Advertisement

8 करोड़ के IPO के लिए 1085 करोड़ का दांव, जर्जर ऑफिस की तस्वीर वायरल... ये है सच्चाई

Boss Packaging Office Photo Viral: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बॉस पैकेजिंग सॉल्यूशंस के ऑफिस की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसके 8 करोड़ रुपये के IPO को 1085 करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं.

8 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने वाली कंपनी के ऑफिस की फोटो वायरल 8 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने वाली कंपनी के ऑफिस की फोटो वायरल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

बीते दिनों दिल्ली की 2 शोरूम और 8 कर्मचारी वाली कंपनी रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल का आईपीओ (Resourceful Automobile IPO) खूब चर्चा में रहा था, जिसका इश्यू साइज 12 करोड़ रुपये था और निवेशकों ने इसमें 4800 करोड़ रुपये का दांव लगा दिया था. अब एक और SME IPO सुर्खियों में है, जिसका नाम बॉस पैकेजिंग सॉल्यूशंस (Boss Packaging Solutions) है और इसका साइज 8 करोड़ रुपये था, लेकिन इसे 1085 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं. इसके चर्चा में आने की वजह सिर्फ इसे मिला बंपर सब्सक्रिप्शन नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस कंपनी की फोटो (Viral Photo) भी है. 

Advertisement

जर्जर ऑफिस और कंपनी में 64 कर्मचारी!  
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो और डिटेल के मुताबिक, अहमदाबाद स्थित Boss Packaging 500 वर्ग गज की एक छोटी सी जगह से अपना कामकाज करती है. इस कंपनी में 64 कर्मचारी काम करते हैं और वायरल फोटो में दावा किया जा रहा है कि इसके ऑफिस की स्थिति जर्जर है, जो तस्‍वीर में भी दिखाई दे रही है. इस एसएमई आईपीओ पर निवेशक फिदा हैं और Boss Packaging IPO को 136.21 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ है. 

IPO पर फिदा हुए रिटेल निवेशक
बॉस पैकेजिंग कंपनी का आईपीओ बीते 30 अगस्त को ओपन हुआ था और निवेशकों ने इसमें 3 सितंबर तक पैसे लगाए थे. कंपनी के इश्यू का साइज 8.41 करोड़ रुपये था और इसके तहत कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 12,74,000 शेयर जारी किए थे. शेयरों के लिए प्राइस बैंड (Boss Packaging Price Band) 66 रुपये था और इसका लॉट साइज 2000 शेयरों का था यानी एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 132,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना था. अगर सब्सक्रिप्शन की बात करें तो इस आईपीओ पर रिटेल इन्वेस्टर्स फिदा नजर आए और सबसे ज्यादा 165.29% सब्सक्राइब्ड किया, जबकि अन्य कैटेगरी में इसे कुल 103.80% सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ. 

Advertisement

'कंपनी की पुरानी तस्वीरों की जा रहीं पोस्ट...'
सोशल मीडिया पर बॉस पैकेजिंग के ऑफिस की वायरल तस्वीरों पर कुछ एक्स यूजर्स ने ट्रोल का गलत तरीका बताया है. उन्होंने लिखा है कि ऑफिस की नई फोटो शेयर कर कहा है कि जो तस्वीरें जारी करते हुए इस कंपनी को ट्रोल किया जा रहा है, दरअसल वे काफी साल पुरानी हैं. कंपनी की वेबसाइट पर देखें तो यहां भी Boss Packaging Solutions का ऑफिस वायरल तस्वीरों से बिल्कुल अलग दिखाई दे रहा है. अगर इस पैकेजिंग कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ पर गौर करें, तो 31 मार्ट 2023 को कंपनी के पास 536.12 करोड़ रुपये के एसेट्स थे, तो इस साल 31 मार्च कर 766.10 करोड़ रुपये के हो गए. कंपनी का टैक्स के बाद नेट प्रॉफिट FY24 में 101.04 करोड़ रुपये रहा, जो कि इससे पिछले फाइनेंशियल ईयर में 100.51 करोड़ रुपये था. 

सवालों के घेरे में आ गया आईपीओ
पहले Resourcfull Auto और अब Boss Packaging को मिले इश्यू साइज से कई गुना सब्सक्रिप्शन के चलते ये सबकी निगाहों में आ गया है और इसके साथ ही सवाल भी खड़े होने लगे हैं. मार्केट एनालिस्ट सवाल खड़े कर रहे हैं कि आखिर कैसे इन छोटे आईपीओ को हर कैटेगरी में 100 फीसदी से ज्यादा बोलियां कैसे मिली हैं. बता दें कि इससे पहले आए रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल एसएमई आईपीओ को रिटेल कैटेगरी में 418 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. बता दें कि इस आईपीओ की लिस्टिंग कल यानी 6 सितंबर को होनी है.

Advertisement

गौरतलब है कि ये कंपनी डायवर्सिफाइड पैकेजिंग मशीन, सेल्फ अधेसिव स्टिकर लेबलिंग मशीन, कंवेयर, टर्नटेबल्स, वेब सीलर्स, इलेक्ट्रिक टनल्स आदि का विनिर्माण, आपूर्ति और निर्यात करती है. 

SEBI भी कर चुकी निवेशकों को आगाह
SME IPO में बढ़ती निवेशकों की दिलचस्पी और छोटे-छोटे इश्यू को मिल रहे तगड़े रिस्पांस को मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) ने भी संज्ञान में लिया है. इसके चलते बीते 28 अगस्त को यानी Boss Packaging IPO ओपन होने से ठीक पहले नियामक द्वारा इन्वेस्टर्स को SME निवेश में सावधानी रखने की सलाह दी थी. सेबी ने कहा था कि गलत तरीके से या हेरा-फेरी से कंपनी की पॉजिटिव कंडीशन पेश करने वाली कंपनियों से सावधान रहें और सोशल मीडिया टिप्स या किसी भी तरह की अफवाहों में न फसें. 

(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement