहे हैं कि बिहार में कंपनी शुरू करना उनके जीवन का सबसे बुरा फैसला था. 

Chandan Raj Founder & CEO Chandan Raj Founder & CEO
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

'बिहार का रहने वाला हूं, बिहार में प्लांट लगाएंगे और अपने लोगों को रोजगार देंगे.' इसी सोच के साथ चंदन राज (Chandan Raj) ने बिहार के मुजफ्फरपुर में सेमीकंडक्टर का प्लांट लगा दिया. दरअसल, उद्योग के मामले में बिहार बहुत ही पिछड़ा हुआ है. इसके कई कारण हैं. लेकिन जब चंदन राज ने बिहार में पहली सेमीकंडक्टर कंपनी लगाने की घोषणा की तो, खूब सराहना हुई. 

Advertisement

लेकिन अब खुद चंदन राज अपने फैसले पर पछतावा कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर चंदन राज का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. वो लिखते हैं कि बिहार में सेमीकंडक्टर प्लांट चलाना उनके लिए सबसे मुश्किल काम है.

पहले उठाए सवाल... फिर ट्वीट डिलीट

बता दें, चंदन राज ने बिहार की पहली सेमीकंडक्टर कंपनी सुरेश चिप्स एंड सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड शुरू की थी, चंदन राज इस सेमीकंडक्टर कंपनी के फाउंडर और CEO हैं. लेकिन वो अब व्यवस्था से दुखी होकर लिख रहे हैं कि बिहार में कंपनी शुरू करना उनके जीवन का सबसे बुरा फैसला था. हालांकि बाद में उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया, अब उन्होंने इस ट्वीट को क्यों हटाया इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'जहां उनकी ये सेमीकंडक्टर की कंपनी है, उस जगह बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर भी नहीं है, सड़कें नहीं हैं, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है. इसके अलावा भी कई समस्याएं हैं.' चंदन राज की मानें तो उन्होंने हाल-फिलहाल में कई क्लाइंट खो दिए, क्योंकि उन क्लाइंट ने इन समस्याओं के चलते उनकी कंपनी के साथ काम करने से इनकार कर दिया.

Advertisement

तस्वीरों में भी आप देख सकते हैं कि चंदन का जहां ऑफिस है, वह रास्ता काफी खराब है. सड़कें बदतर स्थिति में हैं. उनका कहना है कि पिछले कई साल वो इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी समस्या को लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन समस्याएं दूर नहीं हो रही हैं. ऐसे में यहां सेमीकंडक्टर कंपनी चलाना उनके लिए चुनौती साबित हो रही है. 

हर जगह लगाई गुहार
एक यूजर के कमेंट पर जवाब देते हुए चंदन राज ने उस ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जो उन्होंने बुनियादी सुविधाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को लिखा था. जिसमें लिखा है, 'उनके इलाके में सड़कें नहीं हैं. पंचायत से जुड़े अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं. मैंने सड़क पर मिट्टी भरवा दी थी, लेकिन बारिश में मिट्टी भी बह गई.' रिपोर्ट की मानें तो अपनी समस्या को लेकर चंदन लगभग हर सरकारी दफ्तर तक पहुंचे. नेताओं के चक्कर लगाए, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों है. 

अब जागा जिला प्रशासन 
हालांकि, चंदन राज का यह पोस्ट वायरल होने के बाद मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन की प्रतिक्रिया आई है. जिसमें लिखा है कि उनके ऑफिस के रास्ते का निर्माण दशहरा के बाद शुरू कर दिया जाएगा. जिला प्रशासन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है, 'मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में उक्त पथ के निर्माण कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति पूर्व में ही दी जा चुकी है. दशहरा के तुरंत बाद उक्त पथ का निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा.' इस पोस्ट के बाद चंदन ने जिला प्रशासन का धन्यवाद किया है. 

Advertisement

जानिए कौन हैं चंदन कुमार?
मूल रूप से बिहार के रहने वाले चंदन राज ने ओडिशा के बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी (BPUT) से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. इसके बाद उन्होंने सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स, इंटेल में मलेशिया और इजराइल में, रोमानिया में सिलिकॉन सर्विस SRL और शंघाई में नोकिया बेल लैब्स समेत कई कंपनियों में जॉब भी की. वे इन कंपनियों में सीनियर पद पर रहे. फिर उन्होंने जॉब छोड़कर दिसंबर 2020 में बिहार के मुजफ्फरपुर में सुरेश चिप्स एंड सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement