Advertisement

HCL की सीईओ रोशनी नादर ने कहा- 'AI टूल्स के आसपास बहुत सारे अवसर होंगे'

HCL कॉर्पोरेशन की चेयरपर्सन और सीईओ रोशनी नादर मल्होत्रा ने कहा कि AI टूल्स के आसपास बहुत सारे अवसर होंगे. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर उन्होंने विस्तार से बातचीत की.

रोशनी नादर, चेयरपर्सन एंड सीईओ- HCL टेक्नोलॉजीज. रोशनी नादर, चेयरपर्सन एंड सीईओ- HCL टेक्नोलॉजीज.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:07 AM IST

बिजनेस टुडे 'द मोस्ट पावरफुल वीमेन इन बिजनेस' अवार्ड्स के 19वें एडिशन में HCL कॉर्पोरेशन की चेयरपर्सन और सीईओ रोशनी नादर मल्होत्रा ने कहा कि AI टूल्स के आसपास बहुत सारे अवसर होंगे. उन्होंने AI के कई पहलुओं पर बातचीत. उनका कहना था कि ये संभवानाओं से भरपूर है. लेकिन हमें ये तय करना होगा कि इसके इस्तेमाल कैसे अपने फायदे के लिए किया जाए.

Advertisement

स्कील्स का भी नेतृत्व करेगा AI

रोशनी नादर ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मनुष्यों द्वारा बनाया गया है. लोग ये पता लगाएंगे कि इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कैसे किया जाए. उन्होंने इस आशंका को कम कर दिया कि AI के स्मार्ट होने से इंडस्ट्रीज में लोगों की नौकरियां चली जाएंगी. हालांकि, रोशनी नादर ने कहा कि AI न केवल ऑटोमेशन बल्कि विभिन्न प्रकार के स्कील्स का भी नेतृत्व करने जा रहा है.

मनुष्य हमेशा तकनीकी परिवर्तनों के साथ जीते हैं

यह पूछे जाने पर कि उनकी कंपनी कैसे तैयारी कर रही है. इसपर उन्होंने कहा कि मनुष्य हमेशा तकनीकी परिवर्तनों के साथ जीते हैं. कैलकुलेटर केमआने पर हम इसी तरह की बातचीत कर रहे थे. लोगों ने सोचा कि वे जोड़-घटाव (मैथ) नहीं कर पाएंगे, लेकिन हम इसके माध्यम से आए हैं. फिर इंटरनेट आया और हमने सोचा कि अब बच्चे हर समय इंटरनेट का इस्तेमाल करेंगे. लेकिन वो स्कूल जा रहे हैं. हमने इसके साथ काम करना सीख लिया है.

Advertisement

AI से हम अधिक चालाक होंगे

उन्होंने कहा कि AI के इस्तेमाल का ये शुरुआती स्टेज है. लेकिन मुझे यकीन है कि हमारी इंडस्ट्रीज में इसके आसपास बहुत सारे एप्लिकेशन और अवसर होंगे. साथ ही रोशनी नाडर ने कहा कि AI को मनुष्यों ने ही बनाया है और मुझे लगता है कि हम उनसे अधिक चालाक होंगे. हम यह पता लगाएंगे कि इसका इस्तेमाल हमारे लाभ के लिए कैसे किया जाए. HCL के संस्थापक शिव नादर की बेटी रोशनी नादर को जुलाई 2020 में कंपनी का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया था. रोशनी देश में किसी लिस्टेड आईटी कंपनी की चेयरमैन बनने वाली पहली महिला हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement