Advertisement

केवल 50 रुपये में 5 LED बल्ब, 3 साल की गारंटी, आप भी उठाएं इस सरकारी स्कीम का लाभ!

Gram Ujala Yojna: केंद्र सरकार केवल 10 रुपये में एलईडी (LED) बल्ब उपलब्ध करवा रही है. अब तक 52 लाख से ज्यादा Bulb बांटे जा चुके हैं. आप भी इस सरकार योजना का लाभ उठाते हुए 5 बल्ब खरीद सकते हैं.

ग्राम उजाला योजना के कई फायदे ग्राम उजाला योजना के कई फायदे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • 100 रुपये वाला LED बल्ब केवल 10 रुपये में
  • 5 राज्यों के ग्रामीण इलाकों में चल रही है योजना

केंद्र सरकार केवल 10 रुपये में एलईडी (LED) बल्ब उपलब्ध करवा रही है. अब तक 52 लाख से ज्यादा Bulb बांटे जा चुके हैं. आप भी इस सरकार योजना का लाभ उठाते हुए 5 बल्ब खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको केवल 50 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं बाजार में एक LED बल्ब की कीमत कम से कम 100 रुपये है. ऐसे में आप 5 बल्ब खरीदकर करीब 450 रुपये बचा सकते हैं. 

Advertisement

दरअसल, ग्राम उजाला योजना (Gram Ujala Yojna) के तहत 30 दिसंबर 2021 तक 52,58,565 एलईडी बल्ब बांटे गए हैं. ग्रामीण इलाकों में इस योजना को बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है. गांवों में LED Bulb बांटने की शुरुआत इसी साल मार्च में शुरू हुई. यह बल्ब वितरण की जिम्मेदारी कंवर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) को है, जो कि Energy Efficiency Services Limited (EESL) की सब्सिडियरी कंपनी है. 

क्या है योजना? 
ग्राम उजाला योजना के तहत CESL द्वारा 7 वॉट और 12 वॉट के हाई क्वालिटी LED बल्ब केवल 10 रुपये उपबल्ध कराया जाता है. आप अपने पुराने कोई बल्ब देकर इस नए बल्ब को ले सकते हैं. एक हाउसहोल्ड अधिक से अधिक 5 LED बल्ब ले सकता है. सरकार इस LED बल्ब को 3 साल की गारंटी के साथ उपलब्ध करा रही है. यानी 3 साल के अंदर फ्यूज होने पर बदल सकते हैं. 

Advertisement

इन 5 राज्यों में स्कीम

फिलहाल बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना के ग्रामीण इलाकों में ग्राम उजाला योजना के LED BULB उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इन पांच राज्यों के 2,579 गांवों में इस योजना को चलाई जा रही है. ग्राम उजाला योजना फिलहाल मार्च-2022 तक के लिए है. लेकिन संभव है कि सरकार इसकी समय सीमा आगे बढ़ा दे. 

सालाना 265 करोड़ की बचत

Gram Ujala Yojna के तहत एलईडी बल्ब के डिस्ट्रीब्यूशन से हर वर्ष करीब 72 करोड़ बिजली यूनिट की खपत कम हो रही है. सरकार के मुताबिक ग्राम उजाला योजना से हर साल 265 करोड़ रुपये की बचत होगी. 

आप केवल बिजली का बिल दिखाकर कम रेट पर LED बल्ब ले सकते हैं. इस योजना का मकसद पुराने पीले बल्ब को हटाकर एलआईडी बल्ब लगाए जाएं, जिससे बिजली बचत हो और कार्बन उत्सर्जन को कम किया जा सके. एलईडी से बिजली बिल की बचत होती है और बिजली बचने से कोयला या गैस की खपत कम होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement