Advertisement

Solar Basket Ball देखी है कभी? वायरल हुआ इस बिजनेस वुमन का Tweet, लोगों ने किए मजेदार रिप्लाई!

आपको बायोटेक्नोलॉजी सेक्टर की इस बिजनेस वुमन की ये पोस्ट जरूर देखना चाहिए. Solar Basket Ball की ये शानदार तस्वीरें देखने के बाद आपका भी मन करेगा कि चलो ऐसी कोई तस्वीर अपने मोबाइल फोन से उतारते हैं.

किरण मजूमदार-शॉ (फाइल फोटो) किरण मजूमदार-शॉ (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST
  • फोटो क्रेडिट को लेकर उलझा एक यूजर
  • किरण ने कहा, सब शेयर करते ऐसी पोस्ट

हमारे देश के बड़े-बड़े उद्योगपति वैसे तो सोशल मीडिया पर कम ही कुछ लिखते हैं, लेकिन कभी-कभी वो ट्विटर वगैरह पर ऐसी पोस्ट शेयर करते हैं कि बस आपका मन खुद ही उस पोस्ट ’वाह वाही’ करने लगता है. अबकी बार ऐसा ही मंत्रमुग्ध करने वाला पोस्ट किया है Biocon की चेयरपर्सन और इंडिया की फेमस बिजनेस वुमन किरण मजूमदार-शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw) ने. हालांकि एक ट्विटर यूजर फोटो के क्रेडिट को लेकर किरण मजूमदार-शॉ से उलझ भी गया...

Advertisement

नाम दिया Solar Basket Ball
किरण मजूमदार-शॉ ने ट्विटर पर एक फोटो-सीक्वेंस शेयर किया है. ये कई फोटो का एक कोलाज है. इसमें सूरज एक बास्केट बॉल की तरह नजर आ रहा, जो धीरे-धीरे बास्केट से पार जाता हुआ दिखाई दे रहा है. देखते ही देखते उनका ये ट्वीट वायरल हो गया. इसे 1900 से ज्यादा बार री-ट्वीट किया जा चुका है और 33 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. 

मजूमदार से उलझा ट्विटर यूजर
Sri Vis नाम का एक ट्विटर यूजर इस पोस्ट में लगे फोटो के क्रेडिट को लेकर किरण मजमूदार-शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw)से उलझ गया. उसने लिखा कि इस फोटोग्राफर को क्रेडिट देना चाहिए.

इस पर मजूमदार ने लिखा कि दुर्भाग्यवश उन्हें फोटोग्राफर का नाम नहीं पता, लेकिन उन्हें लगा कि इस फोटो-सीक्वेंस को ज्यादा लोगों के पास तक पहुंचना चाहिए. 

Advertisement

बाद में Sri Vis ने फोटो के साथ डिस्क्लेमर लगाने के लिए कहा. इस पर किरण ने लिखा कि क्या इसके लिए डिस्क्लेमर देने की जगह है? हर कोई रोचक वीडियो शेयर करता है.

लोगों ने किए मजेदार रिप्लाई

किरण की इस पोस्ट पर बाकी कई और लोगों ने भी शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. 

ये भी पढ़ें:  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement