तेल कंपनियों ने बुधवार को लगातार 33 वें दिन भी डीजल और पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव फेरबदल नहीं किया.
कैबिनेट की बैठक में हिमाचल के लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई. यह 210 मेगावाट का प्रोजेक्ट 1810 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा. इससे 775 करोड़ यूनिट बिजली हर साल मिलेगी. जावड़ेकर ने बताया कि यह सतलुज जल विद्युत निगम के मार्फत है. यह जल विद्युत और ट्रांसमिशन में है. इस प्रोजेक्ट में केंद्र और राज्य सरकार की मदद मिलेगी.
प्रवर्तन निदेशालय ने वीडियोकॉन मामले में चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर के खिलाफ पहली चार्जशीट दायर कर दी. चार्जशीट में वीडियोकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड, वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वेणुगोपाल धूत, दीपक कोचर, चंदा कोचर और सुप्रीम एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का नाम है.
टीवीएस मोटर कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसने अपनी बाइक अपाचे आरटीआर 200 4वी का नया संस्करण पेश किया है, जिसकी शो रूम कीमत 1.31 लाख रुपये है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि 200 सीसी बाइक तीन संस्करणों - स्पोर्ट, अर्बन और रेन, में आती है.
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने अपने 10 करोड़ शेयर निवेशकों से वापस खरीदने का फैसला किया है. HPCL के इस फैसले के उसके निवेशक मालामाल हो जाएंगे, क्योंकि कंपनी ने आज के मार्केट रेट के हिसाब से 34% प्रीमियम पर शेयर बायबैक करने का फैसला किया है। HPCL के बोर्ड ने प्रति शेयर 250 रुपये के रेट पर शेयर बायबैक करने के फैसले को मंजूरी दी है.
ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) का आईपीओ 9 नवंबर को ओपन होगा. रिटेल निवेशक 11 नवंबर तक आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं. चीन के फोसन फार्मा की हिस्सेदारी वाले ग्लैंड फार्मा ने इस IPO के जरिये करीब 6,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. ग्लैंड फार्मा के IPO के लिए प्राइस बैंड 1,490-1,500 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस IPO के तहत 1,250 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी किया जाएगा, जबकि 4,750 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (OFS) रखा जाएगा.
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने लुहरी स्टेज-1 पनबिजली परियोजना में 1810.56 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार को CCEA की बैठक में इसे मंजूरी दी गई. यह परियोजना हिमाचल प्रदेश में सतलज नदी के तट पर बन रही है. इससे सालाना 75.82 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन होगा.
अमेरिकी चुनाव नतीजों के रुझान के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया. सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था, लेकिन थोड़ी ही देर में हरे निशान में पहुंच गया. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 355 अंकों की तेजी के साथ 40,616.14 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 95 अंकों की तेजी के साथ 11,908.50 पर बंद हुआ.
भारतीय स्टेट बैंक ने सितंबर तिमाही में अपने मुनाफे में 52 फीसदी की जबरदस्त बढ़त हासिल की है. बैंक ने इस दौरान 4,754 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है. पिछले साल समान अवधि में बैक ने 3,012 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था.
कोराना संकट के असर के बीच इकोनॉमी के लिए एक और अच्छी खबर आई है. कोविड-19 के चलते लगाए गए प्रतिबंधों में राहत के बाद भारतीय सेवा क्षेत्र ने पिछले सात महीनों से जारी गिरावट का अंत करते हुए अक्टूबर में वृद्धि दर्ज की है. आईएचएस मार्किट इंडिया सर्विस पर्चेसिंग मैनेजर्स सूचकांक (पीएमआई) से यह संकेत मिला है. इस सर्वे के मुताबिक अक्टूबर में भारत का सेवा कारोबार गतिविधि सूचकांक 54.1 रहा. यह आंकड़ा सितंबर में 49.8 था.
रिलायंस-फ्यूचर डील में रोज नए मोड़ आ रहे हैं. आज यानी बुधवार को एमेजॉन ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक कैविएट दाखिल किया है. इसके पहले मंगलवार को फ्यूचर ग्रुप ने हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल किया था. सिंगापुर की एक मध्यस्थ अदालत ने इस डील पर अंतरिम रोक लगा रखी है.
अमेरिकी चुनाव नतीजों के रुझानों की वजह से बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान में खुला था, लेकिन थोड़े ही देर में यह तेजी में आ गया. इसके बाद से बाजार की तेजी बनी हुई है. दोपहर 12.06 बजे तक सेंसेक्स 327 अंकों की तेजी के साथ 40,589 पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी 87 अंक की तेजी के साथ 11,900 पर कारोबार कर रहा था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक चल रही है. इस बैठक में आज कई महत्वपूर्ण निर्णय हो सकते हैं. कई बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी मिल सकती है. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा हो रही है. इसके पहले 29 नवंबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नतीजों के रुझान आने शुरू हो गये हैं. इस बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव दिख रहा है, शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई, लेकिन थोड़ी ही देर में यह हरे निशान में पहुंच गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 90 अंक की गिरावट के साथ 40,171 पर खुला, लेकिन थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 184 अंक तक मजबूत हो गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी अंक 30 अंक की गिरावट के साथ 11,783 पर खुला, लेकिन थोड़ी ही देर में इसमें भी करीब 35 अंक की तेजी आ गई.