
क्रिप्टो मार्केट में जारी रैली के बीच सबसे प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) ने इतिहास रच दिया है. अब एक बिटकॉइन की कीमत 1,00,000 डॉलर के पार निकल गई है. भारतीय करेंसी में देखें, तो Bitcoin Price 87 लाख रुपये से ज्यादा हो गया है. खास बात ये है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की धमाकेदार जीत के बाद से ही बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी में तूफानी तेजी जारी है और इसकी कीमत में करीब 50 फीसदी का उछाल देखने को मिल चुका है.
डोनाल्ड ट्रंप की जीत ने कैसे दिखाया कमाल
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को क्रिप्टो समर्थक के रूप में देखा जाता है और इसका अंदाजा उनकी चुनावों में जीत के बाद Bitcoin की कीमत में आए ताबड़तोड़ उछाल को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है. गुरुवार 5 दिसंबर 2024 को बिट्कॉइन 100,027 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. बिटकॉइन ने पहली बार ये आंकड़ा पार किया है. क्रिप्टोकरेंसी में ये तेजी ट्रंप के जीत के बाद आई है और एक्सटर्स् इसके जारी रहने की उम्मीद जता रहे हैं. बता दें कि जनवरी 2025 में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.
बिटकॉइन में तेजी से ट्रंप कनेक्शन
अब बात करते हैं कि आखिर ऐसा क्या कनेक्शन है कि डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से बिटकॉइन रॉकेट की रफ्तार से भागता हुआ नजर आ रहा है, तो बता दें कि क्रिप्टो ट्रेडर्स को उम्मीद है कि ट्रंप प्रशासन Cryptocurrency फ्रेंडली पॉलिसी ला सकते हैं. वहीं बीते दिनों आई एक विदेशी रिपोर्ट कहा गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति की सोशल मीडिया कंपनी क्रिप्टो ट्रेडिंग Bakkt को खरीदने की तैयारी में है. Donald Trump को पहले से ही क्रिप्टो फ्रैंडली माना जाता है और अब उनकी कंपनी के इस प्लान का असर भी क्रिप्टो मार्केट में साफ देखने को मिला है.
अभी जारी रह सकती है तेजी
Bitcoin में जो तूफानी तेजी जारी है, वो हाल-फिलहाल थमती नजर नहीं आ रही है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि Trump के प्रो-क्रिप्टो एजेंडे और एटकिंस के नेतृत्व के साथ क्रिप्टो मार्केट में बहार जारी रह सकती है और क्रिप्टोकरेंसी की व्यापक रूप से अपनाए जाने की संभावना है. मुड्रेक्स के सीईओ और सह-संस्थापक एडुल पटेल का कहना है कि इससे आने वाले हफ्तों में बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin Price) 120,000 डॉलर तक पहुंच सकता है.
गौरतलब है कि बीते दिनों ग्लोबल एजेंसी जेफरीज ने भी बिटकॉइन को लेकर जारी एक रिपोर्ट में बड़ी भविष्यवाणी की थी. Jefferies के ग्लोबल हेड क्रिस्टोफर बुड (Christopher Wood) ने कहा था कि अभी बिटकॉइन की रफ्तार नहीं रुकेगी और ये 1.50 लाख डॉलर तक पहुंच सकता है. हालांकि, उन्होंने मार्केट कंडीशन के हिसाब से इसके दाम में उतार-चढ़ाव की बात से इनकार नहीं किया. बुड ने भी कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के बाद बिटकॉइन ने रफ्तार पकड़ी है, क्योंकि उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी एसेट्स के लिए अपना समर्थन पेश किया है.
सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन
बता दें कि Bitcoin दुनिया की सबसे पुरानी और पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी है. साल दर साल इसने इनवेस्टर्स का भरोसा जीता है. किसी ने Bitcoin के क्रिएटर को नहीं देखा है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस डिजिटल करेंसी को साल 2008 में बनाया गया था और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के तौर पर साल 2009 में रिलीज किया गया था. Bitcoin बनाने वाला कोई एक व्यक्ति या ग्रुप Satoshi Nakamoto नाम से जाना जाता है. इस डिजिटल करेंसी का यूज गुड्स और सर्विसेज के एक्सचेंज वैल्यू लिए भी किया जाता है और ये करेंसी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर काम करती है.