Advertisement

देश में ही बनेंगे लैपटॉप, मेडिकल डिवाइसेस, कैबिनेट देगी PLI स्कीम को मंजूरी!

देश में टेलीकॉम और नेटवर्किंग उपकरण सेक्टर के लिए PLI स्कीम मंजूर करने के बाद अब कैबिनेट इलेक्ट्रॉनिक्स और मेडिकल डिवाइसेस के लिए भी इस योजना को मंजूरी दे सकता है...

देश में बनेंगे लैपटॉप (सांकेतिक फोटो) देश में बनेंगे लैपटॉप (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST
  • 7,000 करोड़ रुपये निवेश आने की उम्मीद
  • मेडिकल डिवाइस, दवा सेक्टर को भी PLI
  • टेलीकॉम, नेटवर्किंग डिवाइस को पहले मिली PLI

देश में टेलीकॉम और नेटवर्किंग उपकरण सेक्टर के लिए PLI स्कीम मंजूर करने के बाद अब कैबिनेट इलेक्ट्रॉनिक्स और मेडिकल डिवाइसेस के लिए भी इस योजना को मंजूरी दे सकता है.

7,000 करोड़ रुपये निवेश आने की उम्मीद
केंद्रीय मंत्रिमंडल देश में ही लैपटॉप और टैबलेट आदि के विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (PLI) योजना को मंजूरी दे सकता है. घटनाक्रम से जुड़े करीबी सूत्रों के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए PLI स्कीम को मंजूरी देने से 7,000 करोड़ रुपये तक का निवेश आ सकता है. वहीं भारत में कारखाने लगाने वाली कंपनियों को 4% तक का प्रोत्साहन दिया जा सकता है.

Advertisement

मेडिकल डिवाइस के लिए भी PLI
कोविड-19 के दौर में बढ़ी मेडिकल उपकरणों की मांग को देखते हुए सरकार देश में मेडिकल डिवाइस के विनिर्माण को बढ़ावा देने पर विचार कर रही है. वह मेडिकल उपकरण और दवा क्षेत्र के लिए भी PLI योजना को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल सकती है. इस क्षेत्र में सरकार के इस फैसले से करीब 10,000 करोड़ रुपये का निवेश होने की उम्मीद है.

पिछले हफ्ते टेलीकॉम को मिला PLI
कैबिनेट की पिछले हफ्ते हुई बैठक में सरकार ने देश में टेलीकॉम और नेटवर्किंग उपकरणों के विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए PLI स्कीम मंजूर की थी. इसके लिए 12,195 करोड़ रुपये की राशि भी आवंटित की गई है. पिछले हफ्ते मंजूर हुई PLI स्कीम का मकसद देश में ही मोबाइल, नेटवर्किंग, 4जी, 5जी उपकरण और राउटर्स इत्यादि के विनिर्माण को बढ़ावा देना है.
सरकार के इस कदम से क्षेत्र में करीब 3,000 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement