Advertisement

BT MPW 2020: IMF की प्राची मिश्रा बोलीं- आबादी के हिसाब से भारत में कोरोना काबू में

वर्चुअली आयोजित इस अवॉर्ड्स समारोह के दूसरे दिन आईएमएफ की प्राची मिश्रा ने कहा कि कोरोना महामारी से दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं.

कोरोना संकट पर प्राची मिश्रा की राय कोरोना संकट पर प्राची मिश्रा की राय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST
  • कोरोना संकट की वजह से सभी देश प्रभावित
  • भारत की बड़ी आबादी से चुनौती और बड़ी
  • अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए कई कदम उठाने की जरूरत


Business Today Most Powerful Women Awards के 17वें संस्करण का आगाज 3 अक्टूबर को हुआ और आज आखिरी दिन है. बिजनेस टुडे इंडियाज मोस्ट पावरफुल वुमेन अवॉर्ड्स का मकसद ऐसी महिलाओं को सम्मानित करना है, जिन्होंने अपने संस्थानों में उत्कृष्ट योगदान दिया है.

वर्चुअली आयोजित इस अवॉर्ड्स समारोह के दूसरे दिन आईएमएफ की प्राची मिश्रा ने कहा कि कोरोना महामारी से दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं. सोशल डिस्टेसिंग की वजह से कई तरह के उद्योग संकट में हैं. लेकिन अब धीरे-धीरे स्थिति सुधर रही है. 

Advertisement

अब तक भारत कोरोना पर काबू में सक्षम

प्राची मिश्रा ने कहा कि अगर भारत की बात करें तो आबादी बहुत ज्यादा होने के कारण कोरोना के मामले भी ज्यादा हैं. भारत में अभी 80 से 90 हजार मामले रोज सामने आ रहे हैं. लेकिन अगर जनसंख्या की अनुपात से देखें तो भारत ने इसे अभी तक काबू में रखा है. उन्होंने कहा कि यूपी की जितनी बड़ी आबादी है और उस हिसाब से कोरोना संकट वहां नहीं गहराया है. इसके अलावा उन्होंने धारावी मॉडल की तारीफ की. 

प्राची मिश्रा ने कहा कि आर्थिक तरक्की के लिए भारत को महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिना महिलाओं की तरक्की अर्थव्यवस्था तरक्की संभव नहीं है. उन्होंने अपने बारे में बताया कि कैसे बिहार के मधुबनी से पटना और फिर IMF तक का सफर किया है. उन्होंने कहा कि है कि भारतीय इकोनॉमी तेजी से सुधर रही है. वित्त वर्ष 2020-21 की जीडीपी विकास दर माइनस 10 फीसदी के आसपास रह सकती है.

Advertisement

 पहले दिन ये दिग्गज हुए शामिल
कार्यक्रम के पहले दिन टिवेरा वेंचर की फाउंडर अल्पना परेदा, वे बियॉन्ड मीडिया की को-फाउंडर मीनाक्षी मेनन, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर की एमडी अमीरा शाह, अवाना कैपिटल की फाउंडर अंजली बंसल, बीएसएच हाउसहोल्ड एप्लायंसेस के सीईओ नीरज बहल और ओरिफ्लेम के साउथ एशिया हेड फ्रेडरिक विडेल भी शामिल हुए. 
 

कार्यक्रम की शुरुआत इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी के संबोधन से हुई. संबोधन के दौरान वाइस चेयरमैन कली पुरी ने कोरोना काल में ​महिलाओं के संघर्ष और सफलता का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि कैसे न्यूजीलैंड जैसे देश ने महिला प्रधानमंत्री की अगुवाई में कोरोना पर काबू पा लिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement