Advertisement

किस देश में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, टॉप-3 में अमेरिका नहीं... जानिए भारत कहां?

सैलरी देने वाले टॉप-10 देशों में चौथे नंबर पर अमेरिका है, जहां औसत मासिक वेतन 4 हजार 664 डॉलर यानी 3 लाख 86 हजार 497 रुपये है. इसके बाद टॉप 10 में पांचवे नंबर पर आइसलैंड है, जहां एवरेज मंथली सैलरी 4 हजार 383 डॉलर है.

जानिए दुनिया में कहां मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी जानिए दुनिया में कहां मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी
आदित्य के. राणा
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST

दुनियाभर के देशों में लोगों को सबसे ज्यादा सैलरी (Salary) देने के मामले में अमेरिका (America) और यूरोप के बड़े विकसित देशों के मुकाबले छोटे देशों ने बाजी मार ली है. दुनिया की आर्थिक महाशक्ति कहे जाने वाला और सबसे बड़ी इकोनॉमी का टैग लेकर घूम रहा अमेरिका तो टॉप सैलरी वाले देशों की लिस्ट में टॉप-3 पर भी आने से चूक गया है. 

Advertisement

World of Statistics के मुताबिक सबसे ज्यादा मंथली एवरेज सैलरी के मामले में पहले नंबर पर यूरोप का प्लेग्राउंड कहे जाने वाला देश स्विट्जरलैंड है, जहां लोगों की औसत मासिक सैलरी 6 हजार 298 डॉलर यानी करीब 5 लाख 21 हजार 894 रुपये है. इसके बाद दूसरे नंबर पर लक्जमबर्ग है जहां लोगों की एवरेज मंथली सैलरी 5 हजार 122 डॉलर है और तीसरे नंबर पर एशियाई देश सिंगापुर है जहां टैक्स के बाद लोगों की एवरेज मंथली सैलरी 4 हजार 990 डॉलर है. 

सैलरी में चौथे नंबर पर है अमेरिका
सबसे ज्यादा सैलरी देने के मामले में कोई भी बड़ी विकसित अर्थव्यवस्था टॉप-3 में शामिल होने में नाकाम रही है. अगर बात करें सैलरी देने वाले टॉप-10 देशों की तो इसमें चौथे नंबर पर अमेरिका है, जहां औसत मासिक वेतन 4 हजार 664 डॉलर यानी 3 लाख 86 हजार 497 रुपये है. इसके बाद टॉप 10 में पांचवे नंबर पर आइसलैंड है, जहां एवरेज मंथली सैलरी 4 हजार 383 डॉलर है.

Advertisement

खाड़ी देश कतर लिस्ट में छठे नंबर पर है और यहां पर औसत मासिक वेतन 4 हजार 147 डॉलर है. इसके बाद 3 हजार 570 डॉलर की एवरेज मंथली सैलरी के साथ डेनमार्क सातवें नंबर पर है. वहीं नीदरलैंड्स 3 हजार 550 डॉलर के औसत मासिक वेतन के साथ आठवें, यूएई 3 हजार 511 डॉलर की एवरेज मंथली सैलरी के साथ नौवें और नॉर्वे 3 हजार 510 डॉलर के औसत मासिक वेतन के साथ दसवें नंबर पर है. 

टॉप-20 में लुढ़के कई विकसित देश
वहीं दुनिया की टॉप-10 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल ऑस्ट्रेलिया के लोगों की एवरेज मंथली सैलरी 3 हजार 263 डॉलर, जर्मनी में औसत मासिक वेतन 3 हजार 51 डॉलर, कनाडा में एवरेज मंथली सैलरी 2 हजार 988 डॉलर और यूके में लोगों का औसत मासिक वेतन 2 हजार 958 डॉलर है. 

सैलरी देने में किस पोजीशन पर है भारत? 
दुनिया के इन टॉप सैलरी वाले देशों की लिस्ट में ये जानना दिलचस्प है कि भारतीय उपहमाद्वीप की क्या स्थिति है. World of Statistics के मुताबिक इस लिस्ट में भारत 64वें नंबर पर है और यहां पर एवरेज मंथली सैलरी 594 डॉलर यानी 49  हजार 227 रुपये है. जबकि बांग्लादेश के लोगों की एवरेज मंथली सैलरी 251 डॉलर और पाकिस्तान में ये 159 डॉलर यानी करीब 13,175 रुपये है.

Advertisement

सैलरी के मामले में चीन और दक्षिण अफ्रीका भारत से तकरीबन दोगुनी है. चीन में एवरेज मंथली सैलरी 1,002 डॉलर और दक्षिण अफ्रीका में 1,213 डॉलर है. वहीं BRICS देशो में रूस में ये 507 डॉलर और ब्राजील में 421 डॉलर है. यानी भारत को अपनी आर्थिक ताकत को बढ़ाने के साथ-साथ लोगों की सैलरी को भी उसी पेस पर बढ़ाने के फोकस करने की बेहद जरुरत है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement