Advertisement

HDFC और ICICI बैंक से मुकाबला, Axis बैंक के CEO ने बताया अपना प्लान!

भारत की नंबर 1 बिजनेस मैगजीन बिजनेस टुडे के बैंकिंग और इकोनॉमी समिट आज मुंबई में चल रही है. समिट के सेशन की शुरुआत एक्सिस बैंक के MD & CEO अमिताभ चौधरी के साथ बातचीत से हुई. उन्होंने बैंकिंग की चुनौतियों और ग्रोथ पर बात की.

अमिताभ चौधरी,  MD & CEO-एक्सिस बैंक. अमिताभ चौधरी, MD & CEO-एक्सिस बैंक.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

भारत की नंबर 1 बिजनेस मैगजीन बिजनेस टुडे के बैंकिंग और इकोनॉमी समिट में एक्सिस बैंक के MD & CEO अमिताभ चौधरी ने शिरकत की. उन्होंने बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) में बड़े बदलाव और आगे बैंकिंग के लिए क्या चुनौतियां रहने वाली हैं, अमिताभ चौधरी ने कहा कि एक बैंकर होने के नाते रिस्क फैक्टर हमेशा दिमाग में चलता रहता है. अमिताभ चौधरी ने कहा कि भारत तेज गति से आगे बढ़ता दिख रहा है. लेकिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है. आज हम जो निर्णय लेते हैं, उसके 5-7 साल बाद अलग-अलग परिणाम हो सकते हैं, इसलिए हमें सावधान रहना होगा.

Advertisement

आक्रामक हो गए हैं सरकारी बैंक

कॉरपोरेट सेक्टर को लेकर चौधरी ने कहा कि वे बहुत अधिक सावधान हो गए हैं क्योंकि वे एक संकट से गुजरे हैं. उन्होंने कहा कि संकट से निकलने के बाद कुल मिलाकर हर बैंक के पास इससे निपटने का अपना तरीका होता है. चौधरी ने कहा कि पब्लिक सेक्टर के बैंक बहुत एग्रेसिव हो गए हैं. उम्मीद है कि वे किसी समय अपनी आक्रामकता को कम करेंगे.

तीन चीजें बेहद अहम

बैंकिंग चुनौती पर बोलते हुए चौधरी ने कहा कि तीन चीजें बेहद अहम रहने वाली हैं. पहला महंगाई कंट्रोल है. हाल के दिनों में भारत में महंगाई में गिरावट देखने को मिली है. दूसरी चीज है रूस यूक्रेन वॉर. इसको लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि आगे क्या होगा. लेकिन इसका असर ना सिर्फ भारत पर पड़ रहा है. बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी चीजें प्रभावित हो रही हैं. निवेशकों निवेश को लेकर चिंतित हैं. वो तय नहीं कर पा रहे हैं कि निवेश करें या नहीं. तीसरा अहम प्वाइंट चीन है. चीन जियो-पॉलिटिकल नजरिए से कैसे आगे बढ़ता है. इसपर नजर रहेगी.

Advertisement

हमारा लक्ष्य नंबर 1 बनना है

अमिताभ चौधरी ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक के साथ एक्सिस बैंक का अंतर कम हो गया है. हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि आईसीआईसीआई बैंक बेकार नहीं बैठा है. उनके पास स्मार्ट लोग और एक बेहतरीन टीम भी है. हमारा लक्ष्य नंबर 1 बनना है, लेकिन यह एक लंबी यात्रा है. हम आईसीआईसीआई और एचडीएफसी को कड़ी टक्कर देना चाहते हैं. इस क्षेत्र में रिलायंस की एंट्री पर चौधरी ने कहा कि यह एक बड़ा बाजार है और कोई भी इस बाजार में उतर सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement