Advertisement

अभी तो आपने अयोध्‍या एयपोर्ट देखा है... अगले 10 साल में इतनी बदल जाएगी शहर की सूरत

अयोध्‍या के पुनर्विकास (Ayodhya Redevelopment) के लिए 10 सालों का मास्‍टर प्‍लान तैयार है, जिसे 85000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा के निवेश के साथ पूरा किया जाएगा. इस डेवलपमेंट के बाद रामनगरी की तस्‍वीर पूरी तरह बदल जाएगी.

अयोध्‍या राम मंदिर अयोध्‍या राम मंदिर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 30 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

राम की नगरी अयोध्‍या (Ayodhya) के लिए आज का दिन बेहद खास है. देश के प्रधानमंत्री आज अयोध्‍या शहर को पुनर्विकसित रेलवे स्‍टेशन (Ayodhya Railway Station) और नए एयरपोर्ट (New Airport of Ayodhya) का तोहफा देंगे. रामनगरी अयोध्‍या नए एयरपोर्ट और रेलवे स्‍टेशन समेत 15,700 करोड़ रुपये के कई विकास परियोजनाओं से पूरी तरह बदल जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 22 जनवरी को राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह से कुछ हफ्ते पहले शहर के दौरे पर हैं. 

Advertisement

15,700 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं से रामनगरी अयोध्‍या को बदलने का अभी तो आगाज हुआ है. आने वाले अगले 10 साल में अयोध्‍या की सूरत बदलने का पूरा प्‍लान तैयार हो चुका है. शहर से बेहतर कनेक्टिविटी, भव्‍य स्‍मार्ट सिटी, ग्रीन टाउनशिप, सरयू का कायाकल्‍प और पर्यटन स्‍थल जैसे कई बदलाव होंगे. 

पूरी बदल जाएगी अयोध्‍या की सूरत 
अयोध्‍या के पुनर्विकास (Ayodhya Redevelopment) के लिए 10 सालों का मास्‍टर प्‍लान तैयार है, जिसे 85000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा के निवेश के साथ पूरा किया जाएगा. इस योजना में 1200 एकड़ में फैली एक नई टाउनशिप (Ayodhya Township Development) शामिल है, जिसे अगले पांच साल में 2,200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ पूरा किया जाएगा. अयोध्या विकास अथॉरिटी (Ayodhya Development Authority) के 875 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर और पर्यटन विकास का लक्ष्य है. इसमें 133 वर्ग किलोमीटर के शहरी क्षेत्र और 31.5 वर्ग किलोमीटर का कोर सिटी है. डेवलपमेंट विजन में अयोध्‍या को एक विश्‍वस्‍तरी प्‍लान के तौर पर डिजाइन किया जाएगा. 

Advertisement

3 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्‍मीद 
अयोध्‍या का डेवलपमेंट इस तरह किया जा रहा है कि 22 जनवरी को भव्‍य प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद हर रोज आने वाले करीब 3 लाख  श्रद्धालुओं के अनुमानित संख्‍या को मैंनेज किया जा सके. मास्‍टर प्‍लान 2031 के अनुसार अयोध्या शहर को एक वैश्विक पर्यटन स्थल बनाने का प्‍लान है. अयोध्या शहर के लिए आर्किटेक्ट सी पी कुकरेजा ने मास्टर प्लान और विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है. उम्‍मीद है कि इस डेवलपमेंट से शहर में हॉस्पीटिलिटी और उससे जुड़ी इंडस्ट्री तेजी से बढ़ेगी. वहीं यूपी के लिए यह शहर मेगा सेंटर बनेगा. 

पर्यटकों के लिए क्‍या होगा खास 
पर्यटकों के लिए सबसे खास 108 एकड़ के श्रीराम मंदिर क्षेत्र (Ayodhya Ram Mandir Area) होगा, जिसपर खासतौर पर ध्‍यान दिया जाएगा. वहीं कोर सिटी एरिया और मंदिर के आसपास के एरिया को धरोहर के तोर पर डिजाइन किया जाएगा. सरयू नदी पर कई सुंदर घाट, वाटर स्‍पोर्ट्स, 5 14 और 84 कोसी परिक्रमा के लिए सुविधाएं होंगी. वहीं आसपास के शहरों को भी अयोध्‍या की भव्‍यता के हिसाब से विकस‍ित किया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement