Advertisement

सिंगल चार्ज में 520 KM तक चलेगी इनोवा जितनी बड़ी ये गाड़ी, जानें कीमत

इलेक्ट्रिक गाड़ियों में हैचबैक, सेडान और लक्जरी गाड़ियों के बाद अब एक कंपनी ने मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) लॉन्च की है. इसकी खास बात है कि ये सिंगल चार्ज में 520 किमी तक जाती है. जानें कितनी कीमत है इसकी...

साइज में इनोवा जैसी है BYD E6 साइज में इनोवा जैसी है BYD E6
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST
  • BYD E6 की टॉप-स्पीड 130 किमी तक
  • 35 मिनट में हो 30 से 80% तक चार्ज

देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का सेगमेंट लगातार बड़ा हो रहा है. हैचबैक, सेडान, एसयूवी और लक्जरी गाड़ियों के बाद अब BYD India ने अब एक इलेक्ट्रिक मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) लॉन्च किया है. इसकी खास बात ये है कि ये सिंगल चार्ज में 520 किमी तक जाती है. वहीं साइज में ये इनोवा जैसी बड़ी गाड़ी के बराबर ही बैठेगी.

BYD E6 एमपीवी का माइलेज
इलेक्ट्रिक एमपीवी BYD E6 में 71.7kWh की लिथियम आयन फॉस्फेट बैटरी है. इसके बारे में BYD India का दावा है कि वर्ल्डवाइड हार्मनाइज्ड लाइट व्हीकल टेस्ट साइकिल (WLTC) के हिसाब से ये सिंगल चार्ज में 520 किमी तक जाती है. जबकि ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) का कहना है कि ये सिंगल चार्ज में सिर्फ 415 किमी तक जा सकती है.

Advertisement

BYD E6 की फास्ट चार्जिंग
BYD E6 एमपीवी 180Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इसकी टॉप स्पीड भी 130 किमी प्रति घंटा तक है. इसमें कंपनी ने फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है. इससे इसकी बैटरी मात्र 35 मिनट में 30% से 80% तक चार्ज हो जाती है. 

फीचर्स के तौर पर इसमें डेटाइम रनिंग एलईडी हेडलैंप, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 10.1 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और CN95 एयर फिल्टर सिस्टम है. वहीं इसमें लंबे टूर पर जाने लायक सामान कैरी करने के लिए 580 लीटर का बूट स्पेस है जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है.

BYD E6 की  कीमत
BYD India ने BYD E6 की कीमत बी2बी मार्केट के लिए 29.60 लाख रुपये रखी है. अभी इसकी सेल दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद, विजयवाड़ा, अहमदाबाद, कोच्चि और चेन्नई में ही होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement