Advertisement

इस राज्य में छुट्टियों की बहार, लगातार 11 दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर

11 Day's Holiday In Bengal: पश्चिम बंगाल में 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक राज्य में सभी बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. इसके साथ ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने 8 अक्टूबर को कोलकाता में दुर्गा पूजा कार्निवल मनाने का ऐलान किया है. दरअसल पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा को धूमधाम से मनाने की परंपरा रही है.

बंगाल में 11 दिन सरकारी छुट्टी बंगाल में 11 दिन सरकारी छुट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

देश में त्योहारी सीजन (Festive Season) चल रहा है और बैंक से लेकर सरकारी दफ्तरों तक में छुट्टियों की बहार देखने को मिल रही है. जहां अगस्त में रक्षा बंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और मुहर्रम के चलते लंबा हॉलिडे रहा, वहीं अगले महीने सितंबर में भी छुट्टियों की लिस्ट लंबी है. इस बीच पश्चिम बंगाल में तो लगातार 11 दिन का Government Holiday घोषित कर दिया गया है. 

Advertisement

सीएम ममता बनर्जी ने किया ऐलान
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में दुर्गा पूजा (Durga Pooja) का विशेष महत्व है और इस पर्व को पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाया जाता है. इसके मद्देनजर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने अधिकारियों के साथ बैठक की और 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक राज्य में सरकारी छुट्टी (Govt Holidays) का ऐलान कर दिया. इन दिनों में पश्चिम बंगाल के सभी बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे.  

आयोजन समितियों का ज्यादा अनुदान
सरकारी छुट्टियों का ऐलान करने के साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की कि उनकी सरकार राज्य में दुर्गा पूजा आयोजन समितियों को अनुदान बढ़ाकर 60,000 रुपये करेगी. गौरतलब है कि इससे पहले यह राशि 50,000 रुपये थी. उन्होंने कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में दुर्गा पूजा आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक के दौरान यह फैसला किया.

Advertisement

बिजली दरों में 60% छूट मिलेगा
बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 8 अक्टूबर को कोलकाता में दुर्गा पूजा कार्निवल मनाने का ऐलान भी किया. देश में कोविड -19 महामारी (Covid-19) के प्रकोप के कारण बीते दो साल से इसका आयोजन नहीं किया गया था. इस बीच दुर्गा पूजा आयोजकों को बड़ी राहत देते हुए ममता बनर्जी ने बिजली दरों में 60 फीसदी की छूट की भी घोषणा की है. 

1 सितंबर को रैली का आयोजन
कोलकाता में हर वर्ष नवरात्रि के अवसर पर होने वाली दुर्गा पूजा को यूनेस्को ने मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में दर्ज किया है. इसके चलते बंगाल के मुख्यमंत्री ने कहा कि यूनेस्को को धन्यवाद देने के लिए 1 सितंबर को कोलकाता में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा. यह रैली दोपहर 2 बजे जोरासांको ठाकुरबाड़ी से शुरू होकर रानी रासमोनी एवेन्यू पर समाप्त होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement