Advertisement

Anil Agrawal: अरबपति ने खोल दिए सफल होने के राज! शेयर की सक्‍सेसफुल कॉमेडियन की कहानी

वेदांता के चेयरमैन और अरबपति अनिल अग्रवाल (Anil Agrawal) ने युवओं के लिए सफलता के मंत्र दिए हैं. उन्‍होंने कहा कि लोगों को वही काम करना चाहिए, जो उन्‍हें दिल से खुशी दे.

अनिल अग्रवाल ने बताए सफल होने का राज अनिल अग्रवाल ने बताए सफल होने का राज
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 09 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

अरबपति अनिल अग्रवाल (Anil Agrawal) ने सफलता के मूल मंत्र लोगों के साथ शेयर किया है. एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा कि लोगों को वैसा ही काम करना चाहिए, जिसमें उन्‍हें दिल से खुशी मिले. अगर आप दिल से कोई काम नहीं करते हैं तो  हो सकता है आप अपने काम में सफल नहीं हो. दिल की खुशी के लिए किया गया काम आपको सफलता के शिखर पर ले जा सकता है.

Advertisement

अरबपति ने कहा कि लोग लाइफ में सिर्फ तीन चीज, मान-सम्‍मान, पैसा और खुशी के लिए काम करते हैं. Anil Agrawal ने कहा कि सबसे महत्‍वपूर्ण बात यह होनी चाहिए कि आपको खुशी किस चीज में मिलती है. फिर वही काम करना चाहिए. अनिल अग्रवाल ने अपने फेसबुक पोस्‍ट में एक Video शेयर किया है, जिसमें उन्‍होंने ये सभी बातें बताई हैं. 

अरबपति ने बताई एक सफल युवा की कहानी 
अनिल अग्रवाल ने एक स्‍टोरी शेयर करते हुए कहा कि मेरे एक करीबी दोस्‍त का बेटा है, जिसने उच्‍च डिग्री हासिल की. इसके बाद उसे बैंक में एक अच्‍छी नौकरी (Bank Jobs) मिली, लेकिन उसका दिल उस काम में नहीं लगता था. बैंक में उसने करीब पांच साल तक काम किया और जब उसे लगा कि उससे अब ये काम नहीं हो पाएगा तो उसने नौकरी छोड़ दी. नौकरी छोड़ने के बाद वह अपने लक्ष्‍य की ओर बढ़ा और आज वह देश का मोस्‍ट सक्‍सेसफुल कॉमेडियन है. उन्‍होंने कहा कि उनकी खुशी कॉमेडियन बनने में थी. 

Advertisement

अरबपति ने बताए चार सबसे बड़े सबक 
कुछ दिन पहले ही वेदांता (Vedanta) के संस्‍थापक और चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agrawal) ने कहा था कि कभी भी आप काम करना शुरू करें तो यह सोचकर करें कि स्‍टॉक मार्केट (Stock Market) से जुड़ना है. अगर आप नौकरी भी कर रहे हैं तो ऐसी जगह को चुनें, जहां आपको लगे कि आपकी इनकम (Income) बढ़ रही है. कभी भी अवसर को जाने नहीं देना चाहिए, अक्‍सर लोगों को चांस लेते रहना चाहिए. उन्‍होंने तीसरा सबक देते हुए कहा कि सिर्फ आप काम करते रहिए और भगवान पर भरोसा रखिए रास्‍ता अपने आप खुलता चला जाएगा. अंतिम सबक उन्‍होंने बताया कि आलस्‍य कभी भी नहीं करना चाहिए, यह आपका सबसे बड़ा दुश्‍मन है. 

कंपनी के कर्ज को खत्‍म करने का लक्ष्‍य 
गौरतलब है कि वेदांता पर भारी कर्ज (Debt on Vedanta) है, लेकिन अरबपति का कहना है कि उनके लिए यह टेंशन की बात नहीं है. क्‍योंकि कंपनी के पास पर्याप्‍त कैश फ्लो है और वे अगले दो से 3 साल के भीतर कंपनी को कर्ज मुक्‍त कर देंगे. अरबपति ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि कर्ज को लेकर सवाल करना प्रासंगिक नहीं है, क्‍योंकि कर्ज कारोबार करने और बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए लिया जाता है. हमारा अगला टारगेट कर्ज को खत्‍म करने का है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement