Advertisement

'राहुल रच रहे हैं साजिश, मार्केट में रिटेल निवेशकों को नहीं हुआ नुकसान', BJP का पलटवार

भाजपा नेता पीयूष गोयल ने कहा कि मार्केट कैप पहली बार 400 लाख करोड़ से ज्‍यादा हो चुका है. आज भारत का इक्विटी मार्केट कैप विश्‍व की पांच बड़ी इक्विटी मार्केट में से एक हो चुका है, जिसका लाभ रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स को हुआ है.

Piyush Goyal on Stock Market Piyush Goyal on Stock Market
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 06 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) निवेशकों को गुमराह कर रहे हैं, वो साजिश रच रहे हैं. एग्जिट पोल के बाद 3 जून को विदेशी निवेशकों ने 6850 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, और फिर अगले दिन यानी 4 जून को सस्ते में बेचा, तो नुकसान विदेशी निवेशकों को हुआ. जबकि रिटेल निवेशकों ने गिरावट के दिन शेयर खरीदा है, उन्होंने सस्ते में खरीदकर मुनाफा कमाया है.

Advertisement

ये कहना गलत है कि निवेशकों का 30 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है. रिटेल निवेशकों को कोई नुकसान नहीं हुआ है, बल्कि उन्‍होंने लाभ कमाया है. आज भी बाजार में तेजी रही, जिसका लाभ निवेशकों का हुआ है. इसलिए पिछले दो-तीन दिन में विदेशी निवेशकों के मुकाबले भारतीय निवेशकों ने लाभ कमाया लिया है.

पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, इक्विटी बाजार में उतार-चढ़ाव चलते रहता है. पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार के कार्यकाल में शेयर बाजार का मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर का हुआ है. भारतीय इक्विटी मार्केट दुनिया की टॉप-5 मार्केट में से एक है. पीएसयू का मार्केट कैप मोदी सरकार के कार्यकाल में 4 गुना बढ़ा है.

आज से 10 वर्ष पहले यूपीए की सरकार थी, उस समय मई- 2014 तक मार्केट कैप 67 लाख करोड़ रुपये का था. जबकि मोदी सरकार वापस आ रही है. आज यानी 6 जून को 415 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप है. जो दर्शाता है कि मोदी सरकार में कितनी तरक्की हुई है.

Advertisement

म्‍यूचुअल फंड में भी कमाया लाभ: पीयूष गोयल  

इसका सबसे बड़ा लाभ भारतीय निवेशकों और उसमें भी रिटेल निवेशकों को हुआ है. रिटेल इन्‍वेस्‍टर सबसे ज्‍यादा निवेश करते हैं. विदेशी निवेशकों की कांग्रेस के समय भारतीय शेयर बाजार में ह‍िस्‍सेदारी 21 फीसदी थी, जो घटकर 16 फीसदी हो गई है. वहीं भारतीय निवेशकों की हिस्‍सेदारी 79 फीसदी से बढ़कर 84 फीसदी हो चुकी है. म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्रीज में 2014 के दौरान इसका साइज 10 लाख करोड़ था, जो पांच गुना बढ़कर 56 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. इसका भी लाभ रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स और भारतीय निवेशकों को हुआ है. 

भारतीय निवेशकों का शेयर बाजार में दबदबा! 

Piyush Goyal ने कहा कि रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स ने यह सुनिश्चित किया है कि आज भारतीय निवेशकों की मालकियत विदेशी निवेशकों से ज्‍यादा है. आज देश के कोने-कोने में भारतीय निवेशक लाभ ले रहे हैं. भारत के विकास के कारण शेयर मार्केट की वैल्‍यू बढ़ी है, जिस कारण भारत के निवेशक इसका लाभ उठा रहे हैं. रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स इश्‍योरेंस, इक्विटी और म्‍यूचुअल फंड जैसी जगहों से लाभ उठा रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement