Advertisement

Business News Updates: शेयर बाजार में छाई सुस्‍त, पढ़ें कारोबार जगत की प्रमुख खबरें

aajtak.in | नई दिल्ली | 22 अक्टूबर 2020, 11:47 PM IST

सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की सुस्‍त शुरुआत हुई. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 149 अंक लुढ़क गया. इस बीच, रुपया चार पैसे मजबूत होकर बंद हुआ. वहीं, तेल कंपनियों ने गुरुवार को लगातार 20वें दिन, डीजल और पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया. गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये पर और डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा. यहां पढ़ें कारोबार जगत की प्रमुख खबरें...

11:47 PM (4 वर्ष पहले)

मुकेश अंबानी की रिलायंस में FII की हिस्सेदारी बढ़कर हुई 25.2 फीसदी

Posted by :- Amit kumar Dubey


रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की ओर से दाखिल रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक सितंबर तिमाही में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की शेयर होल्डिंग बढ़कर 25.2 फीसदी हो गई है. जो जून तिमाही में 24.72 फीसदी थी.

10:30 PM (4 वर्ष पहले)

Gland Pharma को IPO लाने के लिए SEBI से मिली मंजूरी

Posted by :- Amit kumar Dubey

शेयर बाजार रेगुलेटरी SEBI ने Gland Pharma को 6,000 करोड़ रुपये के IPO इश्यू के लिए मंजूरी दे दी है. अब जल्द ही यह फार्मा कंपनी आईपीओ ओपन की तारीख का ऐलान करने वाली है. इस IPO के तहत 1,250 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू हो सकता है, जबकि 4,750 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) रखा जा सकता है.

IPO लाने के लिए मिली मंजूरी
8:52 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी कल गुजरात में 3 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Posted by :- Amit kumar Dubey

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अक्टूबर को गुजरात में तीन प्रमुख परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे. वह गुजरात के किसानों के लिए 'किसान सूर्योदय योजना' का भी शुभारंभ करेंगे.

7:58 PM (4 वर्ष पहले)

SBI कार्ड को दूसरी तिमाही में झटका, मुनाफा 46 फीसद गिरा

Posted by :- Amit kumar Dubey

कोरोना संकट का असर एसबीआई कार्ड के तिमाही नतीजे पर पड़ा है. इस कारोबारी साल की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंपनी का शुद्ध लाभ 46 फीसदी गिरकर 206 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 381 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

Advertisement
5:03 PM (4 वर्ष पहले)

दूसरी तिमाही में  एशियन पेंट को 851.9 करोड़ रुपये का मुनाफा

Posted by :- Amit kumar Dubey


दूसरी तिमाही में एशियन पेंट का कारोबार शानदार रहा है. बैंक को कंसोलीडेटेड मुनाफा 851.9 करोड़ रुपये रहा, वहीं दूसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलीडेटेड आय 5,432.9 करोड़ रुपये रही है. 
 

4:26 PM (4 वर्ष पहले)

ICICI Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें घटाईं

Posted by :- Amit kumar Dubey

निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने दो करोड़ रुपये तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक ने कुछ FD पर मिलने वाले Interest rates में कटौती की है.

4:13 PM (4 वर्ष पहले)

रुपये में चार पैसे की तेजी 

Posted by :- deepak kumar

गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की तेजी के साथ 73.54 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. हालांकि, अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से रुपये की तेजी पर कुछ अंकुश लग गया. कारोबार के दौरान, रुपये ने 73.53 के दिन के उच्च स्तर और 73.78 रुपये के निम्न स्तर को छुआ. बुधवार को यह 73.58 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
 

4:11 PM (4 वर्ष पहले)

सेंसेक्‍स 149 अंक लुढ़क कर बंद 

Posted by :- deepak kumar

सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 149 अंक लुढ़क कर 40,558 अंक के स्‍तर पर बंद हुआ. अगर निफ्टी की बात करें तो 42 अंक की गिरावट के साथ 11,900 अंक के नीचे रहा. 

2:54 PM (4 वर्ष पहले)

सितंबर तिमाही में भी रियल एस्टेट में धारणा निराशावादी

Posted by :- deepak kumar

कोरोना वायरस महामारी के कारण रियल एस्टेट क्षेत्र की धारणा सितंबर तिमाही में भी निराशावादी बनी रही. हालांकि अगले छह महीने को लेकर परिदृश्य सकारात्मक हुआ है और मांग में सुधार के संकेत दिख रहे हैं. नाइट फ्रैंक, फिक्की और नारेडको के द्वारा बृहस्पतिवार को जारी ‘रियल एस्टेट धारणा सूचकांक तीसरी तिमाही 2020 सर्वेक्षण’ के अनुसार, जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान ‘मौजूदा धारणा स्कोर’ सुधरकर 40 अंक पर पहुंच गया. यह एक तिमाही पहले महज 22 अंक के रिकॉर्ड निचले स्तर पर था.  हालांकि यह अभी भी निराशावादी बना हुआ है. 
 

Advertisement
2:00 PM (4 वर्ष पहले)

सुजुकी मोटर गुजरात ने 10 लाख उत्पादन का आंकड़ा पार किया

Posted by :- deepak kumar

सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (एसएमजी) ने गुरुवार को कहा कि उसने 10 लाख वाहनों के उत्पादन के आंकड़े को पार कर लिया है. एसएमजी भारत में जापान की कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के लिये वाहन बनाती है. एसएमजी ने एक बयान में कहा कि उसने इस साल 21 अक्टूबर को यह आंकड़ा प्राप्त किया. कंपनी ने कहा कि यह सुजुकी की किसी भी उत्पादन इकाई के लिये 10 लाख का आंकड़ा प्राप्त करने का सबसे तेज मामला है. 

12:24 PM (4 वर्ष पहले)

सितंबर में भारत के निर्यात में 4 प्रतिशत की वृद्धि

Posted by :- deepak kumar

भारत के निर्यात की वृद्धि दर इस साल की तीसरी तिमाही (सितंबर तिमाही) में साल भर पहले की तुलना में कम हुई, लेकिन सितंबर महीने में इसकी गति बढ़ी है. संयुक्त राष्ट्र की वैश्विक व्यापार पर जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है.  व्यापार एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (अंकटाड) ने नयी वैश्विक व्यापार रिपोर्ट में कहा कि इस साल की तीसरी तिमाही में वैश्विक व्यापार साल भर पहले की तुलना में पांच प्रतिशत कम हुआ है. हालांकि यह दूसरी तिमाही में आयी 19 प्रतिशत की गिरावट की तुलना में बेहतर है.  

11:05 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली, मंबई से गोवा की उड़ानों को बढ़ाएगी विस्‍तारा

Posted by :- deepak kumar

एयरलाइन कंपनी विस्तारा बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए रविवार से दिल्ली और मुंबई से गोवा की अधिक उड़ानों का परिचालन करेगी. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.  उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना दिल्ली से गोवा के लिये दो अतिरिक्त साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन करने की है. इसी तरह कंपनी मुंबई से गोवा के लिये एक अतिरिक्त उड़ान के परिचालन पर विचार कर रही है. 
 

9:40 AM (4 वर्ष पहले)

टैक्‍सपेयर्स को 1.25 लाख करोड़ से अधिक का रिफंड

Posted by :- deepak kumar

आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में 20 अक्टूबर तक 38 लाख से अधिक टैक्‍सपेयर्स को 1.25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का रिफंड जारी किया है. इसमें व्यक्तिगत आयकर दाताओं को 33,870 करोड़ रुपये और कॉरपोरेट आयकर दाताओं को 91,599 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘ बोर्ड ने एक अप्रैल 2020 से 20 अक्टूबर 2020 के बीच कुल 38.23 लाख करदाताओं 1,25,470 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया. ’’

9:21 AM (4 वर्ष पहले)

शेयर बाजार लाल निशान में, सेंसेक्स 176 अंक की गिरावट के साथ खुला 

Posted by :- Dinesh Agrahari

शेयर बाजार गुरुवार को लाल निशान में खुला है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 176 अंक की गिरावट के साथ 40,531 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 47 अंक की गिरावट के साथ 11,937 पर खुला. 
 

Advertisement
9:19 AM (4 वर्ष पहले)

शेयर बाजार की सुस्‍त शुरुआत

Posted by :- deepak kumar

सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की सुस्‍त शुरुआत हुई. शुरुआती मिनटों के कारोबार में सेंसेक्‍स 150 अंक से ज्‍यादा लुढ़क कर 40,600 अंक के नीचे आ गया. वहीं, निफ्टी की बात करें तो ये 11, 950 अंक के नीचे रहा. हालांकि, कुछ मिनटों बाद ही बाजार में रिकवरी भी देखने को मिली.

9:10 AM (4 वर्ष पहले)

रेलवे का यात्री सेवाओं से राजस्व 2,325 करोड़ रुपये

Posted by :- deepak kumar

चालू वित्त वर्ष में पहली बार भारतीय रेलवे की यात्री सेवाओं से आय, व्यय से अधिक रही है. दूसरी तिमाही में रेलवे का इस श्रेणी से राजस्व 2,325 करोड़ रुपये रहा है. सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मिली जानकारी के मुताबिक 167 साल के इतिहास में पहली बार भारतीय रेलवे ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टिकट बुकिंग से हुई आय से ज्यादा राशि लोगों को रिफंड की. इस तरह रेलवे की आय खर्च के मुकाबले कम यानी 1,066 करोड़ रुपये नुकसान में रही. हालांकि रेलवे की माल ढुलाई से होने वाली कमाई मजबूत बनी रही. पहली तिमाही की तुलना में दूसरी तिमाही में यह 5,873.64 करोड़ रुपये बढ़ गयी. 
 

8:41 AM (4 वर्ष पहले)

भारत इकोनॉमिक रिवाइवल की दहलीज पर खड़ा

Posted by :- deepak kumar

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, ‘‘हम लगभग इकोनॉमिक रिवाइवल की देहली पर पहुंच चुके हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि वित्तीय इकाइयों के पास वृद्धि को समर्थन के लिए पर्याप्त पूंजी हो.’’ उन्होंने कहा कि जैसे ही कोरोना वायरस संकट का अंत होगा रिजर्व बैंक सभी बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) से उन पर दबाव का आंतरिक विश्लेषण करने के लिए कहेगा.