Advertisement

Business News Updates: पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं, 46 हजार के पार बंद हुआ सेंसेक्स 

aajtak.in | नई दिल्ली | 09 दिसंबर 2020, 10:51 PM IST

भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में सेंसेक्स पहली बार 46 हजार के पार बंद हुआ है. बुधवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 494 अंकों की तेजी के साथ 46,103.50 पर बंद हुआ. तेल कंपनियों ने आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की. दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 83.71 रुपये पर तो डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दुनिया की सर्वाधिक 100 शक्तिशाली महिलाओं की फोर्ब्स की सूची में शुमार की गई हैं. यहां पढ़ें कारोबार जगत प्रमुख खबरें...

दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 83.71 रुपये पर तो डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा. 

10:51 PM (4 वर्ष पहले)

 कई और स्पेशल ट्रेनों का संचालन   

Posted by :- Amit kumar Dubey

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तरी रेलवे ने 3 नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. इसके अलावा हावड़ा-कालका-हावड़ा कालका मेल स्पेशल का भी संचालन शुरू किया गया है. वहीं ट्रेन संख्या 02422 - जम्मूतवी- अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सेवा 11 दिसंबर से दोबारा बहाल की जा रही है.
 

6:24 PM (4 वर्ष पहले)

ओला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर न्यूजीलैंड में जल्द पेश

Posted by :- Amit kumar Dubey

ओला ने बुधवार को कहा कि वह न्यूजीलैंड में अपनी इलेक्ट्रिक दो पहिया श्रृंखला की पेशकश करेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इससे न्यूजीलैंड सरकार द्वारा 2021 के अंत तक 64,000 नए इलेक्ट्रिक वाहनों को सड़क पर उतारने के लक्ष्य को पाने में मदद मिलेगी, और साथ ही प्रदूषण में भी कमी होगी.

4:50 PM (4 वर्ष पहले)

बुधवार को भी यस बैंक के शेयर में लगा 10 फीसदी का अपर सर्किट

Posted by :- Amit kumar Dubey

बुधवार को यस बैंक में शेयर में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा. NSE पर यस बैंक के शेयर 9.9 फीसदी चढ़कर 19.00 रुपये पर बंद हुआ. इससे पहले मंगलवार को भी यस बैंक के शेयर में अपर सर्किट लगा था. 

4:09 PM (4 वर्ष पहले)

46 हजार के पार बंद हुआ सेंसेक्स 

Posted by :- Dinesh Agrahari

भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में सेंसेक्स पहली बार 46 हजार के पार बंद हुआ है. बुधवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 494 अंकों की तेजी के साथ 46,103.50 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 136 अंकों की तेजी के साथ 13,529.10  पर बंद हुआ. 

Advertisement
1:26 PM (4 वर्ष पहले)

5G को लेकर मुकेश अंबानी और सुनील मित्तल के विरोधी दावे 

Posted by :- Dinesh Agrahari

5G जी को लेकर टेलीकाॅम जगत के दो दिग्गजों ने परस्पर विरोधी राय रखी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि वे अगले साल की दूसरी छमाही में 5G सेवाएं शुरू कर देंगे, जबकि भारती एयरटेल के सुनील भारती मित्तल का मानना है कि शुरू करने में अभी दो-तीन साल लग जाएंगे. 

1:11 PM (4 वर्ष पहले)

Oyo ने की सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी 

Posted by :- Dinesh Agrahari

हाॅस्पिटलिटी फर्म Oyo ने 600 से 800 कर्मचारियों की छंटनी की है. कंपनी का इरादा अपने संचालन के खर्चे को और घटाना है. मनी कंट्रोल के मुताबिक ज्यादातर छंटनी रेनोवेशन और ऑपरेशन डिपार्टमेंट से हुई है. 

12:30 PM (4 वर्ष पहले)

रिलायंस के शेयरों में उछाल 

Posted by :- Dinesh Agrahari

अगले साल 5जी सेवा शुरू करने के मुकेश अंबानी के ऐलान से आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 2 फीसदी तक चढ़ गये. सुबह 2013 रुपये पर खुले रिलायंस के शेयर कारोबार के दौरान 2028.50 रुपये की तेजी तक पहुंचे. 

5G
10:15 AM (4 वर्ष पहले)

46 हजार के करीब पहुंचा सेंसक्स, निफ्टी ने भी बनाया रिकाॅर्ड

Posted by :- Dinesh Agrahari

शेयर बाजार इस हफ्ते में लगातार गुलजार दिख रहा है. बुधवार को बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज का सेंसेक्स 289 अंकों की तेजी के साथ 45,897 की रिकाॅर्ड ऊंचाई पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 66 अंकों की तेजी के साथ 13,458 के रिकाॅर्ड स्तर पर खुला. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 45,926 की रिकाॅर्ड ऊंचाई तक और निफ्टी 13,483.90 की ऐतिहासिक ऊंचाई तक पहुंचा. 

9:22 AM (4 वर्ष पहले)

नए रिकाॅर्ड ऊंचाई पर खुला सेंसेक्स 

Posted by :- Dinesh Agrahari

शेयर बाजार इस हफ्ते में लगातार गुलजार दिख रहा है. बुधवार को बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज का सेंसेक्स 289 अंकों की तेजी के साथ 45,897 की रिकाॅर्ड ऊंचाई पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 66 अंकों की तेजी के साथ 13,458 के रिकाॅर्ड स्तर पर खुला. 
 

Advertisement
7:30 AM (4 वर्ष पहले)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण फोर्ब्स की 100 पावरफुल वुमन लिस्ट में शामिल 

Posted by :- Dinesh Agrahari

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अमेरिका की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ और एचसीएल इंटरप्राइज की सीईओ रोशनी नडार मल्होत्रा दुनिया की सर्वाधिक 100 शक्तिशाली महिलाओं की फोर्ब्स की सूची में शुमार की गई हैं.