योग गुरु रामदेव और उनके छोटे भाई राम भरत के अलावा आचार्य बालकृष्णन रचि सोया के निदेशक मंडल में शामिल होंगे. रुचि सोया इंडस्ट्रीज लि. ने शेयरधारकों को भेजे नोटिस में नियुक्ति की अनुमति मांगी है. आपको बता दें कि रुचि सोया के पास खाद्य ब्रांड न्यूट्रिला का स्वामित्व है. पतंजलि आयुर्वेद ने पिछले साल रुचि सोया का अधिग्रहण किया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 दिसंबर को मुंबई जाएंगे. दरअसल, इस दिन लखनऊ नगर निगम के म्यूनिसिपल बॉन्ड की मुंबई में लॉन्चिंग होगी. आपको बता दें कि यूपी सरकार ने राजधानी के विकास, सौंदर्यीकरण व साफ-सफाई में निवेश के लिए 200 करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी किए हैं. इसके लिए बीएसई से अनुमति मिल चुकी है. बीएसई में बॉन्ड खुलने के बाद 225 फीसदी (450 करोड़) से अधिक बिक भी चुका है.
केंद्र सरकार ने आदेश दिया है कि देश में केवल भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) से प्रामाणित दोपहिया-वाहन-चालक हेलमेट ही बनाए और बेचे जा सकेंगे. इससे हेलमेट की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकेगी.
आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बिल्डरों से कहा कि वे न बिक पाए घरों को दबाकर न बैठें, बल्कि इन्हें जल्दी से बेचने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि वह आवास बिक्री को बढ़ावा देने के मद्देनजर एक बार फिर से संपत्ति के रजिस्ट्रेशन पर स्टांप ड्यूटी कम करने के लिये राज्य सरकारों को पत्र लिखेंगे.
सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल, दोनों ईंधनों के दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी की है. पेट्रोल 24 पैसे तो डीजल 27 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 82.13 रुपये पर तो डीजल 72.13 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा था.