Advertisement

कोरोना  RT-PCR टेस्ट का तत्काल मिलेगा रिजल्ट! अगले हफ्ते सिप्ला ला रही है 'ViraGen' किट 

कंपनी ने  Ubio टेक्नोलॉजीज बायोटेक्नोलॉजी सिस्टम्स के साथ मिलकर यह किट तैयार किया है. यह RT-PCR आधारित जांच किट है. यह सिप्ला द्वारा कोविड की जांच के लिए लाई जाने वाली तीसरी किट है.

कोविड टेस्ट के लिए आएगी नई किट (फाइल फोटो: PTI) कोविड टेस्ट के लिए आएगी नई किट (फाइल फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • कोविड की जांच के लिए नई किट
  • अगले हफ्ते बाजार में किट उतारेगी सिप्ला

दिग्गज दवा कंपनी सिप्ला (Cipla) अब कोविड-19 की जांच के लिए एक नई RT-PCR किट 'ViraGen' ला रही है. कंपनी का कहना है कि इससे कोरोना का तत्काल नतीजा पता चल सकेगा. इसे 25 मई से बाजार में उपलब्ध कर दिया जाएगा. 

कंपनी ने Ubio टेक्नोलॉजीज बायोटेक्नोलॉजी सिस्टम्स के साथ मिलकर यह किट तैयार की है. यह रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमेराज चेन रिएक्शन (RT-PCR) आधारित जांच किट है. यह सिप्ला द्वारा कोविड की जांच के लिए लाई जाने वाली तीसरी किट है. कंपनी इसके पहले एंटीबॉडी डिटेक्शन किट और एंटीजेन टेस्ट किट को बाजार में उतार चुकी है. 

Advertisement

गौरतलब है कि अभी देश में कोविड टेस्ट को लेकर कई समस्याएं हैं. रिजल्ट आने में कई दिन लग जाते है जिससे मरीजों को काफी परेशानी होती है. ऐसे में कोविड की यह टेस्ट किट काफी राहत दे सकती है. 

ICMR से मंजूरी

कंपनी का कहना है कि इस टेस्ट किट को इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) से मंजूरी मिल चुकी है. सिप्ला जो नई किट बाजार में उतारने जा रही है, वह मल्टीप्लेक्स पीसीआर टेक्नोलॉजी पर आधारित संक्रमण का तत्काल पता लगाने वाली किट होगी. 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को कंपनी ने यह जानकारी दी है. कंपनी ने कहा ​है कि इस किट के द्वारा संदिग्ध मरीजों में ऊपरी और निचले रेस्पिरेटरी स्पेसमेन्स से मिले SARS-CoV-2 के न्यूक्लिक एसिड का गुणात्मक परीक्षण किया जाएगा. 

क्या कहा कंपनी ने 

कंपनी का कहना है कि 'ViraGen' की मदद से SARS CoV-2 N  जीन और ORF Lab जीन की पहचान करने में 98.6 फीसदी संवेदनशीलता और 98.8 फीसदी पुख्ता रूप से मदद मिलती है. 

Advertisement

सिप्ला के मैनेजिंग डायरेटर और ग्लोबल सीईओ उमंंग वोहरा ने कहा, 'सिप्ला इस बात के लिए लगातार प्रयास कर रही है कोविड 19 से लड़ाई में उपचार तक लोगों की पहुंच सुनिश्चित हो. इस साझेदारी से हम ऐसे महत्वपूर्ण समय में पूरे देश के ज्यादा लोगों तक पहुंच बना सकेंगे.'

Oxygen

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement