Advertisement

किसान आंदोलन के साल में बंपर हुई अनाज की पैदावार, बनाया नया रिकॉर्ड  

वर्ष 2020-21 में भारत में खाद्यान्न का उत्पादन 2.66 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 30.54 करोड़ टन तक पहुंच जाने का अनुमान है. पिछले साल अच्छे मॉनसून के बाद चावल, गेहूं और दालों की अच्छे पैदावार की वजह से खाद्यान्न का उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है. 

बंपर उत्पादन का अनुमान (फाइल फोटो: PTI) बंपर उत्पादन का अनुमान (फाइल फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST
  • चावल, गेहूं और दालों की अच्छी पैदावार
  • अच्छे मॉनसून की वजह से बढ़ी पैदावार

फसल वर्ष 2020-21 में भारत में खाद्यान्न  (Foodgrain) का उत्पादन 2.66 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 30.54 करोड़ टन तक पहुंच जाने का अनुमान है. पिछले साल अच्छे मॉनसून के बाद चावल, गेहूं और दालों की अच्छी पैदावार की वजह से खाद्यान्न का उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है. 

कृषि मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. मंत्रालय ने बताया है कि इसके पहले यानी फसल वर्ष 2019-20 में खाद्यान्न उत्पादन 29.75 करोड़ टन था, जो इसके पहले का एक रिकॉर्ड था. 

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले साल ही केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों में बदलाव के विरोध में किसान आंदोलन शुरू हुआ था और लगातार कई महीने यह आंदोलन जारी रहा. अब भी यह आंदोलन जारी है. 

किसानों के साथ सरकार को भी क्रेडिट! 

न्यूूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों, वैज्ञानिकों की मेहनत के अलावा केंद्र सरकार की नीतियों को भी इसका क्रेडिट दिया.

आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020-21 में चावल का उत्पादन 12.14 करोड़ टन होने का अनुमान है, जबकि इसके पिछले वर्ष में चावल का उत्पादन 11.88 करोड़ टन था. 

इसी तरह साल 2020-21 में गेहूं का उत्पादन रिकॉर्ड  10.87 करोड़ टन होने का अनुमान है, जबकि इसके पिछले साल में गेहूं का उत्पादन 10.78 करोड़ टन हुआ था. साल 2020-21 में मोटे अनाज का उत्पादन 4.96 करोड़ टन होने का अनुमान है, जबकि साल 2019-20 में इसका उत्पादन 4.77 करोड़ टन का था. 

Advertisement

दालों का उत्पादन

इसी तरह साल 2020-21 में दालों का उत्पादन  2.55 करोड़ टन होने का अनुमान है, जो कि एक साल पहले 2.30 करोड़ टन था. साल 2020-21 में तिलहन का उत्पादन 3.65 करोड़ टन होने का अनुमान है, जबकि एक साल पहले इसका उत्पादन 3.32 करोड़ टन का था. 

विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के आधार पर कृषि मंत्रालय यह अनुमान जारी करता है. साल 2020-21 में गन्ने का उत्पादन बढ़कर 39.27 करोड़ टन का हुआ, जबकि इसके साल पहले यह 37.05 करोड़ टन का था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement