Advertisement

सुई से लेकर जहाज तक में इस्‍तेमाल होती है ये चीज... चीन करता है सबसे ज्‍यादा उत्‍पादन, जानें भारत का स्‍थान

यह एक ऐसी धातु है, जो लोहा, कार्बन और कुछ अन्‍य तत्‍वों के मिश्रण से बनी हुई होती है. इस प्रोडक्‍ट को मनमुताबिक मोड़ा जा सकता है और आकार दिया जा सकता है. इसका सबसे ज्‍यादा उत्‍पादन चीन करता है.

दुनिया में सबसे ज्‍यादा ये चीज बनाता है चीन दुनिया में सबसे ज्‍यादा ये चीज बनाता है चीन
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 18 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी चीन (China Economy) का कारोबार इंफ्रा से लेकर एनर्जी सेक्‍टर तक फैला हुआ है. वहीं चीन में बने प्रोडक्‍ट्स की सप्‍लाई दुनिया के कई देशों में होती है. खिलौनो से लेकर मोबाइल तक चीन में कई तरह के प्रोडक्‍ट बनते हैं. इसी तरह चीन में स्‍टील का उत्‍पादन (Steel Production in China) सबसे ज्‍यादा किया जाता है. 

Advertisement

सुई से लेकर जहाज बनाने में होता है इस्‍तेमाल 
स्टील दुनिया का सबसे अहम इंजीनियरिंग और कंस्ट्रकशन माल है. इसका इस्‍तेमाल छोटी से लेकर बड़ी चीजों को तैयार करने में किया जाता है. कार से लेकर कंस्‍ट्रक्‍शन प्रोडक्‍ट्स, रेफ्रिजरेटर और वॉशिग मशीन, कॉर्गो शिप और सर्जिकल इंस्‍ट्रमेट्स बनाने में इसका बड़े स्‍तर पर इस्‍तेमाल होता है. स्‍टील का यूज सुई से लेकर जहाज बनाने में भी होता है. 

किन चीजों से मिलकर बनी होती है स्‍टील? 
यह एक ऐसी धातु है, जो लोहा, कार्बन और कुछ अन्‍य तत्‍वों के मिश्रण से बनी हुई होती है. इस प्रोडक्‍ट को मनमुताबिक मोड़ा जा सकता है और आकार दिया जा सकता है. इसका सबसे ज्‍यादा उत्‍पादन चीन करता है. पूरी दुनिया में जितना स्‍टील का उत्‍पादन होता है, उसके आधे से ज्‍यादा स्‍टील का उत्‍पादन चीन की तरफ से किया जाता है. 

Advertisement

कितना होता है चीन में स्‍टील का उत्‍पादन? 
साल 2023 के डाटा के मुताबिक, चीन पूरी दुनिया की तुलना में 54 फीसदी स्‍टील का उत्‍पादन करता है. हालांकि कम डिमांड के कारण चीन में इसका उत्‍पादन घटा है, फिर भी जुलाई के दौरान चीन में 57.1 मिलियन टन स्‍टील का एक्‍सपोर्ट हुआ है. साल 2023 के डाटा के मुताबिक, चीन में स्टील का उत्‍पादन 1.9 अरब टन से भी ज्‍यादा रहा, जबकि 2022 में 1.01 अरब टन था.

दूसरे नंबर पर भारत 
स्‍टील के उत्‍पादन में दूसरे नंबर पर भारत है, जो 118 मीट्र‍िक टन उत्‍पादन करता है. वहीं जापान इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर है, जो 96 मीट्रिक टन का उत्‍पादन करता है. वहीं इसके बाद अमेरिका, रूस, साउथ कोरिया, तुर्की, जर्मनी, ब्राजील और ईरान जैसे देश हैं.  

भारत में स्‍टील का प्रोडक्‍शन बढ़ा 
टॉप 5 देशों में भारत इकलौता स्‍टील उत्‍पादन देश है, जिसका उत्‍पादन लगातार बढ़ा है. वहीं बाकी देशों में स्‍टील की मांग कम होने के कारण उत्‍पादन में 7 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है. चीन ने जनवरी से अप्रैल के दौरान 343.7 मीट्रिक टन का उत्‍पादन किया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement