Advertisement

BT MPW 2020: बदल रही है दुनिया, महिलाओं की भागीदारी से बदलेगी भारत की तस्वीर

इस कार्यक्रम में दूसरे दिन आईएमएफ से प्राची मिश्रा, बायोकॉन लिमिटेड की प्रमुख किरण मजूमदार, जूम वीडियो कम्युनिकेशन से अपर्णा बावा और एमेजॉन प्राइम वीडियो की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित शामिल हुईं.

महिलाओं की भागीदारी से आगे बढ़ेगा देश महिलाओं की भागीदारी से आगे बढ़ेगा देश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • बिजनेस टुडे इंडियाज मोस्ट पावरफुल वुमेन अवॉर्ड्स का समापन
  • बिना महिलाओं की तरक्की अर्थव्यवस्था की तरक्की संभव नहीं
  • कोरोना संकट की वजह से लाइफस्टाइल में बदलाव

Business Today Most Powerful Women Awards के 17वें संस्करण का का समापन हो गया है. 3 और 4 अक्टूबर को इस कार्यक्रम का वर्चुअली आयोजन किया गया. बिजनेस टुडे इंडियाज मोस्ट पावरफुल वुमेन अवॉर्ड्स का मकसद ऐसी महिलाओं को सम्मानित करना है, जिन्होंने अपने संस्थानों में उत्कृष्ट योगदान दिया है.

इस कार्यक्रम में दूसरे दिन आईएमएफ से प्राची मिश्रा, बायोकॉन लिमिटेड की प्रमुख किरण मजूमदार, जूम वीडियो कम्युनिकेशन से अपर्णा बावा और एमेजॉन प्राइम वीडियो की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित शामिल हुईं. इस दौरान एमजी मोटर्स की ओर से एक बार फिर राजीव जुड़े. 

Advertisement

आईएमएफ की प्राची मिश्रा ने कहा कि कोरोना महामारी से दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं. उन्होंने कहा कि अगर भारत की बात करें तो आबादी बहुत ज्यादा होने के कारण कोरोना के मामले भी ज्यादा हैं. भारत में अभी 80 से 90 हजार मामले रोज सामने आ रहे हैं. लेकिन अगर जनसंख्या की अनुपात से देखें तो भारत ने इसे अभी तक काबू में रखा है. 

प्राची मिश्रा ने कहा कि आर्थिक तरक्की के लिए भारत को महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिना महिलाओं की तरक्की अर्थव्यवस्था की तरक्की संभव नहीं है. उन्होंने अपने बारे में बताया कि कैसे बिहार के मधुबनी से पटना और फिर IMF तक का सफर तय किया है. उन्होंने कहा कि है कि भारतीय इकोनॉमी तेजी से सुधर रही है. वित्त वर्ष 2020-21 की जीडीपी विकास दर माइनस 10 फीसदी के आसपास रह सकती है.

Advertisement

आधार के जरिये वैक्सीन बांटने की सलाह 
इस कार्यक्रम में बायोकॉन लिमिटेड की प्रमुख किरण मजूमदार शॉ ने कहा कि हर कोई कोरोना वैक्सीन के इंतजार में हैं. अगले साल के शुरुआत में कई वैक्सीन आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि कम से कम 4 से 5 वैक्सीन आने वाली हैं. लेकिन केवल वैक्सीन आ जाने से कोरोना पर काबू नहीं पाया जा सकता है. वैक्सीन आने के बाद भी कई तरह की चुनौतियां होंगी. कैसे डिस्ट्रीब्यूट की जाएगी. कैसे छोटे-छोटे गांवों तक वैक्सीन पहुंचेगी? आबादी के हिसाब से वैक्सीन की उपलब्धता भी एक चुनौती है. उन्होंने कहा कि छोटे शहरों में वैक्सीन की स्टोरेज की सुविधा नहीं है.

किरण मजूमदार का कहना  हैै कि आधार नंबर के जरिये आसानी से वैक्सीन जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि दूसरे देशों के मुकाबले भारत ने आधार का बेहतर इस्तेमाल किया है और वैक्सीन इसके जरिए वितरित हो सकती है. सरकार को आधार डेटा के आधार पर वैक्सीन वितरण के प्लान पर सोचना चाहिए. दूसरे रास्तों के मुकाबले ये आसान और संभव है. क्योंकि आज देश में लगभग सभी के पास आधार कार्ड है और हर काम में इस्तेमाल हो रहा है. 

कंटेंट में बदलाव जरूरी  
एमेजॉन प्राइम वीडियो की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित ने कहा कि दुनिया के साथ-साथ भारत में मनोरंजन का तरीका बदला है. और उसमें एमेजॉन प्राइम बदलाव के हिबास से कंटेंट उपलब्ध कराने की कोशिश में है. उन्होंने कहा कि लोग अब ऑरिजनल कंटेंट की तरफ मुड़ रहे हैं. जहां तक भारत की बात है तो यहां भी लोग बदलती टेक्नोलॉजी के साथ-साथ चल रहे हैं. 

Advertisement

पाताललोक और मिर्जापुर वेबसीरीज की सफलता का जिक्र करते हुए अपर्णा पुरोहित ने कहा कि अब दर्शक अलग तरह का कंटेंट चाहते हैं. इन दोनों वेबसीरीज में छोटे शहरों को दिखाया गया है, लोगों को अलग अंदाज पसंद आया. इसलिए एमेजॉन प्राइम वीडियो वैसे कंटेंट पर फोकस कर रहा है, जिसकी डिमांड है. 

कोरोना संकट में टेक्नोलॉजी मददगार 
जूम वीडियो कम्युनिकेशन से अपर्णा बावा भी इस कार्यक्रम में जुड़ीं. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट की वजह से ऑफिस से लेकर घर तक के लाइफस्टाइल में बदलाव आया है. टेक्नोल़ॉजी मददगार साबित हो रही है. तमाम तरह की मीटिंग्स जूम के जरिये हो रही है, शिक्षण संस्थान भी बच्चों से जुड़ने के लिए टेक्नोलॉजी की मदद ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बाद भी अब लोग इस तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते रहेंगे.


वहीं एमजी मोटर इंडिया के मैनेजिंग एडिटर राजीव चाबा ने कहा कि बिना महिलाओं की भागीदारी किसी भी देश का 100 फीसदी विकास संभव नहीं है. इसलिए एमजी मोटर अपने स्तर पर महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने पर काम कर रहा है. एमजी सेवा के तहत कंपनी महिलाओं आगे बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि एमजी मोटर कई बड़े अधिकारी महिला हैं, जिसमें एक नेहा चंडोक, जो मार्केटिंग मैनेजर हैं. इसके अलावा प्रोडक्शन प्लांट में महिलाओं की अच्छी खासी भागीदारी है. करीब 50 फीसदी महिलाओं की भागीदारी है. 

Advertisement

पहले दिन ये दिग्गज हुए शामिल
कार्यक्रम के पहले दिन टिवेरा वेंचर की फाउंडर अल्पना परेदा, वे बियॉन्ड मीडिया की को-फाउंडर मीनाक्षी मेनन, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर की एमडी अमीरा शाह, अवाना कैपिटल की फाउंडर अंजलि बंसल, बीएसएच हाउसहोल्ड एप्लायंसेस के सीईओ नीरज बहल और ओरिफ्लेम के साउथ एशिया हेड फ्रेडरिक विडेल भी शामिल हुए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement