कोरोना के दूसरे लहर की आशंका से अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के बारे में आउलटुक कमजोर हो गया है. इससे कच्चे तेल का भाव 5 महीने के न्यूनतम स्तर पर आ गया है.
भारत का निर्यात अक्टूबर में 5.4 फीसदी की गिरावट के साथ 24.82 अरब डॉलर पर आ गया. मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इसकी वजह पेट्रोलियम उत्पाद, जेम्स और ज्वेलरी, लेदर के निर्यात में गिरावट आना है. अप्रैल-अक्टूबर 2020-21 के दौरान निर्यात 150.07 अरब डॉलर पर रहा, जिसमें पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 19.05 फीसदी की गिरावट है.
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) अगले महीने शेयर बिक्री के जरिये 7,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है. बैंक ने कहा है कि अपनी कारोबारी योजना के लिए पूंजी आधार को मजबूत करने को वह पूंजी जुटाने की तैयारी कर रहा है.
घोटाले के आरोपों से घिरा और आर्थिक संकट से जूझ रहा पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (PMC Bank) अपने पुनर्निमाण के लिए खरीदारों की तलाश में है. इसके लिए PMC Bank ने इच्छुक निवेशकों से इक्विटी इंवेस्टमेंट यानी हिस्सेदारी खरीदने के लिए प्रस्ताव मांगे हैं.
डाबर को दूसरी तिमाही में 481 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. पिछले साल की दूसरी तिमाही में कंपनी को 403.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. दूसरी तिमाही में कंपनी की कंसो आय 2,516 करोड़ रुपये रही है.
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखी गई. सुबह बाजार हरे निशान में खुले थे. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स करीब 503 अंकों की उछाल के साथ 40,261.13 पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 144 अंकों की तेजी के साथ 11,813.50 पर बंद हुआ.
हरे निशान में खुलने के बाद मंगलवार दोपहर तक शेयर बाजार ने अच्छी बढ़त बना ली है. दोपहर 1.41 बजे तक सेंसेक्स 583 अंकों की उछाल के साथ 40,340 पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी 154 अंकों तेजी के साथ 11,823 पर पहुंच गया.
अहमदाबाद मुख्यालय वाली कंपनी Zydus Cadila ने कोविड-19 के इलाज के लिए उपयोगी एक नई दवा 'ZYIL1' बनाने का दावा किया है. कंपनी ने अमेरिका के फूड एवं ड्रग प्रशासन के समक्ष इस पर और स्टडी तथा क्लीनिकल ट्रायल की इजाजत देने के लिए आवेदन किया है.
लोन मोरेटोरियम के दौरान ब्याज पर ब्याज मामले की सुनवाई 5 नवंबर तक के लिए टल गई है. सुप्रीम कोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई होनी थी. लेकिन केंद्र सरकार ने आज सुनवाई टालने का अनुरोध किया. सरकार की तरफ से पेश अनुरोध में कहा गया है कि सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता आज सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को चुनौती देने वाले एक दूसरे मामले की सुनवाई में शामिल होंगे, इसलिए उनका इस सुनवाई में उपस्थित रहना संभव नहीं हो पाएगा.
केंद्र सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट में होने वाले लोन मोरेटोरियम मामले की सुनवाई को टालने की मांग की है. सरकार की तरफ से पेश अनुरोध में कहा गया है कि सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता आज सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को चुनौती देने वाले एक दूसरे मामले की सुनवाई में शामिल होंगे, इसलिए उनका इस सुनवाई में उपस्थित रहना संभव नहीं हो पाएगा.
फ्यूचर ग्रुप ने Amazon के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में दो कैविएट दाखिल किया है. असल में फ्यूचर ग्रुप को यह आशंका है कि रिलायंस के साथ उसकी डील को रोकने के लिए एमेजॉन कोर्ट में जा सकती है. इसलिए एहतियात के रूप में वह पहले ही कोर्ट पहुंच गया है. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान फ्यूचर ग्रुप की बात पहले सुनी जाए.
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 233 अंकों की तेजी के साथ 39,990.75 पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 65 अंकों की तेजी के साथ 11,734 पर खुला.