Advertisement

गड़बड़ी का खुलासा... अब सरकार ने दिए आदेश- चीन की इन दो बड़ी कंपनियों के खिलाफ होगी जांच

केंद्र सरकार ने चीन की दो कंपनियों पर जांच के आदेश दिए हैं. इन दोनों कंपनियों पर चीन पैसे भेजने का आरोप है. इसमें से एक कंपनी वीवो मोबाइल है, जो भारत में मोबाइल बेचती है.

इन दो चीन की कंपनियों पर सरकार ने दिए जांच के आदेश इन दो चीन की कंपनियों पर सरकार ने दिए जांच के आदेश
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 01 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

केंद्र सरकार के कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए MG मोटर्स और Vivo मोबाइल इंडिया पर जांच के आदेश दिए हैं. एमजी मोटर्स में MCA की जांच आरडी ऑफिस की ओर से की जाएगी. वहीं Vivo Mobile की जांच SFIO द्वारा होगी. MG मोटर्स और Vivo मोबाइल दोनों की मूल कंपनी की हिस्‍सेदारी को लेकर जांच चल रही है. इन दोनों कंपनियों पर आरोप है कि इन्‍होंने चीनी सरकार से बड़ी मात्रा में फायदा कराया है और टैक्‍स चोरी की है. 

Advertisement

सरकार ने पूछा था गड़बड़ी का हिसाब 
कुछ दिन पहले ही मंत्रालय ने रजिस्‍ट्रार ऑफ कंपनीज के जरिए चाइनीज कार निर्माता कंपनी MG Motor के डायरेक्‍टर्स और ऑडिटर डेलॉइज को बुलाया था, ताकि जांच में पाई गई गड़बड़‍ियों पर स्‍पष्टीकरण  मांगा जा सके. वहीं वीवो मोबाइल के कई ठिकानों पर छापेमारी के बाद कस्‍टम ड्यूटी (Custom Duty) नहीं चुकाने की खबर सामने आई थी और अब इन दोनों पर आरोप है कि इन कंपनियों ने चीनी सरकार को पैसे भेजे हैं. इन्‍हीं मामलों को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं. 

क्‍या है MG Motor पर जांच का पूरा मामला? 
वित्त वर्ष 2019-20 में चाइनीज कार निर्माता कंपनी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था, जिसे लेकर सरकार ने वजह पूछा था. इसके बाद सरकार ने एमजी मोटर इंडिया के फाइनेंशियल स्‍टेटमेंट की जांच शुरू की. इस जाचं में संदिग्‍ध लेनदेन, टैक्‍स चोरी, बिलिंग में गड़बड़ी और अन्‍य चीजों की बात सामने आई. दूसरी ओर, ऑटो कंपनी का कहना था कि नियमों का पालन किया गया है. कंपनी ने कहा कि किसी भी ऑटो कंपनी का पहले साल से मुनाफा कर पाना मुश्किल है. 

Advertisement

चीनी मोबाइल कंपनी पर क्‍या आरोप? 
डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) को सूचना मिली थी कि Vivo Mobile India कंपनी ने बिना कस्‍टम ड्यूटी चुकाये ही चीन से बड़े पैमाने पर माल और उपकरण भारत में ला रही है. DRI ने कंपनी पर जांच के बाद बताया कि Vivo ने अबतक तकरीबन 2217 करोड़ रुपये की कस्‍टम ड्यूटी की चोरी की है. जब इसके कई ठिकानों पर छापा मारा गया तो बात सामने आई कि इसने कस्‍टम ड्यूटी नहीं चुकाने के लिए बड़ी साजिश की है. DRI ने इस दौरान कई महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज भी बरामद किए थे. दस्‍तावेजों की जांच में पता चला कि वीवो इंडिया ने चीन में स्थित अपनी मूल कंपनी को 2217 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement