Advertisement

Business News Updates: शेयर बाजार ने बढ़त गंवाई, लाल निशान में बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी 

aajtak.in | 29 सितंबर 2020, 11:08 PM IST

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई. लेकिन सुबह 11 बजे के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव होने लगा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 8.41 अंकों की गिरावट के साथ 37,973.22 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 5.15 अंकों की गिरावट के साथ 11,222.40 पर बंद हुआ. खबर है कि टाटा के रिटेल वेंचर में दिग्गज मल्टीनेशनल कंपनी वॉलमार्ट 20 से 25 अरब डॉलर के निवेश के लिए बातचीत कर रही है. यहां पढ़ें कारोबार जगत की प्रमुख खबरें...

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 195 अंकों की बढ़त के साथ 38,176 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61 अंकों की बढ़त के साथ 11,288 पर खुला. यहां पढ़ें कारोबार जगत की प्रमुख खबरें...

 

 

11:08 PM (4 वर्ष पहले)

इकोनॉमी में सुधार के संकेत, अक्टूबर-नवंबर के लिए निर्यात में बढ़ोतरी 

Posted by :- Amit kumar Dubey


निर्यातकों को आगामी अक्टूबर-नवंबर के लिए पिछले पांच महीनों के मुकाबले 20 फीसद तक अधिक ऑर्डर मिल रहे हैं. निर्यातकों के मुताबिक नए ऑर्डर का स्तर कोरोना से पूर्व काल के आसपास है और चालू वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर- दिसंबर) के निर्यात में बढ़ोतरी की पूरी उम्मीद है.

9:36 PM (4 वर्ष पहले)

OYO Life नई पेशकश, अब मासिक किराये पर कमरे लेने से 20% की छूट 

Posted by :- Amit kumar Dubey


किराये पर कमरे देने वाली OYO की इकाई OYO Life ने ग्राहकों को लुभाने के लिए नई स्कीम लॉन्च की है. कंपनी ने अब मासिक किराये पर 20 फीसदी छूट की पेशकश की. OYO Life ग्राहकों को यह लाभ उनके किराये पर कमरा लेने के बाद चौथे महीने से मिलना शुरू होगा.
 

8:11 PM (4 वर्ष पहले)

LIC में अपनी 25 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में सरकार 

Posted by :- Amit kumar Dubey


बजट के अंतर को कम करने के लिए मोदी सरकार कई चरणों में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में अपनी 25 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है.

7:21 PM (4 वर्ष पहले)

कोरोना संकट के बीच महिला कर्मचारियों की भागीदारी बढ़ी

Posted by :- Amit kumar Dubey

कोरोना संकट के बीच भारत में महिला कर्मचारियों की भागीदारी बढ़ी है. लिंक्डइन की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है. रिपोर्ट के अनुसार महिला कर्मचारियों की हिस्सेदारी अप्रैल में करीब 30 फीसदी थी, जो जुलाई में बढ़कर 37 फीसदी हो गई.

Advertisement
6:06 PM (4 वर्ष पहले)

कमर्शियल कोल ब्लॉक माइनिंग की बोली कल खुलेगी, 38 खदानों के लिए टेंडर

Posted by :- Amit kumar Dubey

कमर्शियल कोल ब्लॉक माइनिंग के लिए नीलामी कल से खुलेंगी. सरकारी आंकड़े के मुताबिक नीलामी बोली में हिस्सा लेने के लिए कंपनियों ने 278 टेंडर खरीदे हैं. सरकार इसके जरिए 38 खदानों की नीलामी करेगी. नीलामी को 30 सितंबर को सुबह 10 बजे से खोली जाएगी.

4:28 PM (4 वर्ष पहले)

पहले दिन ही मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का IPO  पूरी तरह से सब्सक्राइब

Posted by :- Amit kumar Dubey

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. कंपनी का इश्यू पहले दिन ही 108 फीसदी सब्सक्राइब हो गया है. पहले ही दिन यह इश्यू रिटेल सेगमेंट में भी पूरी तरह सब्सक्राइब हो चुका है. 
 

3:40 PM (4 वर्ष पहले)

लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार 

Posted by :- Dinesh Agrahari

शेयर बाजार आज हरे निशान में खुला था, लेकिन सुबह 11 बजे से ही इसमें उतार-चढ़ाव होने लगा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 8.41 अंकों की गिरावट के साथ 37,973.22 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 5.15 अंकों की गिरावट के साथ 11,222.40 पर बंद हुआ. 

3:16 PM (4 वर्ष पहले)

सोने की गिरावट रुकी, चांदी और फिसली 

Posted by :- Dinesh Agrahari

करीब छह दिन लगातार गिरावट का रुख देखने के बाद मंगलवार को गोल्ड में मजबूती देखी गई है. वायदा बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 20 रुपये मजबूत होकर 50,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. दूसरी तरफ, चांदी में गिरावट का ही रुख है. सिल्वर सितंबर फ्यूचर 260 रुपये टूटकर 60,134 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया. हाजिर बाजार की बात करें तो दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड 52,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

Gold
2:34 PM (4 वर्ष पहले)

रिजर्व बैंक ने लक्ष्मी विलास बैंक को चलाने की इस योजना को दी मंजूरी 

Posted by :- Dinesh Agrahari

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लक्ष्मी विलास बैंक को चलाने के लिए तीन स्वतंत्र निदेशकों की समिति बनाये जाने की योजना को मंजूरी दे दी है. यह कमिटी बैंक के दिन-प्रति-दिन के मामलों को देखेगी. 

lakshmi Vilas Bank
Advertisement
1:28 PM (4 वर्ष पहले)

बाजार ने बढ़त गंवाई, लाल निशान में पहुंचा सेंसेक्स 

Posted by :- Dinesh Agrahari

शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई थी. लेकिन बाद में बाजार ने बढ़त गंवा दी. सुबह 11 बजे के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव होने लगा. दोपहर 1.20 बजे तक सेंसेक्स 63 अंक टूटकर 37,918 पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी 17 अंक टूटकर 11,210 पर चला गया. 

11:56 AM (4 वर्ष पहले)

ऐप पर प्लेस्टोर टैक्स लगाएगी गूगल 

Posted by :- Dinesh Agrahari

बहुराष्ट्रीय टेक कंपनी गूगल ने कहा है ​कि जो ऐप उसकी पेमेंट पॉलिसी का पालन नहीं कर रहे, उन पर वह 3 फीसदी का प्लेस्टोर टैक्स लगाएगी. गौरतलब है कि हाल में भारतीय कंपनी पेटीएम से गूगल का इस मामले में विवाद हुआ था. 

9:59 AM (4 वर्ष पहले)

टाटा के रिटेल वेंचर में 25 अरब डॉलर का निवेश कर सकती है वॉलमार्ट 

Posted by :- Dinesh Agrahari

टाटा ग्रुप रिटेल सेक्टर में जियो, एमेजॉन और फ्लिपकार्ट को टक्कर देने के​ लिए एक सुपर ऐप लाने की तैयारी कर रहा है. अब खबर यह है कि टाटा के रिटेल वेंचर में दिग्गज मल्टीनेशनल कंपनी वॉलमार्ट 20 से 25 अरब डॉलर (करीब 1.85 लाख करोड़ रुपये) के निवेश के लिए बातचीत कर रही है. बिजनेस अखबार मिंट की एक खबर में यह बात कही गई है. 

TATA
9:24 AM (4 वर्ष पहले)

पीडी वाघेला बने TRAI के नये चेयरमैन 

Posted by :- Dinesh Agrahari

सरकार ने पीडी वाघेला को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) का नया चेयरमैन बनाया है. वह गुजरात काडर के आईएएस अधिकारी हैं. वह आरएस शर्मा की जगह लेंगे जो 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं.