Advertisement

Business News Updates: देश की टॉप आईटी कंपनियां परेशान, कहा- नहीं टिक रहे हैं लोग, Tesla कार को लेकर अपडेट

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 जनवरी 2022, 7:08 PM IST

Business News Updates: कोरोना काल में भी IT कंपनियां लगातार देश की इकोनॉमी को मजबूत कर रही हैं. देश की प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी Infosys का कहना है कि चालू वित्त वर्ष में 55,000 से ज्यादा नए लोगों को नौकरी पर रखेगी. इसके अलावा लगातार नौकरी छोड़ने वालों की वजह देश की टॉप आईटी कंपनियां परेशान हो गई हैं.

Business News Updates: कोरोना काल में भी IT कंपनियां लगातार देश की इकोनॉमी को मजबूत कर रही हैं. देश की प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी Infosys का कहना है कि चालू वित्त वर्ष में 55,000 से ज्यादा नए लोगों को नौकरी पर रखेगी. इसके अलावा लगातार नौकरी छोड़ने वालों की वजह देश की टॉप आईटी कंपनियां परेशान हो गई हैं. 

7:08 PM (3 वर्ष पहले)

विनीता सिंह बनी इस नई ब्यूटी कंपनी की मालिक

Posted by :- Sharad Agarwal

SUGAR Cosmetic की को-फाउंडर विनीता सिंह अब ENN Beauty की भी मालिक होंगी. SUGAR की पेरेंट कंपनी Vellvetter Lifestyle ने इस नेचुरल स्किन और हेयर केयर ब्रांड में बहुलांश हिस्सेदारी खरीद ली है. विनीता सिंह को आजकल आप Shark Tank India शो में देख सकते हैं.

आजकल Shark Tank India में आ रही हैं विनीता सिंह
7:00 PM (3 वर्ष पहले)

BoB लॉन्च करेगा Snapdeal कार्ड

Posted by :- Sharad Agarwal

बैंक ऑफ बड़ौदा ने ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील के साथ टाई-अप किया है. बैंक अब एक को-ब्रांड कार्ड लॉन्च करेगा. ये एक कॉन्टैक्ट लैस RuPay क्रेडिट कार्ड होगा. 

BoB लॉन्च करेगा Snapdeal कार्ड
5:34 PM (3 वर्ष पहले)

Flipkart ने खरीदी Yaantra

Posted by :- Sharad Agarwal

ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने गुरुवार को इलेक्ट्रॉनिक्स री-कॉमर्स कंपनी Yaantra का अधिग्रहण कर लिया. इससे कंपनी को अपनी आफ्टर सेल सर्विस को बेहतर करने में मदद मिलेगी.

Flipkart ने खरीदी Yaantra
5:07 PM (3 वर्ष पहले)

10 जनवरी तक 1.54 लाख करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए

Posted by :- Amit kumar Dubey

आयकर विभाग ने गुरुवार को बताया कि इस वित्त वर्ष में अब तक उसने 1.59 करोड़ करदाताओं को 1.54 लाख करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए हैं. 
 

Advertisement
2:25 PM (3 वर्ष पहले)

NCLAT का CCI, Future Coupons को नोटिस

Posted by :- Sharad Agarwal

Future और Amazon के बीच जारी कानूनी लड़ाई में नया मोड़ आया है. अब एमेजॉन की याचिका पर राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) और फ्यूचर कूपंस (Future Coupons) को नोटिस भेजा है. एमेजॉन ने हाल में सीसीआई के उसके खिलाफ आए फैसले को चुनौती देते हुए ये याचिका दायर की है. CCI ने एमेजॉन और फ्यूचर कूपंस के बीच 2019 में हुई डील को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही डील की अनुमति लेने के लिए अहम जानकारियां छिपाने को लेकर एमेजॉन पर 200 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है. 

NCLAT का CCI, Future Coupons को नोटिस
12:54 PM (3 वर्ष पहले)

Adani Group ने POSCO के साथ किया MoU साइन

Posted by :- subhash suman

Adani Group ने दक्षिण कोरिया की स्टील कंपनी POSCO के साथ एक MoU पर साइन करने का गुरुवार को ऐलान किया. दोनों कंपनियां मिलकर गुजरात के Mundra में एक स्टील मिल लगाएगी. इसके ऊपर 5 बिलियन डॉलर (करीब 37 हजार करोड़ रुपये) का खर्च आएगा. 

11:43 AM (3 वर्ष पहले)

26 साल बाद भारत लौटी Yezdi Bikes

Posted by :- subhash suman

Yezdi Bikes का इंतजार अंतत: समाप्त हो गया है. कंपनी ने भारत में 26 साल बाद वापसी की है. गुरुवार को इसकी Official Launching हो गई.

11:10 AM (3 वर्ष पहले)

TCS, Wipro, Infosys जैसी कंपनियों की नौकरी छोड़कर जा रहे लोग

Posted by :- subhash suman

IT Sector इन दिनों नौकरी छोड़कर जाने वालों के कारण परेशान हैं. TCS, Wipro, Infosys जैसी कंपनियों में भी नौकरी छोड़कर जाने वाले लोगों की रफ्तार बढ़ गई है. इसकी भरपाई के लिए ये कंपनियां बड़े स्तर पर Freshers की हायरिंग कर रही हैं. Infosys आने वाले दिनों में 55 हजार फ्रेशर्स की Hiring करने वाली है, जबकि Wipro 30 हजार फ्रेशर्स को हायर करने की तैयारी में है. 

9:55 AM (3 वर्ष पहले)

Mahindra को मिल गया SsangYong का खरीदार

Posted by :- subhash suman

यह मामला है 2010 में हुए एक सौदे का, जिसमें Mahindra & Mahindra ने  तब 2,100 करोड़ रुपये (उस समय के रेट के हिसाब से 462 मिलियन डॉलर) में दक्षिण कोरिया की ऑटो कंपनी SsangYong Motor को खरीदा था. महिंद्रा समूह इस कंपनी को बेचने का काफी समय से प्रयास कर रहा था, लेकिन कोई खरीदार नहीं मिल रहा था. अब अंतत: दक्षिण कोरिया की कुछ कंपनियों के एक गठजोड़ ने इसे खरीदने की सहमति दे दी है.

Advertisement
9:41 AM (3 वर्ष पहले)

ब्रिटिश बैंक के साथ एक ट्रांजैक्शन एग्रीमेंट को पूरा करने में विफल

Posted by :- Amit kumar Dubey


लंदन के एक कोर्ट ने दुबई स्थित NMC Health के फाउंडर BR Shetty (Bavaguthu Raghuram Shetty) को Barclays को 13.1 करोड़ डॉलर (968.5 करोड़ रुपये) का पेमेंट करने को कहा है. Barclays ब्रिटेन का एक मल्टीनेशनल यूनिवर्सल बैंक है, जिसका हेडक्वार्टर लंदन में है.

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार शेट्टी का फॉरेक्स बिजनेस 2020 में ब्रिटिश बैंक के साथ एक ट्रांजैक्शन एग्रीमेंट को पूरा करने में विफल रहा था. इसके बाद ब्रिटेन के बैंक ने शेट्टी के खिलाफ कोर्ट का रुख किया था.  

9:37 AM (3 वर्ष पहले)

Petrol-Diesel Price 13th january 2020

Posted by :- Amit kumar Dubey

तेल कंपनियों ने गुरुवार सुबह पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Rates) के दाम जारी कर दिए हैं. आज फिर से तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिछले ढाई महीनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Latest Price-Diesel Price) स्थिर हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये पर बनी हुई है, जबकि डीजल 86.67 रुपये में बिक रहा है.