
हर व्यक्ति की चाहत होती है कि उसका अपना एक घर हो. सपनों का घर....सुंदर घर. लेकिन कुछ घर इतने आलीशान, भव्य और महंगे होते हैं, जिसके बारे में बहुत से लोग कल्पना भी नहीं कर पाते हैं. कुछ देशों में रियल एस्टेट (Real Estate) महंगे हैं तो कुछ देशों में इसके रेट आसमान छू रहे हैं. आइए कुछ ऐसे ही भव्य प्रोपर्टीज के बारे में जानते हैं, जो काफी महंगे हैं. दूसरी ओर, हम बात करेंगे कुछ ऐसे देशों की जहां आप कीमत पर अपने सपनों का आशियाना खरीद सकते हैं.
ये हैं दुनिया के सबसे महंगे मकान
1. बकिंघम पैलेस, ब्रिटेन (Buckingham Palace, United Kingdom): लग्जरी मैग्जीन Luxe Digital के अनुसार यह दुनिया का सबसे महंगा घर है. इसकी कीमत 6.7 अरब डॉलर (करीब 510 अरब रुपये) आंकी गई है.
2. एंटीलिया, भारत (Antilia, India): यह भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी का घर है. Luxe Digital के मुताबिक, इस मकान का मूल्य दो अरब डॉलर आंका गया है. यह मकान चार लाख स्क्वायर फुट में फैला हुआ है. इस खूबसूरत बिल्डिंग को पारंपरिक और नेचुरल एलिमेंट्स के साथ डिजाइन किया गया है. इसमें छह फ्लोर का पार्किंग स्पेस है.
3. Villa Leopolda, France: यह एक लग्जरी प्रोपर्टी है. इसका स्वामित्व पहले बेल्जियम के राजा लियोपोल्ड द्वितीय के पास था. उसके बाद से इसका मालिकाना हक कई लोगों के पास ट्रांसफर हो चुका है. इस बिल्डिंग का इस्तेमाल फिल्म की शूटिंग के लिए भी किया गया है. Luxe Digital के मुताबिक इस मकान की कीमत 75 करोड़ डॉलर आंकी गई है.
इन देशों में मिलता है सबसे सस्ता घर
1. Greece: इस देश की राजधानी एथेंस है. MSN Money के मुताबिक, इस देश में आपको 120 स्क्वायर मीटर का घर औसतन 4,450 डॉलर यानी 3.37 लाख रुपये तक में मिल सकता है.
1. इटलीः Live and Invest Overseas के मुताबिक, यहां के कुछ प्रमुख शहरों को छोड़ दिया जाए तो प्रोपर्टी काफी सस्ते में मिल जाएगी. इस वेबसाइट के मुताबिक Sicily आईलैंड में कई ऐसे पुराने गांव हैं, जो विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए तमाम प्रोत्साहन दे रहे हैं. इस वेबसाइट के मुताबिक इस इलाके में आप एक यूरो की छोटी सी रकम में भी घर खरीद सकते हैं.
3. इक्वाडोरः इस देश पर ग्लोबलाइजेशन का बहुत असर नहीं हुआ है. आपको यहां Authentic Life मिल जाएगी. Live and Invest Overseas के मुताबिक, इस देश में आपको कई शहरों में काफी सस्ते घर मिल जाएंगे.