रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की ओर से दाखिल रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक सितंबर तिमाही में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की शेयर होल्डिंग बढ़कर 25.2 फीसदी हो गई है. जो जून तिमाही में 24.72 फीसदी थी.
शेयर बाजार रेगुलेटरी SEBI ने Gland Pharma को 6,000 करोड़ रुपये के IPO इश्यू के लिए मंजूरी दे दी है. अब जल्द ही यह फार्मा कंपनी आईपीओ ओपन की तारीख का ऐलान करने वाली है. इस IPO के तहत 1,250 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू हो सकता है, जबकि 4,750 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) रखा जा सकता है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अक्टूबर को गुजरात में तीन प्रमुख परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे. वह गुजरात के किसानों के लिए 'किसान सूर्योदय योजना' का भी शुभारंभ करेंगे.
कोरोना संकट का असर एसबीआई कार्ड के तिमाही नतीजे पर पड़ा है. इस कारोबारी साल की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंपनी का शुद्ध लाभ 46 फीसदी गिरकर 206 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 381 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.
दूसरी तिमाही में एशियन पेंट का कारोबार शानदार रहा है. बैंक को कंसोलीडेटेड मुनाफा 851.9 करोड़ रुपये रहा, वहीं दूसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलीडेटेड आय 5,432.9 करोड़ रुपये रही है.
निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने दो करोड़ रुपये तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक ने कुछ FD पर मिलने वाले Interest rates में कटौती की है.
गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की तेजी के साथ 73.54 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. हालांकि, अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से रुपये की तेजी पर कुछ अंकुश लग गया. कारोबार के दौरान, रुपये ने 73.53 के दिन के उच्च स्तर और 73.78 रुपये के निम्न स्तर को छुआ. बुधवार को यह 73.58 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 149 अंक लुढ़क कर 40,558 अंक के स्तर पर बंद हुआ. अगर निफ्टी की बात करें तो 42 अंक की गिरावट के साथ 11,900 अंक के नीचे रहा.
कोरोना वायरस महामारी के कारण रियल एस्टेट क्षेत्र की धारणा सितंबर तिमाही में भी निराशावादी बनी रही. हालांकि अगले छह महीने को लेकर परिदृश्य सकारात्मक हुआ है और मांग में सुधार के संकेत दिख रहे हैं. नाइट फ्रैंक, फिक्की और नारेडको के द्वारा बृहस्पतिवार को जारी ‘रियल एस्टेट धारणा सूचकांक तीसरी तिमाही 2020 सर्वेक्षण’ के अनुसार, जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान ‘मौजूदा धारणा स्कोर’ सुधरकर 40 अंक पर पहुंच गया. यह एक तिमाही पहले महज 22 अंक के रिकॉर्ड निचले स्तर पर था. हालांकि यह अभी भी निराशावादी बना हुआ है.
सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (एसएमजी) ने गुरुवार को कहा कि उसने 10 लाख वाहनों के उत्पादन के आंकड़े को पार कर लिया है. एसएमजी भारत में जापान की कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के लिये वाहन बनाती है. एसएमजी ने एक बयान में कहा कि उसने इस साल 21 अक्टूबर को यह आंकड़ा प्राप्त किया. कंपनी ने कहा कि यह सुजुकी की किसी भी उत्पादन इकाई के लिये 10 लाख का आंकड़ा प्राप्त करने का सबसे तेज मामला है.
भारत के निर्यात की वृद्धि दर इस साल की तीसरी तिमाही (सितंबर तिमाही) में साल भर पहले की तुलना में कम हुई, लेकिन सितंबर महीने में इसकी गति बढ़ी है. संयुक्त राष्ट्र की वैश्विक व्यापार पर जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है. व्यापार एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (अंकटाड) ने नयी वैश्विक व्यापार रिपोर्ट में कहा कि इस साल की तीसरी तिमाही में वैश्विक व्यापार साल भर पहले की तुलना में पांच प्रतिशत कम हुआ है. हालांकि यह दूसरी तिमाही में आयी 19 प्रतिशत की गिरावट की तुलना में बेहतर है.
एयरलाइन कंपनी विस्तारा बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए रविवार से दिल्ली और मुंबई से गोवा की अधिक उड़ानों का परिचालन करेगी. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना दिल्ली से गोवा के लिये दो अतिरिक्त साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन करने की है. इसी तरह कंपनी मुंबई से गोवा के लिये एक अतिरिक्त उड़ान के परिचालन पर विचार कर रही है.
आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में 20 अक्टूबर तक 38 लाख से अधिक टैक्सपेयर्स को 1.25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का रिफंड जारी किया है. इसमें व्यक्तिगत आयकर दाताओं को 33,870 करोड़ रुपये और कॉरपोरेट आयकर दाताओं को 91,599 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘ बोर्ड ने एक अप्रैल 2020 से 20 अक्टूबर 2020 के बीच कुल 38.23 लाख करदाताओं 1,25,470 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया. ’’
शेयर बाजार गुरुवार को लाल निशान में खुला है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 176 अंक की गिरावट के साथ 40,531 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 47 अंक की गिरावट के साथ 11,937 पर खुला.
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई. शुरुआती मिनटों के कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा लुढ़क कर 40,600 अंक के नीचे आ गया. वहीं, निफ्टी की बात करें तो ये 11, 950 अंक के नीचे रहा. हालांकि, कुछ मिनटों बाद ही बाजार में रिकवरी भी देखने को मिली.
चालू वित्त वर्ष में पहली बार भारतीय रेलवे की यात्री सेवाओं से आय, व्यय से अधिक रही है. दूसरी तिमाही में रेलवे का इस श्रेणी से राजस्व 2,325 करोड़ रुपये रहा है. सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मिली जानकारी के मुताबिक 167 साल के इतिहास में पहली बार भारतीय रेलवे ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टिकट बुकिंग से हुई आय से ज्यादा राशि लोगों को रिफंड की. इस तरह रेलवे की आय खर्च के मुकाबले कम यानी 1,066 करोड़ रुपये नुकसान में रही. हालांकि रेलवे की माल ढुलाई से होने वाली कमाई मजबूत बनी रही. पहली तिमाही की तुलना में दूसरी तिमाही में यह 5,873.64 करोड़ रुपये बढ़ गयी.
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, ‘‘हम लगभग इकोनॉमिक रिवाइवल की देहली पर पहुंच चुके हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि वित्तीय इकाइयों के पास वृद्धि को समर्थन के लिए पर्याप्त पूंजी हो.’’ उन्होंने कहा कि जैसे ही कोरोना वायरस संकट का अंत होगा रिजर्व बैंक सभी बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) से उन पर दबाव का आंतरिक विश्लेषण करने के लिए कहेगा.