Advertisement

ब्रिटेन के वित्त मंत्री की पत्नी के खाते में आए 120 करोड़, उठे सवाल

ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति की Infosys में 0.93 फीसदी की हिस्सेदारी है. इसके लिए Infosys ने पिछले एक साल में अक्षता मूर्ति को दो बार में कुल 1.17 करोड़ पाउंड का डिविडेंड दिया है. 

सुनक ब्रिटेन के वित्त मंत्री हैं सुनक ब्रिटेन के वित्त मंत्री हैं
aajtak.in
  • ,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • सुनक की पत्नी की Infosys में है हिस्सेदारी
  • रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ा है मामला

ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) भारतीय कंपनी Infosys में उनकी पत्नी की हिस्सेदारी की वजह से एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं. इस बार विवाद की वजह ये है कि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) को Infosys से करीब 117 करोड़ रुपये (1.17 करोड़ पाउंड) का डिविडेंड (Dividend) मिला है. ब्रिटिश समाचार पत्र 'डेली मेल' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के साथ व्यापार जारी रखने वाली कंपनी से पत्नी के डिविडेंड प्राप्त करने को लेकर सुनक को सवालों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

Infosys में अक्षता मूर्ति की है इतनी हिस्सेदारी

अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) की Infosys में करीब एक बिलियन डॉलर की हिस्सेदारी है. अक्षता मूर्ति के पिता एन. आर. मूर्ति Infosys के को-फाउंडर हैं. कंपनी की हिस्सेदारी 100 बिलियन डॉलर के पार पहुंच चुकी है.

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच कंपनी चर्चा में है. इसकी वजह ये है कि यूरोपीय देश रूस को आर्थिक रूप से अलग-थलग करने का आह्वान कर रहे हैं. लेकिन इन्फोसिस (Infosys) ने रूस में कारोबार जारी रखा है. इस वजह से 24 मार्च को एक टीवी इंटरव्यू में सुनक से कंपनी में उनकी पत्नी की हिस्सेदारी को लेकर सवाल किए गए.

अक्षता मूर्ति के खाते में आई इतनी रकम

डेली मेल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अक्षता मूर्ति की कंपनी में 0.93 फीसदी की हिस्सेदारी है. इसके लिए Infosys ने पिछले एक साल में अक्षता मूर्ति को दो बार में कुल 1.17 करोड़ पाउंड का डिविडेंड दिया है. 

Advertisement

ब्रिटेन की सबसे अमीर महिलाओं में से एक हैं अक्षता मूर्ति

अक्षता मूर्ति की 2009 में सुनक से शादी हुई थी. वह ब्रिटेन की सबसे अमीर महिलाओं में से एक हैं. उनके पास कथित रूप से महारानी से भी ज्यादा संपत्ति है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement