Advertisement

Cochin Shipyard: इस सरकारी कंपनी से निवेशकों को बंपर कमाई, 90 दिन में ही पैसा हुआ डबल

Multibagger stock: सरकारी कंपनी कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड के शेयरों ने शॉर्ट टर्म के निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 78 फीसदी से अधिक चढ़े हैं. हालांकि, सितंबर की तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में गिरावट आई है.

इस सरकारी कंपनी ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न. इस सरकारी कंपनी ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST

सरकारी कंपनी कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard Ltd) के शेयर ने शॉर्ट टर्म में निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा कमाकर दिया है. कोचिन शिपयार्ड के शेयर की कीमत सिर्फ तीन महीने में डबल हो गई है और ये इनवेस्टर्स के लिए मल्टीबैगर (Multibagger stock) साबित हुआ है. कंपनी ने अब अपने शेयरधारकों के लिए के डिविडेंड (Dividend)  का ऐलान किया है. निवेशकों को प्रति शेयर सात रुपये का डिविडेंड मिलेगा. कोचिन शिपयार्ड एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने डिविडेंट का ऐलान किया है.

Advertisement

कंपनी के शेयर की चाल

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए 70 फीसदी यानी 7 रुपये के अंतरिम डिविडेंट की घोषणा की है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 22 नवंबर है. कोचिन शिपयार्ड मिड साइज कंपनी है और इसकी मार्केट वैल्यूएशन लगभग 8,800 रुपये हैं. गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 0.50 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. गुरुवार को कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के शेयर 669.50 पर बंद हुए. पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 78.06 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, छह महीने में ये स्टॉक बीएसई पर 110 फीसदी से अधिक चढ़ा है.

 मल्टीबैगर रिटर्न

कंपनी ने पिछले तीन महीने में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. कोचिन शिपयार्ड के शेयर 16 अगस्त 335 रुपये के स्तर पर था. वहीं, 17 नवंबर को इसका शेयर 669 रुपये स्तर पर क्लोज हुआ था. बीते एक साल में शेयर ने करीब 80 फीसदी, छह महीने में 110 फीसदी से अधिक और एक महीने में 25 फीसदी से अधिक रिटर्न दे चुका है.

Advertisement

विदेशों से मिलते हैं ऑर्डर

शिपब्लिडिंग कारोबार की रफ्तार धीमी होने की वजह से कंपनी के रेवेन्यू में सितंबर की तिमाही में सालाना आधार पर 1.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी का रेवेन्यू 683 करोड़ रुपये रहा है.

कोचिन शिपयार्ड सरकारी कंपनी (Government Company) है और इसे भारतीय नेवी के साथ-साथ यूरोप और मिडिल ईस्ट की दिग्गज कंपनियों से जहाज बनाने के ऑर्डर मिलते हैं. कंपनी के यार्ड में सालाना 1.1 लाख टन तक के वेसेल्स बनाने और 1.25 लाख टन वेसेल्स के रिपेयरिंग की सुविधा उपलब्ध है. (नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement