Advertisement

Billionaire Net Worth: बाजार की सुनामी में बह गई Ambani-Adani की दौलत... अमीरों वाली लिस्ट में यहां पहुंचे, देखें नेटवर्थ

Mukesh Ambani-Gautam Adani Wealth: गुरुवार को शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट का असर भारतीय अरबपतियों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की नेटवर्थ पर पड़ा है और दोनों ही टॉप अरबपतियों की लिस्ट में नीचे खिसक गए हैं.

ईरान-इजरायल युद्ध के चलते बाजार में आई गिरावट से मुकेश अंबानी-गौतम अडानी का तगड़ा घाटा ईरान-इजरायल युद्ध के चलते बाजार में आई गिरावट से मुकेश अंबानी-गौतम अडानी का तगड़ा घाटा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग (Iran-Israel War) का असर बीते कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) पर दिखाई दिया था और Sensex-Nifty में बड़ी गिरावट आई थी. एक ओर सेंसेक्स 1770 अंक टूटकर बंद हुआ था, तो वहीं निफ्टी 546 अंक की गिरावट में रहा था. इस बीच मुकेश अंबानी की रिलायंस से लेकर अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. इसके असर से अमीरों की लिस्ट में Mukesh Ambani-Gautam Adani की रैकिंग पर भी असर पड़ा है. आइए जानते हैं दोनों भारतीय अरबपति की संपत्ति में कितनी गिरावट आई है. 

Advertisement

सेंसेक्स 1770, तो निफ्टी 546 अंक फिसला
सबसे पहले बात कर लेते हैं बीते कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर मार्केट में आए भूचाल के बारे में, तो बता दें कि ईरान और इजरायल के बीच जंग के हालातों के बीच मिडिल ईस्ट के तनाव का असर शेयर बाजार पर साफ देखने को मिला था. BSE Sensex अपने पिछले बंद 84,266 की तुलना में 995 अंक टूटकर 83,270 के लेवल पर खुला था और फिर मार्केट बंद होने पर ये 1769.19 अंक या 2.10 फीसदी की गिरावट लेकर 82,497.10 के लेवल पर क्लोज हुआ था. इस गिरावट के चलते बीएसई के मार्केट कैप में (BSE MCap Fall) करीब 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी आई. NSE Nifty भी 546.56 अंक या 2.12 फीसदी तक फिसलकर 25,250 के लेवल पर क्लोज हुआ था. 

Advertisement

इतनी घट गई मुकेश अंबानी की दौलत 
बाजार में गिरावट के बीच मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर (Reliance Share) बुरी तरह टूटा और ये 3.95% की गिरावट लेकर 2813.95 के लेवल पर क्लोज हुआ था. शेयर टूटने से रिलायंस का मार्केट कैप भी घटकर 19.05 लाख करोड़ रुपये रह गया. इसका असर मुकेश अंबानी की नेटवर्थ पर भी देखने को मिला. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, रिलायंस चेयरमैन की नेटवर्थ में बीते 24 घंटे में ही 4.29 अरब डॉलर या करीब 36000 करोड़ रुपये की कमी आई है. 

नेटवर्थ घटने से यहां पहुंचे अंबानी
ये इस सप्ताह लगातार दूसरी बार था, जबकि RIL Share फिसला है. इससे पहले 30 सितंबर को इसमें 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी. Mukesh Ambani Net Worth में आई इस गिरावट का असर उनकी रैकिंग पर भी पड़ा है. दरअसल, 36 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी के बाद अब मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति घटकर 107 अरब डॉलर रह गई है और इस आंकड़े के साथ दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट (Top Billionaires List) में वे दो पायदान नीचे आ गए हैं. अमीरों की लिस्ट में अब मुकेश अंबानी 14वें सबसे अमीर इंसान हैं. 

Advertisement

गौतम अडानी को भी तगड़ा झटका
रिलायंस के साथ ही शेयर बाजार की सुनामी में अडानी ग्रुप (Adani Group) की बाजार में लिस्टेड कंपनियों के शेयर भी बहते नजर आए. Adani Green Energy Share तो 4.09% फिसलकर 1807.80 रुपये पर बंद हुआ, जबकि Adani Port के स्टॉक में करीब 3 फीसदी की गिरावट आई और ये 1426.05 रुपये पर क्लोज हुआ. स्टॉक्स में गिरावट के चलते गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) 2.93 अरब डॉलर या करीब 24,600 करोड़ रुपये कम होकर 100 अरब डॉलर रह गई और वे 14वें पायदान से खिसक कर 17वें नंबर पर पहुंच गए. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement