Advertisement

जल्‍द आ रही हैं ATM जैसी मशीनें... FD, क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट खोलने तक होंगे सभी काम!

कंपनी ने ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल 2024 में कहा कि उसने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर भारत की पहली एंड्रॉयड बेस्‍ड कैश रीसाइक्लिंग मशीन लॉन्‍च किया है. यह कई तरह की बैंकिंग सर्विस प्रोवाइड कराएगी.

Cash Recycle Machine Cash Recycle Machine
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 31 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

ATM जैसा एक ऐसा मशीन लगने जा रहा है, जिसकी मदद से आप बहुत से काम कर सकते हैं. बैंक जाने की आवश्‍यकता और लंबी लाइनों में लगने की समस्‍या दूर हो जाएगी.  यह सिस्‍टम अकाउंट खोलने से लेकर कैश निकालने, एफडी में निवेश और क्रेडिट कार्ड जैसी कई सुविधाएं प्रोवाइड कराएगी. यह सर्विस Hitachi Payment Services की तरफ से पेश किया जाएगा. 

Advertisement

कंपनी ने ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल 2024 में कहा कि उसने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर भारत की पहली एंड्रॉयड बेस्‍ड कैश रीसाइक्लिंग मशीन लॉन्‍च की है. कैश रीसाइक्लिंग मशीन एक डिजिटलन बैंकिंग यूनिट के रूप में भी काम करती है, जो आपकी कई बैंकिंग जरूरतों के लिए वन-स्‍टॉप सर्विस पेश करती है. 

कौन-कौन सी मिलेंगी सुविधाएं 
Hitachi पेमेंट सर्विसेज ने कहा कि यूजर्स एंड्रॉयड बेस्‍ड कैश रीसाइकिलिंग मशीन के माध्यम से बैंकिंग और नॉन-बैंकिंग सर्विस की एक विस्तृत चेन का लाभ उठा सकते हैं, जो डिजिटल बैंकिंग यूनिट के रूप में कार्य करती है, जिसमें क्यूआर-बेस्‍ड UPI कैश विड्रॉल और कैश डिपॉजिट, अकाउंट ओपेन, क्रेडिट कार्ड जारी करना, पर्सनल लोन, बीमा, एमएसएमई लोन, फास्टैग आवेदन और रिचार्ज आदि शामिल हैं.

आम लोगों की कैसे मदद करेंगी ये मशीनें 

Advertisement
  • बैंकिंग सेवाओं का इससे विस्‍तार होगा. दूरदराज के इलाकों में भी लोगों को इससे आसानी से पहुंच मिलेगी. बहुत से कामों के लिए बैंक जाने की आवश्‍यकता समाप्‍त हो जाएगी. 
  • एक ही टचपॉइंट के माध्यम से सेवाओं की पेशकश और भौतिक कार्ड की आवश्यकता को समाप्त करके ग्राहक सुरक्षा को बढ़ाकर, ग्राहक के हाथों में अधिक नियंत्रण रखता है. 
  • एंड्रॉइड-बेस्‍ड कैश रीसाइक्लिंग मशीन 24X7 उपलब्ध है, जो कस्‍टमर्स को अपनी सुविधानुसार लेनदेन करने की लचीलापन प्रदान करती है. 

कहां मिलेंगी ये मशीनें 
बैंकों ने अभी तक इस एंड्रॉयड-आधारित कैश रिसाइकिलिंग मशीन को शुरू नहीं किया है. हिताची पेमेंट सर्विसेज ने कहा कि नॉन बैंकिंग ब्रांचों पर भी इस मशीन को लगाया जाएगा, ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा ग्राहक इसका लाभ उठा सकें. इसके अलावा, बैंक के ब्रांच और अन्‍य जगहों पर ये सिस्‍टम इंस्‍टॉल किया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement