Advertisement

Bitcoin ने एक बार फिर पकड़ी रफ्तार, दो हफ्ते के हाई पर पहुंचीं कीमतें

दुनियाभर में एक बार फिर शेयर बाजारों (Stock Market) में तेजी देखने को मिल रही है. शेयर बाजारों के साथ क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) में भी एक बार फिर से रौनक लौट आई है.

Bitcoin Bitcoin
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST
  • Bitcoin सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है
  • अमेरिकी शेयर बाजारों में भी लौट गई है रौनक

दुनियाभर में एक बार फिर शेयर बाजारों (Stock Market) में तेजी देखने को मिल रही है. शेयर बाजारों के साथ क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) में भी एक बार फिर से रौनक लौट आई है. इस वजह से शनिवार को Bitcoin दो सप्ताह के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. इससे पता चलता है कि मार्केट में एक बार फिर काफी लिक्विडिटी आ गई है और इंवेस्टर्स की जोखिम लेने की क्षमता भी बढ़ी है. 

Advertisement

Bitcoin में आई इतनी तेजी
Bitcoin ने शनिवार को 41,983 डॉलर के स्तर को हिट किया. इस तरह दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी (World's Largest Cryptocurrency) ने गुरुवार के निचले स्तर से 16% की बढ़त हासिल की. Bitcoin इस साल 24 जनवरी को गिरकर 32,950.72 डॉलर के वर्ष के निचले स्तर पर आ गया था. इस तरह देखा जाए तो क्रिप्टोकरेंसी में तब से लेकर अबतक 27% की तेजी आ गई है. 

Ether ने भी 3,000 डॉलर के लेवल को छुआ
Ethereum ब्लॉकचेन नेटवर्क से संबंधित क्वाइन Ether ने 21 जनवरी के बाद पहली बार 3,000 डॉलर के लेवल को टच किया. 

शुक्रवार को Bitcoin में आई थी इतनी तेजी
Bitcoin में शुक्रवार को आई 11 फीसदी से ज्यादा तेजी मध्य जून के बाद आई सबसे ज्यादा बढ़त को दिखाती है. साथ ही यह कई हफ्तों तक गिरावट के बाद दोबारा तेजी को दिखाता है. टेक्नोलॉजी और ग्रोथ स्टॉक्स में भी एक बार फिर तेजी का सिलसिला शुरू हो गया है जो फेड दरों में इजाफा और महंगाई में वृद्धि की आशंका के चलते काफी नीचे आ गए थे.

Advertisement

अमेरिकी शेयर बाजारों में लौटी चमक
बिटक्वाइन में ऐसे समय में चमक लौटी है जब अमेरिकी शेयर बाजारों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. कंपनियों के कमाई के काफी अधिक उतार-चढ़ाव वाले नतीजों के बावजूद ये तेजी देखने को मिली है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement