Advertisement

BPCL को बेचने के लिए अब सरकार कुछ नया करेगी, खूब कमाकर देती है कंपनी

सरकार अब तक BPCL के प्राइवेटाइजेशन के लिए कई बार कोशिश कर चुकी है. लेकिन बात बन नहीं पाई, ऐसे में अब सरकार इस काम को पूरा करने के लिए कुछ नया करने का सोच रही है. पढ़ें ये खबर...

BPCL को बेचने के लिए अब सरकार कुछ नया करेगी BPCL को बेचने के लिए अब सरकार कुछ नया करेगी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन से मुश्किल
  • बदल सकती हैं सेल की शर्तें

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के प्राइवेटाइजेशन के लिए सरकार अब कुछ नया करने का सोच रही है. अब तक इसे बेचने के लिए की गई कई कोशिशों में सफलता नहीं मिलने की वजह से अब इस पर नए तरीके से काम करने का विचार बनाया गया है.

बदल सकती हैं सेल की शर्तें
पीटीआई की खबर के मुताबिक सरकार का कहना है कि BPCL के बारे में फिर से विचार करने की जरूरत है. इसके कंसोर्टियम बनाने की शर्तों के मसले को सुलझाया जाना है. साथ ही भू-राजनैतिक हालातों और एनर्जी ट्रांजिशन के पहलू से भी नीति बनानी होगी.

Advertisement

सरकार बीपीसीएल में अपनी पूरी 52.98% की हिस्सेदारी बेच रही है. तीन कंपनियां इसमें अपनी रूचि जता चुकी हैं. इसमें अनिल अग्रवाल का वेदांता समूह भी शामिल है. हालांकि अभी इसके लिए फाइनेंशियल बिड मंगाया जाना अभी बाकी है.

ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन से मुश्किल
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि ग्रीन फ्यूल और रीन्यूएबल एनर्जी की तरफ बाजार का रुख होने से मौजूदा नियम-शर्तों पर BPCL का प्राइवेटाइजेशन मुश्किल है.  ऐसे में यदि कोई संभावित खरीदार है तो पूरा शेयर खरीदने के लिए उसे एक बार सोचना होगा. जबकि कंसोर्टियम बनाने के नियमों को आसान बनाने से निवेशकों को मदद मिलेगी.

इस बारे में वित्त मंत्रालय की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है. ना ही मंत्रालय को भेजे गए ई-मेल का जवाब मिला है.

इतनी है BPCL की वैल्यू
मौजूदा बाजार दर के हिसाब से BPCL में सरकार की 52.98% की हिस्सेदारी  45,000 करोड़ रुपये है. भारत पेट्रोलियम सरकार की एक प्रॉफिटेबल कंपनी है. दिंसबर 2021 में कंपनी की आय 95,000 करोड़ रुपये से अधिक थी. सरकार ने इसके लिए मार्च 2020 में  एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट आमंत्रित किए थे. नवंबर 2020 तक सरकार को इसके लिए तीन बोलियां मिली. वेदांता ग्रुप के अलावा अपोलो ग्लोबल और स्क्वेयर्ड कैपिटल की इकाई थिंग गैस ने इसमें रुचि दिखाई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement