Advertisement

LPG गैस पर फिर पड़ी महंगाई की मार, 19 KG वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 250 रुपये बढ़े

नया महीना चालू होने के साथ ही देश में एलपीजी के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं. ईंधन कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 250 रुपये की बढ़ोत्तरी की है.

कमर्शियल सिलेंंडर हुआ महंगा (File Photo : PTI) कमर्शियल सिलेंंडर हुआ महंगा (File Photo : PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST
  • चेन्नई में 2400 से ज्यादा सिलेंडर का दाम
  • 10 दिन पहले ही बिगड़ा था लोगों घर का बजट
  • बिगड़ेगा रेस्टारेंट और हलवाइयों का भी बजट

नया महीना शुरू होने के साथ ही आम लोगों की जेब पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस के दाम में 250 रुपये की बढ़ोत्तरी (LPG Price Hike) की है. हालांकि ये दाम 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder Price Hike) पर बढ़ाए गए हैं. दाम में बढ़ोत्तरी के बाद नीले रंग के इस सिलेंडर की नई कीमत दिल्ली (Blue Colour Commercial LPG Cylinder Price In Delhi) में अब 2,253 रुपये का हो गई है.

Advertisement

चेन्नई में 2400 से ज्यादा दाम
कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 250 रुपये की बढ़ोत्तरी के बाद कोलकाता में यही सिलेंडर अब 2,351 रुपये का, मुंबई में 2,205 रुपये का और चेन्नई में 2,406 रुपये का हो गया है. इससे पहले सरकार ने 1 मार्च 2022 को भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 105 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी. जबकि 22 मार्च को जब सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर (Cooking Gas Price) के दाम बढ़ाए थे, तब इसे 9 रुपये सस्ता किया गया था.

10 पहले बिगड़ा घर का बजट
ईंधन कंपनियों ने 1 अप्रैल से भले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया हो, लेकिन महज 10 दिन पहले यानी 22 मार्च को ही लोगों के घर का बजट बिगड़ चुका है. तब ईंधन कंपनियों ने घरों में इस्तेमाल होने वाली रसोई गैस यानी 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम (Domestic LPG Cylinder Price) एक ही बार में 50 रुपये बढ़ा दिए थे. इसके बाद लाल रंग वाले इन सिलेंडर की दिल्ली में कीमत 949.50 हो गई थी. जबकि इससे पहले इनके दामों में 6 अक्टूबर 2021 को बदलाव किया गया था और गैस सिलेंडर 899.50 रुपये का हो गया था.

Advertisement

इसके बाद घरेलू रसोई गैस (Domestic LPG Gas Cylinder Price Hike) सिलेंडर के दाम कोलकाता में 976 रुपये, मुंबई में 949.50 रुपये और चेन्नई में 965.50 रुपये हो गए थे. देश में रसोई गैस के दामों की समीक्षा हर महीने की पहली तारीख को होती है. अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इनके दाम अलग-अलग होते हैं. 

बिगड़ेगा रेस्टारेंट, हलवाइयों का भी बजट
कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल हलवाई और रेस्टारेंट इत्यादि ज्यादा करते हैं. ऐसे में 250 रुपये की इस बढ़ोत्तरी से उनका मासिक बजट बिगड़ने वाला है. वहीं आगामी महीनों में शादियों के दौरान भी इनका बहुत इस्तेमाल होता है, तो कैटरिंग सर्विस वाले भी अपने दामों में इसकी वजह से बढ़ोत्तरी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement