Advertisement

Business Idea: सिर्फ 50 हजार की मशीन से शुरू करें ये धांसू काम, कस्टमर बच्चे से लेकर जवान तक

50 हजार की इस मशीन से आप घर बैठे बिजनेस की शुरुआत (New Business) कर सकते हैं. इससे आपके महीने की कमाई 50 से 60 हजार रुपये तक हो सकती है. यानी कि आप एक महीने में ही अपनी लागत भी निकाल सकते हैं.

50 हजार की मशीन से शुरू करें ये बिजनेस (Forbes) 50 हजार की मशीन से शुरू करें ये बिजनेस (Forbes)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 21 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

हर कोई अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है, लेकिन पैसे की कमी के कारण बहुत से लोग बिजनेस (Business Idea) करने का सपना बीच में ही छोड़ देते हैं. हालांकि कई ऐसे कारोबार हैं, जिसके लिए आपको ज्‍यादा पैसा खर्च करने की आवश्‍यकता नहीं है. आज हम एक ऐसे ही कारोबार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप सिर्फ 40 से 50 हजार की मशीन की मदद से शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस की खूब डिमांड रहती है. कोई भी इसे शुरू कर सकता है और मोटी कमाई कर सकता है. आइए जानते हैं इस बिजनेस की पूरी डिटेल... 

Advertisement

50 हजार की इस मशीन से आप घर बैठे बिजनेस की शुरुआत (New Business) कर सकते हैं. इससे आपके महीने की कमाई 50 से 60 हजार रुपये तक हो सकती है. यानी कि आप एक महीने में ही अपनी लागत भी निकाल सकते हैं. लेकिन आपको लगन और पूरी मेहनत के साथ काम करना पड़ेगा, तभी आप ज्‍यादा से ज्‍यादा पैसे कमा सकते हैं. 

क्‍या है ये बिजनेस? 
दरअसल, हम बात कर रहे हैं प्रिंटेड टीशर्ट बिजनेस (Printed T-Shirt Business) के बारे में... ये इतना आसान बिजनेस है कि कोई भी इसे कर सकता है. मौजूदा समय में प्रिंटेड टीशर्ट की डिमांड खूब है. भारत में रहने वाले ज्‍यादातर युवा प्रिंटेड टीशर्ट पहनना पसंद करते हैं. इस हिसाब से अगर आप प्र‍िंटेड टीशर्ट का कारोबार करते हैं तो आपकी मंथली कमाई 50 से 60 हजार या उससे भी ज्‍यादा हो सकती है. 

Advertisement

किसी फैक्‍ट्री या दुकान की जरूरत नहीं
अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपको किसी दुकान या फैक्‍ट्री खोलने की आवश्‍यकता नहीं होगी. घर से ही आप ये कारोबार कर सकते हैं. इसे शुरू करना कोई मुश्किल भरा काम नहीं है. सिर्फ प्‍लेन टीशर्ट और मशीन की आवश्‍यकता होगी. प्‍लेन टीशर्ट को प्रिंट करके आप इसे मार्केट में दोगुने दाम पर बेच सकते हैं. 

कैसे शुरू करें ये कारोबार? 
सबसे पहले आपको प्रिंटिंग मशीन की आवश्‍यकता होगी. ध्यान दीजिए टीशर्ट प्रिंटिंग मशीन की कीमत 10 हजार रुपये से शुरू होती हैं, जबकि एक अच्‍छी क्‍वॉलिटी के मशीन के लिए आपको 40 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. वहीं टीशर्ट ऑनलाइन स्‍टोर्स Amazon, Flipkart, Ajjio से खरीद सकते हैं. ताकि आप प्‍लेन टीशर्ट पर प्रिंटिंग करके मार्केट में सेल कर सकें. 

कितनी पड़ेगी लागत? 
टीशर्ट प्रिंटिंग बिजनेस के लिए टीशर्ट प्रिंटिंग मशीन और प्लेन टीशर्ट खरीदने होंगे, ध्यान रहे प्लेन टीशर्ट खरीदने के लिए हॉलसेल मार्केट में कीमत सिर्फ 40-50 रुपये से शुरू होती हैं. इसके अलावा, टीशर्ट पर छापने वाले स्टिकर की जरूरत होगी. ये सभी रॉ मैटेरियल और मशीन की कॉस्‍ट मिलाकर 60 हजार रुपये हो सकती है. 

कितनी होगी कमाई? 
मुनाफे की बात करें तो एक प्‍लेन टीशर्ट की कीमत 40 हजार रुपये है और फिर इस प्‍लेन टीशर्ट को प्रिंट कर देते हैं तो आप इसे दोगुने और तिगुने दाम पर बेच सकते हैं. इस हिसाब से शुरुआत में ही आपको 50 से 60 हजार रुपये मंथली कमाई हो सकती है. हालांकि डिमांड के हिसाब से आप और ज्‍यादा कमाई कर सकते हैं. 

Advertisement

मार्केटिंग कैसे करनी चाहिए? 
बिजनेस शुरू करने के बाद आप प्रिंटेड टीशर्ट की मार्केटिंग (Printed T-shirt Marketing) ऑनलाइन स्टोर जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजन व अन्य ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से लिस्टिंग करवा ले, या फिर आप अपने नजदीकी मार्केट में जाकर कपड़ों की दुकानदारी करने वालों से संपर्क करें और आपना माल सप्लाई कर सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement