Advertisement

Campus IPO: आप भी पहनते हैं Campus के जूते, अब कंपनी के IPO में पैसे लगाने का मिलेगा मौका

Campus Shoes IPO: अगले महीने में आईपीओ मार्केट में एक बार फिर से रौनक देखने को मिल सकती है. फुटवियर कंपनी भी मई महीने में आईपीओ लाने की तैयारी में है.

अगले महीने आ सकता है कई कंपनियों का आईपीओ अगले महीने आ सकता है कई कंपनियों का आईपीओ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST
  • पिछले साल जमा किया था DRHP
  • अपनी मौजूदगी बढ़ाने पर काम कर रही है कंपनी

Campus Shoes IPO: आईपीओ मार्केट पिछले कुछ महीनों से ठंडा पड़ा हुआ है. हालांकि, कई कंपनियां मई महीने में आईपीओ मार्केट (IPO Market) में दस्तक देने की तैयारी में हैं. इनमें फुटवियर कंपनी Campus Activewear भी शामिल है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी मई, 2022 में लिस्टिंग की योजना पर काम कर रही है. 

पिछले साल जमा किया था DRHP

Advertisement

कंपनी ने पिछले साल ड्राफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) जमा किया था. इस आईपीओ के तहत कंपनी के प्रमोटर्स एवं मौजूदा स्टेकहोल्डर्स 5.1 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. इस आईपीओ के तहत कंपनी के प्रमोटर्स हरिकृष्ण अग्रवाल और निखिल अग्रवाल एवं TPG Growth III SF Pte Ltd और QRG Enterprises Ltd जैसे इंवेस्टर्स शेयरों की पेशकश करेंगे.

अभी इतनी है प्रमोटर्स की हिस्सेदारी

वर्तमान में कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 78.21 फीसदी है. वहीं, TPG Growth और QRG Enterprises के पास कंपनी की क्रमशः 17.19 फीसदी और 3.86 फीसदी हिस्सेदारी है. शेष 0.74 फीसदी हिस्सेदारी इंडिविजुअल शेयरहोल्डर्स और वर्तमान कर्मचारियों के पास है. 

अपनी मौजूदगी बढ़ाएगी कंपनी

फुटवियर कंपनी की योजना डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क के विस्तार और पश्चिम एवं दक्षिण भारत में अपनी मौजूदगी को और बढ़ाने की है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. इसके अलावा घरेलू फुटवियर कंपनी की योजना अधिक मार्जिन वाले वुमेन और किड्स पोर्टफोलियो में अपने प्रोडक्ट रेंज का विस्तार करने की है. 

Advertisement

इन प्रयासों के तहत Campus अपने एक्सक्लुसिव ब्रांड आउटलेट्स के नेटवर्क को मजबूत बनाएगी और अलग-अलग चैनलों पर अपनी मौजदूगी और बढ़ाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement