Advertisement

Byju's से मोहभंग... इस कंपनी को हुआ ₹4000 करोड़ का घाटा, तो ले लिया ये बड़ा फैसला!

Byju's Crisis : एडटेक स्टार्टअप बायजूस को नीदरलैंड की इन्वेस्टमेंट फर्म प्रोसस (Prosus) की ओर से बड़ा झटका लगा है. निवेश फर्म ने अपनी 9.6 फीसदी हिस्सेदारी को बट्टे खाते में डाल दिया है.

बायजूस को निवेश फर्म प्रोसस ने दिया झटका बायजूस को निवेश फर्म प्रोसस ने दिया झटका
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

एडटेक कंपनी बायजूस (Byju's) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. छंटनी, दनादन इस्तीफे और कैश की कमी से ये फर्म लंबे समय से जूझ रही है और इसके चलते इसके तमाम सहयोगी भी साथ छोड़ते जा रहे हैं. अब बायजूस को एक और बड़ा झटका लगा है, जब इन्वेस्टमेंट फर्म प्रोसस ने इसमें अपनी पूरी हिस्सेदारी को बट्टे खाते में डाल दिया और बायजूस की वैल्यूएशन को शून्य (Zero) कर दिया. नीदरलैंड बेस्ड कंपनी Prosus ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा कि उसके 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए हैं!

Advertisement

प्रोसस की थी 9% से ज्यादा हिस्सेदारी
बायजूस भारी नकदी संकट (Byju's Crisis) से जूझ रही है और इसे फिर से खड़ा करने की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं. इस सबसे बीच कंपनी में निवेश करने वाली बड़ी कंपनियों का भी इससे मोहभंग होता जा रहा है. एडटेक कंपनी को ताजा झटका नीदरलैंड की निवेश फर्म प्रोसस की ओर से लगा है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, Prosus ने अपनी सालाना रिपोर्ट में जानकारी शेयर करते हुए कहा है कि उसने Byju's में करीब 4,110 करोड़ रुपये मूल्य की 9.6 फीसदी हिस्सेदारी को बट्टे खाते में डाल दिया है. ये संकट से जूझती बायजूस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. 

'बायजूस के फ्यूचर को लेकर असमंजस...'
गौरतलब है कि इन्वेस्टमेंट फर्म प्रोसस ने साल 2019 से अपनी हिस्सेदारी के लिए कई दौर में Byju's में 536 मिलियन डॉलर का निवेश किया था, जो वित्त वर्ष 24 के तक 493 मिलियन डॉलर था. लेकिन अब इसने बायजूस के मूल्यांकन को शून्य कर दिया है. इसके पीछे का कारण बताते हुए प्रोसस के स्पोक्सपर्सन की ओर से कहा गया है कि हमारे पास बायजूस कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ, कर्ज और फ्यूचर आउटलुक को लेकर अपर्याप्त जानकारियां हैं. ऐसे में ये बड़ा फैसला लिया गया है. 

Advertisement

कभी 22 अरब डॉलर थी कंपनी की वैल्यूएशन
बायजू के लिए बीता साल बेहद ही खराब साबित हुआ और तब से शुरू हुआ संकट अब भी लगातार जारी है. यहां तक कि कंपनी अपने कर्ज चुकाने के साथ ही अपने कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए भी जूझ रही है. बीते दो साल में बायजूस ने प्रोसस समेत अपने निवेशकों से कई वैल्यूएशन मार्कडाउन देखे हैं. Prosus ने नवंबर 2022 में कंपनी का वैल्यूएशन घटाकर 5.9 अरब डॉलर किया था, तो वहीं सालभर बाद नवंबर 2023 में बायजू की वैल्यूएशन को घटाकर 3 अरब डॉलर कर दिया था और इसके एक निदेशक ने बायजूस से रिजाइन भी कर दिया था. बता दें कि अक्टूबर 2022 तक Byju's की वैल्यूएशन 22 अरब डॉलर थी. 

बीते दिनों यहां से भी लगा झटका
प्रोसस के फैसले से पहले बायजू को लगे एक और हालिया झटके की बात करें, तो ये नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल यानी NCLT की ओर से लगा है. एनसीएलटी ने बीते दिनों बायजू रविंद्रन के नेतृत्व वाली एडटेक फर्म को अपने दूसरे राइट्स इश्यू के साथ आगे बढ़ने से रोक दिया है. इसके साथ ही ट्रिब्यूनल ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए बायजूस से कहा है कि इस दूसरे राइट्स इश्यू से जुटाए गए फंड का उपयोग करने के बजाय इसे अलग खाते में जमा किया जाए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement