Advertisement

Byju's Lay Off: कर्मचारियों पर फिर लटकी छंटनी की तलवार, 4000 लोगों को निकालने की तैयारी

अमेरिकी एसेट मैनेजर ब्लैकरॉक (BlackRock) ने कथित तौर पर एडटेक दिग्गज Byju's का मूल्यांकन लगभग 50 फीसदी घटाकर 11.5 अरब डॉलर कर दिया है. बीते साल जून 2022 में कंपनी की वैल्यू 22 अरब डॉलर आंकी गई थी.

बायजू ने इस साल जून में निकाले थे 1000 कर्मचारी बायजू ने इस साल जून में निकाले थे 1000 कर्मचारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

देश से सबसे बड़ी एडटेक फर्म बायजू (Byju's) में एक बार फिर कर्मचारियों पर छंटनी (Lay Off) की तलवार लटक गई है. कंपनी के इंडिया सीईओ अर्जुन मोहन (Byju's CEO Arjun Mohan) ने रिस्ट्रक्चरिंग की कवायद तेज करते हुए कॉस्ट कटिंग का प्लान तैयार किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसके तहत कंपनी में काम कर रहे करीब 4,000 कर्मचारियों को बाहर निकाला जा सकता है. बीते सप्ताह ही अर्जुन मोहन को भारत में कंपनी का सीईओ नामित किया गया था और अब उन्होंने कंपनी मैनेजमेंट को अपने इस प्लान के बारे में बता दिया है.      

Advertisement

11% कर्मचारियों को निकालने का प्लान
बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक, फंडिंग संकट का सामना कर रही Byju's कंपनी ऑपरेशनल स्ट्रक्चर को आसान बनाने के लिए कॉस्ट कटिंग की प्लानिंग की जा रही है. बिजनेस को रिस्ट्रक्चर करने की इस कवायद के चलते आने वाले कुछ हफ्तों में कंपनी के कुल वर्कफोर्स में से 11 फीसदी को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. ये करीब 4,000 कर्मचारी होते हैं. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बेंगलुरु स्थित इस एडटेक कंपनी में कुल कर्मचारियों की संख्या करीब 35,000 है. इससे पहले जून 2023 में कंपनी ने 1000 लोगों को नौकरी से निकाला था. 

किन विभागों के कर्मचारी होंगे प्रभावित?
हालांकि, जब बायजू के प्रवक्ता से इस संबंध में जानकारी ली गई, तो उन्होंने कंपनी के रिस्ट्रक्चर प्लान के तहत प्रभावित होने वाले कुल कर्मचारियों की संख्या बताने से इनकार कर दिया. लेकिन उन्होंने कहा है कि कंपनी के बिजनेस रिस्ट्रक्चरिंग का काम अंतिम चरण में है. रिपोर्ट की मानें तो नई छंटनी से Byju's को ऑपरेट करने वाली एंटिटी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के भारतीय कर्मचारियों के साथ ही आकाश के एंप्लॉईज पर भी असर पड़ सकता है. 

Advertisement

एक साल में आधी रह गई कंपनी की वैल्यू!
गौरतलब है कि अमेरिकी निवेशकों ने पिछले साल बायजू (Byju’s) में अपनी होल्डिंग घटाई थी. अमेरिकी एसेट मैनेजर ब्लैकरॉक (BlackRock) ने कथित तौर पर एडटेक दिग्गज बायजू का मूल्यांकन लगभग 50 फीसदी घटाकर 11.5 अरब डॉलर कर दिया है. बीते साल जून 2022 में कंपनी की वैल्यू 22 अरब डॉलर आंकी गई थी. इस हिसाब से देखा जाए तो ये सालभर की अवधि में ही आधी हो गई है. हालांकिय इस संबंध में कंपनी की ओर से कोई टिप्पणी जारी नहीं की गई है. 

Byju's फाउंडर को है ये भरोसा
भारतीय कारोबार के लिए बायजू के नए सीईओ बनाए गए अर्जुन मोहन के बारे में बताएं, तो वे इससे पहले कंपनी में चीफ बिजनेस ऑफिसर की जिम्मेदारी निभा रहे थे. अब कंपनी की रिस्ट्रक्चरिंग की जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधों पर हैं. Byju's Founder बायजू रवींद्रन ने बीते दिनों कहा था कि अर्जुन मोहन की एंट्री कंपनी के मिशन और आगे आने वाले अद्वितीय अवसरों में उनके विश्वास का प्रमाण है. उनकी स्पेशिएलिटी निश्चित तौर पर हमारे बदलाव के प्रयासों में मदद करेगी और वैश्विक एडटेक परिदृश्य में हमारी स्थिति को मजबूत करेगी.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement