Advertisement

Business News Updates: रिलायंस के शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद

aajtak.in | नई दिल्ली | 16 सितंबर 2020, 11:40 PM IST

शेयर बाजार में बुधवार को कारोबार की शुरुआत हरे निशान मे हुई थी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 117 अंक बढ़कर 39,161 पर खुला. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17 अंकों की तेजी के साथ 11,538 पर खुला. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने आज नया रिकॉर्ड बनाया है. रिलायंस के शेयर आज रिकॉर्ड ऊंचाई 2368.80 पर पहुंच गये. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 258.50 अंकों की तेजी के साथ 39,302.85 पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 82.75 अंकों की तेजी के साथ 11,604.55 पर बंद हुआ. यहां पढ़ें कारोबार जगत की सभी प्रमुख खबरें...

11:40 PM (4 वर्ष पहले)

एक अप्रैल से 15 सितंबर के बीच 1.06 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी 

Posted by :- Amit kumar Dubey

आयकर विभाग ने बताया कि कोरोना संकट के बीच एक अप्रैल से 15 सितंबर के बीच उसने 30 लाख से अधिक करदाताओं को 1.06 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी किया है. इसमें 29.17 लाख करदाताओ को 31,741 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर रिफंड और 1.74 लाख करदाताओं के 74,729 करोड़ रुपये कंपनी कर का रिफंड किया गया.

आयकर रिफंड जारी
10:34 PM (4 वर्ष पहले)

हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजी की कल शेयर बाजार में एंट्री

Posted by :- Amit kumar Dubey

आईटी फर्म हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजी के शेयरों की कल शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी. इसके IPO को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया और इसे 151 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था. अब शानदार लिस्टिंग की उम्मीद की जा रही है.
 

9:37 PM (4 वर्ष पहले)

अब कर्नाटक से दिल्ली के बीच चलेगी किसान रेल 

Posted by :- Amit kumar Dubey


अब किसानों के लिए तीसरी किसान रेल कर्नाटक से दिल्ली के बीच 19 सितंबर से 19 अक्टूबर तक चलेगी. दक्षिण पश्चिम रेलवे के एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, किसान रेल मल्टी कमोडिटी और मल्टी-कंसाइनर्स वाली ट्रेनें हैं. यह ट्रेन मैसूरु, हुबली और पुणे से होकर गुजरेगी और पांच यात्राएं करेगी.
 

5:35 PM (4 वर्ष पहले)

हैदराबाद में स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय हड़ताल पर  

Posted by :- Amit kumar Dubey

डिलीवरी चार्ज घटाने से नाराज स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय हैदराबाद में हड़ताल पर गए. डिलीवरी ब्वॉय का कहना है कि पहले हमें हर ऑर्डर पर 35 रुपये मिलते थे, अब सिर्फ 15 रुपये मिल रहे हैं. इसमें हमारा गुजारा नहीं हो रहा है. हमारी मांग है कि हमारा पुराना इंसेंटिव दिया जाए.
 

Advertisement
4:23 PM (4 वर्ष पहले)

खिलौना (गुणवत्ता नियंत्रण) आदेश- 2020 के कार्यान्वयन की तारीख में बढ़ोतरी 

Posted by :- Amit kumar Dubey

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने आज अधिसूचना जारी की है, जिसमें खिलौना (गुणवत्ता नियंत्रण) आदेश, 2020 के कार्यान्वयन की तारीख को 1 सितम्बर, 2020 से बढाकर 1 जनवरी, 2021 कर दिया गया है. कोरोना संकट की वजह तारीख बढ़ाई गई है.

3:57 PM (4 वर्ष पहले)

अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार 

Posted by :- Dinesh Agrahari

शेयर बाजार में बुधवार को कारोबार की शुरुआत हरे निशान मे हुई थी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 258.50 अंकों की तेजी के साथ 39,302.85 पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 82.75 अंकों की तेजी के साथ 11,604.55 पर बंद हुआ. 

2:52 PM (4 वर्ष पहले)

भारत में 10 करोड़ रूसी कोरोना टीका बेचेगी डॉ. रेड्डीज, चढ़ गये शेयर 

Posted by :- Dinesh Agrahari

डॉ. रेड्डीज लैब ने भारत में कोरोना का 10 करोड़ टीका बेचने के लिए रूसी निर्माता रशियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड से करार किया है. इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार नवंबर तक भारतीय बाजार में यह टीका आ सकता है. इस खबर के आने के बाद बीएसई पर डॉ. रेड्डीज का शेयर 181 रुपये की मजबूती के साथ 4624.45 पर पहुंच गया. 

Vaccine
2:24 PM (4 वर्ष पहले)

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा: धीरे-धीरे होगा इकोनॉमी में सुधार 

Posted by :- Dinesh Agrahari

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार धीरे-धीरे ही होगा क्योंकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से जोखिम बना हुआ है. उद्योग चैंबर फिक्की के एक कार्यक्रम में दास ने कहा कि सिस्टम में नकदी बढ़ाने और आर्थिक तरक्की को गति देने के लिए रिजर्व बैंक हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है. 

RBI Governor
1:36 PM (4 वर्ष पहले)

रिलायंस ने बनाया नया रिकॉर्ड, मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपये के पार

Posted by :- Dinesh Agrahari

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने आज नया रिकॉर्ड बनाया है. रिलायंस के शेयर आज रिकॉर्ड ऊंचाई 2368.80 पर पहुंच गये. इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया. हालांकि बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आ गई. 

RIL
Advertisement
12:57 PM (4 वर्ष पहले)

सोने में मजबूती, चांदी भी चमकी 

Posted by :- Dinesh Agrahari

भारतीय वायदा और हाजिर बाजार में सोने और चांदी में मजबूती आई है. बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का अक्टूबर फ्यूचर रेट 166 रुपये बढ़कर 51,935 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. इसी तरह चांदी का सितंबर फ्यूचर 108 रुपये बढ़कर 69,075 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया. दिल्ली के हाजिर बाजार में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 55 हजार रुपये के पार हो गया. 

Gold
12:35 PM (4 वर्ष पहले)

बिल गेट्स के पिता का निधन 

Posted by :- Dinesh Agrahari

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स के पिता विलियम एच. गेट्स सीनियर का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह एक वकील थे और अल्जाइर से पीड़ित थे. वह वाशिंगटन में रहते थे.

11:08 AM (4 वर्ष पहले)

सरकार को सुप्रीम कोर्ट में झटका, वेदांता मामले में आर्बिटेशन के आदेश को रखा बरकार 

Posted by :- Dinesh Agrahari

वेदांता के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट में सरकार को बड़ा झटका मिला है. सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश के रवा तेल एवं गैस फील्ड से लागत वसूली के मामले में विदेशी आर्बिटेशन के आदेश को बरकरार रखा है. 

Supreme court
10:33 AM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा CM के ​​प्रिंसिपल सेक्रेटरी बने विश्व बैंक के अधिकारी 

Posted by :- Dinesh Agrahari

हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश खुल्लर को विश्व बैंक का कार्यकारी निदेशक बनाया गया है. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी खुल्लर केंद्र सरकार में भी कई प्रमुख पदों पर रह चुके हैं. 

World Bank
9:22 AM (4 वर्ष पहले)

टिकटॉक के लिए बाइटडांस ने पेश किया नया प्लान, ट्रंप करेंगे विचार 

Posted by :- Dinesh Agrahari

अमेरिका में टिकटॉक के कारोबार को बेचने के बारे में इसकी ओनर चीनी कंपनी बाइटडांस ने नया प्लान पेश किया है. इसमें कहा गया है कि कंपनी मेजॉरिटी यानी बहुल हिस्सा अपने पास रखेगी और बाकी हिस्सा किसी अमेरिकी कंपनी को बेचेगी. इस प्लान की राष्ट्रपति ट्रंप समीक्षा करेंगे. 

TikTok