Advertisement

क्या फिर बिगड़ गई बात? अचानक बड़ा फैसला... बेटी जयंती की जगह अब पिता ने इन्हें सौंपी Bisleri की कमान!

बेटी Jayanti Chauhan की कारोबार संभालने की इच्छा न होने के चलते अब रमेश चौहान ने सीईओ एंजेलो जॉर्ज (Angelo George) को कंपनी के प्रबंधन का प्रभार सौंप दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह कदम पूर्व नियोजित (Pre-Planned) नहीं था, यानी ये फैसला अचानक से लेना पड़ा है.

बिसलेरी की कमान सीईओ एंजेलो जॉर्ज के हाथ बिसलेरी की कमान सीईओ एंजेलो जॉर्ज के हाथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

टाटा ग्रुप (Tata Group) के साथ डील कैंसिल होने के बाद ऐसी खबरें चर्चा में थीं कि अब देश में पैकेज्ड वाटर सेक्टर की दिग्गज कंपनी बिसलेरी (Bisleri) को रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान (Jayanti Chauhan) चलाएंगी. लेकिन लगता है बाप-बेटी के बीच भी बात नहीं बन पाई है और एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की कमान कंपनी के सीईओ एंजेलो जॉर्ज (Angelo George) के हाथ होगी. 

Advertisement

रमेश चौहान ने अचानक लिया फैसला
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बिसलेरी (Bisleri) को चलाने की जिम्मेदारी संभालने को लेकर रमेश चौहान और जयंती चौहान के बीच मतभेद की बातें सामने आ रही हैं. बेटी की कारोबार संभालने की इच्छा न होने के चलते अब रमेश चौहान ने सीईओ एंजेलो जॉर्ज को कंपनी के प्रबंधन का प्रभार सौंप दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह कदम पूर्व नियोजित (Pre-Planned) नहीं था, यानी ये फैसला अचानक से लेना पड़ा है. 

बेटी को जिम्मेदारी सौंपना चाहते थे चौहान 
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (TCPL) को 7,000 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने से पीछे हटने के बाद, रमेश चौहान अपनी इकलौती बेटी जयंती को ही बिसलेरी की कमान सौंपना चाहते थे. इस मामले से जुड़े सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि जयंती की अनिच्छा के कारण उन्होंने अब सीईओ एंजेलो जॉर्ज को अपने नियंत्रण सौंपने का फैसला किया है.

Advertisement

इसलिए कंपनी बेचने का बनाया था मन
गौरतलब है कि बिसलेरी जैसे कम मार्जिन वाले व्यवसाय को चलाने में जयंती चौहान की अनिच्छा के कारण ही रमेश चौहान ने बड़ी हिस्सेदारी Tata Group को बेचने का फैसला किया था. इसके बाद पिछले साल नवंबर 2022 में उन्होंने इसका सौदा टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के साथ करना चाहते थे. चौहान ने उस समय बिजनेस टुडे को बताया था कि वह एक उपयुक्त खरीदार की तलाश कर रहे हैं, क्योंकि बेटी जयंती की कारोबार में कोई दिलचस्पी नहीं है.

CEO के साथ जुड़ी रहेंगी जयंती 

टाटा के साथ डील टूटने के बाद चर्चा थी कि जयंती अब पारिवारिक कारोबार में दिलचस्पी दिखा रही हैं और नई रणनीति के तहत कारोबार को आगे बढ़ाने की तैयारी में हैं. इस बीच आईपीएल टीमों के साथ बिसलेरी की साझेदारी में भी उनकी बड़ी भूमिका बताई जा रही थी. लेकिन फिलहाल, चीजें थोड़ी अधर में हैं, क्योंकि बेटी जयंती ने पैकेज्ड पानी के कारोबार की कमान संभालने से दूर रहने का फैसला किया है. हालांकि, जयंती सीईओ एंजेलो जॉर्ज के साथ बिसलेरी इंटरनेशनल में अहम भूमिका में रहेंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement