Advertisement

Budget Aajtak: 2024 के लोकसभा चुनाव में कौन सी उपलब्धियां गिनाएंगी स्मृति ईरानी? केंद्रीय मंत्री ने दिया जवाब

Budget Aajtak: बजट आजतक के मंच पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सिर्फ ये बजट लेकर चुनाव में नहीं जाएंगे. उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सवाल पूछते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा अमेठी क्यों नहीं आई? साथ ही कहा कि यात्रा पूरी हो गई लेकिन राहुल गांधी ये नहीं बता पाए कि देश टूटा कब था?

बजट आजतक के मंच पर चर्चा करतीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बजट आजतक के मंच पर चर्चा करतीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

बजट आजतक के महामंच पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने 2024 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनावों के लेकर कहा कि वह अमेठी में चुनाव प्रचार के दौरान किन उपलब्धियों को गिनाएंगी. 

स्मृति ईरानी ने कहा कि ऐसा कोई भी सेगमेंट नहीं है जहां मैं अपनी उपलब्धियां न गिना सकूं. स्मृति ने कहा कि सबसे पहले तो मैं ये कहूंगी कि मोदी है कि 2024 में अमृतकाल भी मुमकिन है. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि पीएम मोदी ने ये कल्पना नहीं की है कि 25 साल बाद वह प्रधानसेवक बनेंगे या नहीं, बल्कि उन्होंने बार-बार कहा कि 25 साल बाद उस बच्चे के लिए आप कैसा देश छोड़कर जाओगे. ये आज के दायित्व का हिस्सा होना चाहिए.

Advertisement

बीजेपी नेता ने बताया कि पीएम मोदी ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए क्या संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि बहुत सारी स्कीम हैं जिनकी आधारशिला 40 साल पहले रखी गई, लेकिन वह भारत की दरकार को पूरा नहीं करतीं. उनका अध्ययन करें. साथ ही कहा कि अगर गवर्नेंस में महिलाओं को हिस्सा बनाते हैं तो राष्ट्र का उत्थान इसी में छिपा हुआ है. 

स्मृति ने कहा कि एक मंत्री होने के नाते मैं कभी भी आयुष्मान भारत को कभी नहीं छोड़ूंगी. क्योंकि इससे 10 करोड़ परिवार यानी 50 करोड़ लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं. अबतक 31 करोड़ कैंसर की स्क्रीनिंग हो चुकी है. इनकी स्क्रीनिंग मुफ्त में हुई हैं. इसमें सबसे ज्यादा महिलाएं लाभान्वित हुई हैं. स्मृति ईरानी ने कहा कि 2024 में होने वाले चुनाव में विजिनरी प्राइम मिनिस्टर के लिए वोट मांगूंगी. मैं भारत के भविष्य के लिए वोट मांगूंगी.

Advertisement

क्या चुनावी प्रचार में भाषण देने के लिए स्मृति ईरानी ने कई भाषाएं सीखी हैं. इस पर उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव प्रचार के लिए कोई भाषा नहीं सीखी है. उन्होंने कहा कि मेरे नाना बंगाली हैं, नानी असम से हैं, दादा पंजाबी है, दादी महाराष्ट्रियन हैं और पति गुजरात से हैं. इसलिए इतनी भाषाएं आती हैं. उन्होंने कहा कि मैं जब बंगाल या त्रिपुरा जाती हूं, तो वहां के लोग उम्मीद करते हैं कि बांग्ला भाषा में बोलूं.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement