Advertisement

China GDP: संकट के बीच चीन को बड़ी राहत... फिर भी भारत के आगे कहीं नहीं टिक रहा ड्रैगन, देखें आंकड़े

China Economy कोरोना काल के बाद से कई संघर्षों से जूझ रही है. इस जोखिमों को देखते हुए ग्लोबल रेटिंग एजेंसियों ने भी देश के आउटलुक को डाउनग्रेड किया. हालांकि, पहली तिमाही में चीन की GDP अनुमान से बेहतर रही है.

पहली तिमाही में अनुमान से बेहतर आए चीन की जीडीपी के आंकड़े पहली तिमाही में अनुमान से बेहतर आए चीन की जीडीपी के आंकड़े
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी चीन (China) के पहली तिमाही के नतीजे आ गए हैं और ये ड्रैगन के लिए राहत भरे हैं. China Economy 5.3 फीसदी की दर से आगे बढ़ी है और ये आंकड़ा तमाम संकटों का सामना कर रहे चीन के लिए बेहतर और तमाम पूर्वानुमानों से ज्यादा हैं. हालांकि, भले ड्रैगन को नए वित्त वर्ष की पहली तिमाही में राहत मिली है, लेकिन इसके बावजूद ये भारत के आगे कहीं नहीं टिकता. दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था का तमगा भारत के पास बना हुआ है और इंडियन इकोनॉमी की तेज रफ्तार पर वर्ल्ड बैंक से लेकर फिच और मूडीज तक ने भरोसा जताया है. 

Advertisement

उम्मीद से बेहतर आए चीन के नतीजे
कोरोना काल के बाद से China रियल एस्टेट समेत कई तरह के संकट झेल रहा है और इसके असर से देश की इकोनॉमी को तगड़ा झटका लगा है. अर्थव्यवस्था को पटरी पर वापस लाने के प्रयासों को पहली तिमाही में सफलता मिली है और China GDP 5.3 फीसदी रही है, जो कि रॉयटर्स के पोल में जताए गए 4.6 फीसदी के अनुमान से कहीं बेहतर है. इससे पिछली तिमाही में चीन की इकोनॉमी का ग्रोथ रेट 5.2 फीसदी रहा था. 

China को लेकर चिंता बरकरार
चीन की अर्थव्यवस्था पर नजर डालें, तो ये फिलहाल कई तरह के संघर्षों से जूझ रही है. इसमें सबसे बड़ा संकट Real Estate Crisis है, जो इकोनॉमी के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है. देश के इस रियल एस्टेट संकट पर चिंता जताते हुए हाल ही में ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच ने चीन की आउटलुक में बदलाव करते हुए ड्रैगन की टेंशन बढ़ाई है. कई तरह के जोखिमों का हवाला देते हुए फिच ने इसकी Sovereign Credit Rating को स्टेबल से नेगेटिव कर दिया है. रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि देश प्रॉपर्टी आधारित ग्रोथ से दूर होता जा रहा है और अनिश्चित आर्थिक संभावनाओं से जूझ रहा है. ये वो सेक्टर है, जिसे चीनी सरकार (China Govt) अधिक टिकाऊ विकास मॉडल के रूप में देखती है और पेश करती है.

Advertisement

सालाना GDP ग्रोथ में भारत से पीछे
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World Of statistics) ने बीते दिनों विभिन्न देशों के सालाना जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े जारी किए थे और इस लिस्ट में भी चीन भारत से काफी पीछे है. भारत ने अमेरिका, चीन, जापान और यूके जैसे बड़े देशों को भी पीछे छोड़ दिया है. भारत इन बड़े देशों से भी तेज रफ्तार से ग्रोथ कर रहा है. सालाना GDP Growth को लेकर जारी इस लिस्ट में अमेरिका की सालाना जीडीपी ग्रोथ 1.5%, जापान की 1%, यूके 0.6% है. चीन 4.2% की दर से बढ़ रहा है. वहीं भारत की सालाना ग्रोथ 6.3% है.

फिच के बाद मूडीज को भारत पर भरोसा
Fitch के बाद बीते शुक्रवार को मूडीज एनालिटिक्स (Moodys) ने भी कैलेंडर वर्ष 2024 के लिए भारत की जीडीपी में 6.1 फीसदी की दर से आगे बढ़ने का अनुमान जताया है. बता दें कि मूडीज ने इंडियन इकोनॉमी की तेज रफ्तार पर भरोसा जताते हुए अपने पूर्वानुमान में इजाफा किया है. इससे पहले एजेंसी ने इस साल मार्च में 6 फीसदी की ग्रोथ रेट का अनुमान जाहिर किया था. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement