Advertisement

बैंकिंग में फिलहाल नहीं हो पाएगी टाटा-बिड़ला की एंट्री, आरबीआई ने सुझाव को नहीं दी मंजूरी

Corporate Entry In Banking: रिजर्व बैंक ने बैंकिंग सेक्टर में कॉरपोरेट घरानों को उतरने से संबंधित प्रस्ताव को अभी मंजूरी नहीं दी है. केंद्रीय बैंक ने इंटरनल वर्किंग ग्रुप के 21 सुझावों को मंजूरी दी है.

अभी कॉरपोरेट एंट्री को मंजूरी नहीं (File Photo) अभी कॉरपोरेट एंट्री को मंजूरी नहीं (File Photo)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 26 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST
  • IWG के 21 सुझाव मंजूर
  • बैंकिंग में अभी कॉरपोरेट की एंट्री नहीं
  • प्रमोटर्स बढ़ा सकेंगे हिस्सेदारी

Corporate Entry In Banking: टाटा और बिड़ला (Tata&Birla) जैसे बड़े कॉरपोरेट घराने फिलहाल बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) में नहीं उतर पाएंगे. इससे संबंधित सुझाव को रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने अभी मंजूरी नहीं दी है. हालांकि अभी इस सुझाव को केंद्रीय बैंक ने खारिज भी नहीं किया है.

IWG के 33 में से 21 सुझाव मंजूर

रिजर्व बैंक के एक इंटरनल वर्किंग ग्रुप (IWG) ने 33 सुझाव दिए थे, जिनमें कमर्शियल बैंकिंग (Commercial Banking) में कॉरपोरेट घरानों की एंट्री का सुझाव भी था. इस सुझाव के सामने आने के बाद कई नेताओं और पूर्व सेंट्रल बैंकर्स (Former Central Bankers) ने इसकी आलोचना की थी. रिजर्व बैंक ने एक बयान में शुक्रवार को बताया कि उसने IWG के 33 में से 21 सुझावों को स्वीकार किया है. इनमें से कुछ सुझावों को बदलाव के साथ स्वीकार किया गया है. शेष 12 सुझावों पर अभी केंद्रीय बैंक और विचार करने वाला है.

Advertisement

बड़े एनबीएफसी के लिए कड़े होंगे नियम

टाटा और बिड़ला जैसे बड़े कॉरपोरेट घराने पहले से ही नॉन-बैंकिंग फाइनेंस सेक्टर (NBFC) में मौजूद हैं. दोनों समूहों के पास एनबीएफसी सेक्टर में अहम हिस्सेदारियां हैं. ऐसा माना जा रहा था कि कमर्शियल बैंकिंग में कॉरपोरेट की एंट्री को मंजूरी मिलने से इन दोनों समूहों को लाभ होगा. हालांकि रिजर्व बैंक ने बड़े एनबीएफसी के लिए बैंकों की तरह कड़े नियम लाने की बात कह इन कॉरपोरेट घरानों को अच्छी खबर के बजाय झटका दे दिया है.

प्रमोटर्स को हिस्सेदारी बढ़ाने की मिली मंजूरी

रिजर्व बैंक ने पेमेंट बैंक (Payment Bank) को तीन साल में स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) में बदलने की सुविधा देने वाले सुझाव को भी मंजूरी नहीं दी है. इस निर्णय का प्रभाव पेटीएम (Paytm) के ऊपर पड़ सकता है. पेटीएम अभी पेमेंट बैंक सेक्टर में मौजूद है. केंद्रीय बैंक ने कमर्शियल बैंकों में प्रमोटर्स (Promoters) की हिस्सेदारी अभी की 15 फीसदी से बढ़ाकर 26 फीसदी किए जाने के सुझाव को मंजूर कर दिया है. प्रमोटर्स 15 साल की लंबी अवधि में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सकेंगे.

Advertisement

नॉन-प्रमोटर शेयरहोल्डिंग के लिमिट में बदलाव

शुरूआती पांच साल के दौरान प्रमोटर्स की हिस्सेदारी पर कोई लिमिट नहीं लगाने के सुझाव को भी मंजूर कर लिया गया है. नॉन-प्रमोटर शेयरहोल्डिंग (Non-Promoter Shareholding) के लिए लिमिट में बदलाव के सुझाव को भी स्वीकार किया गया है. अब यह लिमिट नॉन-फाइनेंशियल इंस्टीटूशन्स (Non-Financial Institutions) के लिए 10 फीसदी और फाइनेंशियल इंस्टीटूशन्स (Financial Institutions) तथा गवर्नमेंट इंटिटीज (Govt Entities) के लिए 15 फीसदी करने का सुझाव था. अभी तक सभी संस्थानों के लिए 10 फीसदी का एक समान कैप था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement