Advertisement

Business News Updates: वित्त मंत्री की बैंक प्रमुखों के साथ बैठक, मोरेटोरियम पर SC का फैसला, जानें बड़ी खबरें

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 सितंबर 2020, 11:21 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को बैंकों और एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों) के प्रमुखों के साथ एक समीक्षा बैठक कीं. उन्होंने बैंकों से कहा कि लोन देने से घबराएं नहीं. इस बैठक का मकसद कोविड-19 से जुड़े वित्तीय दबाव के समाधान के लिए वन टाइम लोन रीस्ट्रक्चरिंग योजना का सुचारू तरीके से और तेजी से क्रियान्वयन सुनिश्चित करना था. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को लोन मोरेटोरियम पर बड़ा फैसला दिया. दिनभर की कारोबार जगत से जुड़ी खबरें यहां पढ़िये.

11:21 PM (4 वर्ष पहले)

EESL कंपनी टाटा और हुंडई से खरीदेगी 250 इलेक्ट्रिक कार

Posted by :- Amit kumar Dubey


भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के अंदर आने वाली कंपनी सुपर एनर्जी सर्विस कंपनी (EESL) टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर इंडिया से 250 इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद करेगी. इन कंपनियों का चयन एक अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है, जिसका उद्देश्य भागीदारी को बढ़ावा देना था.

इलेक्ट्रिक वाहनों पर सरकार का फोकस
9:11 PM (4 वर्ष पहले)

कोरोना संकट के बीच लक्ष्य से ज्यादा सड़क निर्माण

Posted by :- Amit kumar Dubey

 सरकार ने कोरोना संकट के बीच रोड बनाने का जो लक्ष्य रखा था, उसे हासिल कर लिया है. इस वर्ष अप्रैल से अगस्त के दौरान 2771 किलोमीटर के लक्ष्य के मुकाबले 3181 किलोमीटर लंबा सड़क का निर्माण किया गया.

8:13 PM (4 वर्ष पहले)

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कराने के लिए भी फास्टैग अनिवार्य

Posted by :- Amit kumar Dubey

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने फास्टैग को लेकर एक नया नियम जारी किया है. नए नियमों के मुताबिक अब कार का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कराने के लिए भी फास्टैग अनिवार्य कर दिया है. यह 1 अप्रैल, 2021 से लागू किया जाना प्रस्तावित है.

7:05 PM (4 वर्ष पहले)

सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स में सुधार

Posted by :- Amit kumar Dubey

 कोराना संकट और लॉकडाउन की वजह से मांग और कारोबारी परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स अगस्त- 2020 में उछलकर 41.8 पर पहुंच गया, जो एक महीने पहले यानी जुलाई में 34.2 पर था. अगस्त का आंकड़ा मार्च के बाद सबसे ऊपरी स्तर पर है.

Advertisement
5:29 PM (4 वर्ष पहले)

पढ़ें लोन मोरेटोरियम पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला

Posted by :- Amit kumar Dubey

लोन मोरेटोरियम के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लोगों को अंतरिम राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर अगस्त तक कोई बैंक लोन अकाउंट एनपीए घोषित नहीं है तो उसे अगले दो महीने तक भी एनपीए घोषित न किया जाए. 
पढ़ें पूरी खबर: मोरेटोरियम पर सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम राहत, दो महीने तक कोई भी लोन NPA नहीं  

5:26 PM (4 वर्ष पहले)

मोरेटोरियम पर SC में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की दलील

Posted by :- Amit kumar Dubey

मोरेटोरियम पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि इकोनॉमी को पटरी पर लाने के कुछ विकल्प हैं. इसमें से एक ये है कि ब्याज माफ कर दिया जाए. दूसरा ये है कि कोई बड़ा कदम उठाया जाए ताकि लोन के रीपेमेंट का बोझ कम हो सके.

4:44 PM (4 वर्ष पहले)

अब 30 नवंबर तक फाइल करें आईटीआर

Posted by :- Amit kumar Dubey
CBDT ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा बढ़ा दी है. अब टैक्सपेयर आईटीआर 30 नवंबर 2020 तक दाखिल कर सकते हैं.
3:47 PM (4 वर्ष पहले)

मोरेटोरियम पर सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम राहत-दो महीने तक कोई भी लोन NPA नहीं

Posted by :- Dinesh Agrahari
लोन मोरेटोरियम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लोगों को अंतरिम राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोई बैंक लोन अकाउंट अगले दो महीने तक भी एनपीए घोषित न किया जाए.
3:11 PM (4 वर्ष पहले)

अगस्त में सर्विस सेक्टर में सुधार

Posted by :- Dinesh Agrahari
कोरोना की वजह से सर्विस सेक्टर में हो रही गिरावट अगस्त महीने में कुछ थमी है और मामूली बढ़त देखने को मिली है. हालांकि, स्थिति अभी भी चिंताजनक ही है।
Advertisement
2:29 PM (4 वर्ष पहले)

मोरेटोरियम मामला: सरकार ने कहा कि बैंकों को नुकसान न हो

Posted by :- Dinesh Agrahari
सुप्रीम कोर्ट में लोन मोरेटोरियम मामले की सुनवाई गुरुवार को फिर शुरू हुई. सरकार की तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि बैंकिंग सेक्टर की भी रक्षा करनी होगी.
2:16 PM (4 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट पर मोरेटोरियम पर सुनवाई जारी

Posted by :- Dinesh Agrahari
सुप्रीम कोर्ट में मोरेटोरियम मामले पर सुनवाई गुरुवार को 2 बजे फिर शुरू हुई. सरकार ने कहा है ​कि बैंकों को ज्यादा नुकसान नहीं होना चाहिए.
1:09 PM (4 वर्ष पहले)

वोडा-आइडिया में भारी निवेश कर सकती है एमेजॉन

Posted by :- Dinesh Agrahari
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक एमेजॉन और अमेरिकी वायरलेस कंपनी वेरीजॉन भारतीय टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया में 30 हजार करोड़ रुपये का भारी निवेश कर सकती हैं.
12:21 PM (4 वर्ष पहले)

इंडिगो के शेयर में 3 फीसदी बढ़त

Posted by :- Dinesh Agrahari
इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब के शेयर में करीब 3% की तेजी रही और यह 1,275 रुपये के भाव पर रहा. सरकार ने एयरलाइंस को 60% घरेलू उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी है.
11:30 AM (4 वर्ष पहले)

निफ्टी में 24 अंकों की तेजी

Posted by :- Dinesh Agrahari
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों वाले निफ्टी में सुबह 11.25 तक करीब 24 अंकों की तेजी थी.
Advertisement
11:27 AM (4 वर्ष पहले)

शेयर बाजार हरे निशान में, लेकिन बढ़त बहुत कम

Posted by :- Dinesh Agrahari
शेयर बाजार वैसे तो हरे निशान में है, लेकिन बढ़त मामूली ही है. सुबह सेंसेक्स 79 अंकों की तेजी के साथ खुला था. लेकिन 11.25 बजे तक इसमें सिर्फ 40 अंकों की बढ़त दिख रही है.
10:11 AM (4 वर्ष पहले)

नोटबंदी से असंगठित क्षेत्र को नुकसान: राहुल गांधी

Posted by :- Dinesh Agrahari
कांग्रेस के सभी सोशल मीडिया एकाउंट पर जारी अपने वीडियो में राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी से किसान, मजदूर, छोटे कारोबारियों (असंगठित क्षेत्र) को नुकसान हुआ.
10:04 AM (4 वर्ष पहले)

नोटबंदी से अरबपतियों को हुआ फायदा: राहुल गांधी

Posted by :- Dinesh Agrahari
राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने कहा कि नोटबंदी हिंदुस्तान के छोटे दुकानदारों, गरीबों पर हमला था. इससे गरीब जनता को नहीं सबसे बड़े अरबपतियों को फायदा मिला.
10:02 AM (4 वर्ष पहले)

नोटबंदी हिंदुस्तान की असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण था: राहुल गांधी

Posted by :- Dinesh Agrahari
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि नोटबंदी हिंदुस्तान की असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण था.
9:08 AM (4 वर्ष पहले)

आज इकोनॉमी पर फिर आएगा राहुल गांधी का वीडियो

Posted by :- Dinesh Agrahari
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह 10 बजे अर्थव्यवस्था पर अपनी राय रखते हुए नया वीडियो जारी करेंगे. यह वीडियो कांग्रेस के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया जाएगा.
Advertisement
8:37 AM (4 वर्ष पहले)

PUBG जैसे ऐप पर बैन से चीनी कंपनियों को करोड़ों का नुकसान 

Posted by :- Dinesh Agrahari

केंद्र सरकार ने PUBG मोबाइल सहित चीन के 118 ऐप पर बैन लगा दिया है. इससे चीनी कंपनियों को करोड़ों डॉलर का नुकसान हो सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2018 में लॉन्च हुए पबजी मोबाइल के भारत में करीब 5 करोड़ गेमर थे. रिपोर्ट के अनुसार, गेम की पब्लिशर कंपनी टैन्सेंट हर महीने 70 से 80 लाख डॉलर यानी करीब 60 करोड़ रुपये की आय करती थी. 

PUBG