Advertisement

CNG के दाम फिर बढ़े, दिल्ली में लगभग एक रुपये हुई महंगी

दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. राष्ट्रीय राजधानी में दो महीने बाद फिर सीएनजी के रेट बढ़ा दिए गए हैं. इस बार 95 पैसे बढ़ाए गए हैं. दिल्ली में सीएनजी की कीमत 95 पैसे बढ़कर 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएगी. प्राकृतिक गैस (Natural Gas) की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:26 AM IST

दिल्ली में एक बार फिर सीएनजी के रेट बढ़ा दिए गए हैं. इस बार 95 पैसे बढ़ाए गए हैं. ये रेट 17 दिसंबर की सुबह 6 बजे से लागू हो गए हैं. दिल्ली में सीएनजी की कीमत 95 पैसे बढ़कर 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

प्राकृतिक गैस (Natural Gas) की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है. इससे पहले दिवाली से पहले आम आदमी को बड़ा झटका लगा था. IGL द्वारा सीएनजी के दाम 3 रुपये प्रति किलो बढ़ा दिए गए थे. PNG के दाम में भी 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. राजधानी दिल्ली में सीएनजी दाम 75.61 रुपये से बढ़ाकर 78.61 रुपये कर दिए गए थे. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम 78.17 रुपये से बढ़ाकर 81.17 रुपये कर दिए गए थे.

Advertisement

अब फिर सीएनजी के दाम के बढ़ते ही इसका असर आम लोगों की जेब पर तुरंत पड़ सकता है. ओला-उबर जैसी सर्विस भी ज्यादा चार्ज कर सकती हैं. वहीं जो लोग रोज ऑटो से सफर करते हैं, उन्हें भी अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है. क्योंकि ट्रांसपोर्ट का कॉस्ट बढ़ेगा, ऐसे में फल-सब्जी के दाम में भी उछाल देखने को मिलेगा. यानी कि महंगाई हर तरफ से बढ़ सकती है.

इससे पहले अप्रैल में दिल्ली में पिछले 12 घंटे में दो बार CNG महंगी हुई थी. 4 अप्रैल की सुबह सीएनजी के दामों में 2.5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज हुई. इससे पहले 3 अप्रैल की देर रात CNG के दाम 80 पैसे बढ़े थे. दिल्ली में CNG के रेट बढ़े तो हैं, लेकिन अभी रेट नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम यानी NCR के मुकाबले कम हैं. वहीं मेरठ, रेवाड़ी, कानपुर आदि में भी CNG के रेट दिल्ली से ज्यादा हैं.

Advertisement

फ्यूल के दाम स्थिर चल रहे हैं

दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी लोगों को परेशान कर रही हैं. हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट जारी है. शुक्रवार को भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जो रेट जारी किए, उसके अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल के रेट 96.76 रुपए और डीजल के दाम 89.66 रुपए रहे. काफी दिन में देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement