Advertisement

Business Idea: बिना पैसे लगाए शुरू हो जाएगा ये बिजनेस, फिर मुनाफा ही मुनाफा... होगी इतनी कमाई!

हम जिस बिजनेस की बात कर रहे हैं, उस बिजनेस की शुरुआत करना भी बेहद आसान है. यह इस युग में कम निवेश में तगड़ा मुनाफा देने वाला बिजनेस (High Profit Giving Business) है.

Business Idea (Meta AI) Business Idea (Meta AI)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 30 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

अगर आप भी नौकरी छोड़कर कोई कारोबार शुरू करना चाहते हैं और कम समय में ज्‍यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए एक शानदार बिजनेस ऑ‍प्‍शन है, जो बिना किसी निवेश के शुरु हो जाएगा और कुछ ही समय में आपको मुनाफा कराने लगेगा. यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें ज्‍यादा से ज्‍यादा मुनाफा हो सकता है. हालांकि इसके आपके पास कोई दुकान या स्टोर रूम होना बेहद जरूरी है. 

Advertisement

हम जिस बिजनेस की बात कर रहे हैं, उस बिजनेस की शुरुआत करना भी बेहद आसान है. यह इस युग में कम निवेश में तगड़ा मुनाफा देने वाला बिजनेस (High Profit Giving Business) है. आप पुराना सामान (old stuff) बेचने का ऑफलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक Thrift Store खोलना होगा. 

पुराने सामान का ऑनलाइन बिजनेस बिना लागत वाला है. जिन लोगों के घरों में पड़ा सामान किसी यूज का नहीं है, वो दे जाएंगे और जिनके यूज का सामान है वो खरीद ले जाएंगे. इससे आप लोगों की मदद भी करेंगे और नया सामान बनाने में जो कार्बन उत्सर्जन होता है, वह भी कम होगा. यानी कि पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी. आप अपने इस स्‍टोर में ऐसे सामान रखें, जो रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करते हों. 

Advertisement

किन समानों को करना चाहिए स्‍टोर 
लोगों की जरूरत पूरा करने वाले समानों को ही खरीदना और बेचना चाहिए. बहुत से लोगों के घरों में इस्त्री करने वाला प्रेस रखा होता है. कभी-कभी लोगों को पसंद नहीं होता तो दूसरा खरीद लेते हैं. ऐसे में उस सामान को वो स्टोर रूम में रखेंगे या फिर कबाड़ वाले को बेच देंगे, जहां कम पैसे मिलेंगे. ऐसे में आप चाहें तो उनका समान खरीद सकते हैं और उसमें अपना कमीश जोड़कर प्राइस टैग लगाकर रख दें. इस तरह से आप अपने स्टोर पर गैस चूल्हा, कूलर, पंखा, स्मार्ट टीवी, मोबाइल, गीजर, स्टडी लैंप जैसे तमाम चीजें रख सकते हैं. 

इस बिजनसे से होगी बंपर कमाई
इस बिजनेस में घाटा होने का सवाल बेहद कम है. प्रोडक्ट की डिमांड के हिसाब से आप इसमें मुनाफा कमा सकते हैं. आप कभी-कभी इसमें डबल मुनाफा भी कमा सकते हैं, वह भी किराया और कमीशन हटाकर.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement