Advertisement

Diwali Gift: इस कारोबारी ने अपने स्टाफ में बांटी 10 कार और 20 बाइक्स

दिवाली के मौके पर कंपनियां अपने कर्मचारियों को बोनस और गिफ्ट देती हैं. लेकिन चेन्नई के एक व्यापारी ने अपने कर्मचारियो को गिफ्ट में कार और बाइक देकर सभी को चौंका दिया. व्यापारी ने कहा कि कर्मचारी मेरे परिवार की तरह हैं. उन्होंने मेरा हर समय साथ दिया है.

व्यापारी ने अपने स्टाफ को गिफ्ट में दी कार. व्यापारी ने अपने स्टाफ को गिफ्ट में दी कार.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

दिवाली के फेस्टिव सीजन में बोनस और गिफ्ट (Diwali Bonus and Gift) का सिलसिला शुरू हो गया है. चेन्नई के ज्वैलरी शॉप (Jewellery shop) के एक मालिक ने अपने स्टाफ को दिवाली गिफ्ट के रूप में कार और बाइक दी है. ज्वैलरी शॉप के मालिक जयंती लाल ने अपने स्टाफ को दिए गिफ्ट से सभी को हैरान कर दिया है. जयंती लाल ने अपने स्टाफ को 10 कार और 20 बाइक उपहार के रूप में दी हैं. ऐसा गिफ्ट पाकर कई कर्मचारियों के खुशी के मारे आंखों में आंसू तक निकल आए.

Advertisement

प्रोत्साहित करने के लिए तोहफा

दिवाली गिफ्ट के रूप में अपने कर्मचारियों को बाइक और कार देने वाले जयंती लाल ने कहा 'स्टाफ ने मेरे हर उतार-चढ़ाव में साथ दिया है. यह तोहफा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए दिया है. हमने दिवाली गिफ्ट के रूप में 10 लोगों को कार और 20 लोगों को बाइक दी है.'

परिवार की तरह हैं कर्मचारी

जयंती लाल ने कहा कि मेरे स्टाफ ने परिवार की तरह काम किया है. वो सिर्फ मेरे कर्मचारी नहीं हैं, बल्कि मेरा परिवार हैं. ऐसे में उन्हें इस तरह का गिफ्ट देकर मैं उनके साथ परिवार जैसा व्यवहार करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि हर मालिक को अपने कर्मचारियों पर गर्व होना चाहिए. जयंती लाल ने जब अपने कर्मचारियों को ये गिफ्ट दिया तो उनमें से कुछ हैरान रह गए और कुछ के खुशी से आंसू छलक पड़े.

Advertisement

जयंती लाल ने आगे कहा कि हर मालिक को अपने स्टाफ को गिफ्ट देकर उनका सम्मान करना चहिए. दिवाली का त्योहार इस बार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. दिवाली के मौके पर कंपनियां अपने कर्मचारियों को तोहफे (Gifts) या बोनस (Bonuses) देती हैं. एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को अनोखा दिवाली गिफ्ट दिया है.

10 दिन का दिवाली वेकेशन

बिजनेस टुडे के मुताबिक, न्यूयॉर्क स्थित ऑफिस स्पेस प्रोवाइडर WeWork ने अपने भारतीय कर्मचारियों को दिवाली को बड़ा और अनोखा तोहफा दिया है. कंपनी ने स्टिव सीजन में कर्मचारियों को एक बड़ा ब्रेक देने की घोषणा की है. इसके तहत कहा गया है कि कर्मचारी अपने काम को स्विच ऑफ करके अपने परिवार के साथ दिवाली का त्योहार मना सकते हैं. कंपनी ने भारतीय कर्मचारियों को 10 दिन का दिवाली वेकेशन घोषित किया है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement